Allu Arjun Arrested: एक रात जेल की हवा खाने के बाद रिहा हुए पुष्पा राज, दिखा झुकेगा नहीं वाला स्टाइल

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक रात जेल में गुजारनी पड़ी अब वो रिहा हो चुके हैं. मालूम हो हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को पुष्पा 2-द रूप के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में महिला की हुई मौत की वजह से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 14 दिन न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई गई थी. हालांकि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)को बाद में तेलंगाना कोर्ट की तरह से जमानत मिल गई थी.

इन सबके बाद भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक रात जेल की हवा खानी पड़ी. बता दें अल्लू (Allu Arjun) जेल की पिछले गेट से बाहर निकले. अल्लू के जेल से निकलने के बाद का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.बता दें गिरफ्तारी के बाद एक्टर को चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल लेकर जाया गया था. एक्टर के गिरफ्तारी के चंद घंटों बाद ही खबर आई कि उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

प्राइवेट बॉन्ड पर मिली जमानत

हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 50,000 रुपय के प्राइवेट बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दे दी थी. फिर भी एक्टर ने अपनी एक रात जेल में बिताई. अब जेल से बाहर आने के बाद पुष्पा राज का वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है.आपको बता दें अल्लू अर्जुन को ये बेल चार हफ्ते के लिए मिली है. जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हाथ जोड़कर अपने फैंस और मीडिया का अभिवादन किया.

फैंस ने की हूटिंग

अल्लू अर्जुन की रिहाई से उनके फैंस काफी खुश हैं, एक्टर के फैंस को हूटिंग करते हुए और उनके नाम के नारे लगाते हुए भी देखा गया. अल्लू अर्जुन जब जेल से बाहर निकले तो उनके संग उनके पिता अल्लू अरविंद भी थें. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) सबसे पहले गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे, यहां से एक्टर अपने घर जाएंगे.

जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का जो पहला वीडियो वायरल हुआ उसमें एक्टर अपनी बीएमडब्लू कार में बैठते दिखे. कार की फ्रंट सीट पर भी अल्लू अपने पुष्पा झुकेगा नहीं वाले अंदाज में बैठते हुए दिखाई दिए.

 

वकील का स्टेटमेंट आया सामने

अल्लू अर्जुन के रिहा होने के बाद उनके वकील अशोक रेड्डी का स्टेटमेंट सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार एक्टर को कल (13 दिसंबर) को ही छोड़ देना चाहिए था.जो हो नहीं पाया. क्योंकि कथित तौर पर ऐसा कहा गया कि ऑनलाइन जमानत के आदेश की प्रतियाम अपलोड नहीं हो पाईं, इसी वजह से एक्टर को रिहाई नहीं मिल पाई. एक्टर के रहने के लिए अधिकारियों ने क्लास-1 बैरक तैयार किया था.

गिरफ्तारी से खुश नहीं थे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

अल्लू अर्जुन को जब गिरफ्तार किया गया था तो ऐसी खबरें आई थी कि पुलिस ने उन्हें ब्रेकफास्ट भी खत्म नहीं करने दिया था और बेडरूम से ही उठा लिया था. साथ ही ये भी कहा गया था कि एक्टर को पुलिस ने कपड़े चेंज करने का मौका भी नहीं दिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुई तो उसमें देखा गया कि अल्लू अर्जुन ने चाय की कप हाथ में ले रखी है और चाय पी रहे हैं.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का दिखा स्वैग

इतना ही नहीं बल्कि अल्लू ने पहने टीशर्ट पहन रखी थी और बाद में वो हुडी पहने नजर आए जिस पर लिखा था फ्लॉवर नहीं फायर हूं मैं. वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन की पत्नी को इमोशनल होते हुए भी देखा गया, वहीं पुष्पा राज ने जिस अंदाज में अपनी वाइफ को समझाया वो काबिल-ए-तारीफ था. उसके बाद अल्लू पुलिस की गाड़ी में बैठ जेल के लिए रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ें:- Keerthy Suresh Wedding Photos: ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस बनी दुल्हन, बॉयफ्रेंस संग की साउथ स्टाइल में शादी, देखें तस्वीरें

Leave a Comment