Raj Kapoor: ‘मैं अपनी मां को नहाते हुए देखता था’ न्यूडिटी का हूं पुजारी, कपूर खानदान के इस एक्टर ने किया था खुलासा

Raj Kapoor

Raj Kapoor: राज कपूर (Raj Kapoor) को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो नग्नता के पुजारी थे. उनकी फिल्मों में उस दौर में भी भर-भरकर न्यूडिटी परोसी जाती थी. उनकी फिल्मों में कई हसीनाओं ने खूब बोल्ड सीन दिए थे. फिर चाहे वो मेरा नाम जोकर में सिमी ग्रेवाल की बात हो या फिर सत्यम शिवम सुंदर में जीनत अमान और राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की बात हो.

इन हसीनाओं ने पहली बार राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्मों में बेहद ही बोल्ड सीन देकर हंगामा मचा दिया था. इसकी वजह से कहीं न कहीं उनकी छवि पर भी काभी असर पड़ा था.आखिर उनकी फिल्मों में ऐसे एरोटिक सीन क्यों दिखाए जाते थे और इसका विचार उन्हें कैसे आया करता था. इस बारे में उनकी ऑटोबायोग्राफी में जिक्र किया गया था.

मां को देखता था नहाते

एक्टर के अनुसार वो अपनी मां को नहाते हुए देखा करते थे, उनके मन पर उन पलों गहरी छाप छोड़ी थी.उन्होंने इसके बारे में और ज्यादा बात करते हुए लिखा था- मैं तो बहुत ही जल्द बड़ा हो गया था और न्यूडिटी का पुजारी था. उन्होंने कहा कि ऐसा शायद इसलिए था क्योंकि मैं अपनी मां के बेहद करीब था.

मन पर छोड़ा कामुख छाप

वो जवान थी और सुंदर पठान महिला थी. उनके नैन-नक्श काफी तीखे थे. बायोग्राफी में उन्होंने आगे लिखा था- ज्यादातर हम लोग साथ में नहाया करते थे, मैं उन्हें उस अवस्था में देखा करता था, जिसने मेरे मन पर एक कामुख छाप छोड़ दी थी. मालूम हो राज कपूर (Raj Kapoor) की ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस को नहाते हुए दिखाया जाता था या फिर कपड़े बदलते हुए दिखाया जाता था.

मंदाकिनी ने दिया बोल्ड सीन

राज कपूर (Raj Kapoor) ने इस बारे में कहा था कि बचपन की वो यादें उनके मन में बस चुकी हैं, जहां अपनी मां को वो नहाते हुए देखा करते थे. राम तेरी गंगा मैली फिल्म में मंदाकिनी ने नहाते हुए सीन दिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. एक्ट्रेस की ये डेब्यू फिल्म थी. राजकपूर ने पहली ही फिल्म में मंदाकिनी के सामने काफी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी.

फिल्म में मंदाकिनी को सफेद साड़ी पहनकर झरने के नीचे नहाते हुए देखा गया था,फिल्म का ये सीन उस दौरान काफी विवादों में रहा था. वहीं, जीनत अमान को सत्यम शिवम सुंदर में भीगी हुई साड़ी में दिखाया गया था. इस फिल्म के लिए जीनत को काफी ट्रोल किया गया था. फिल्म में जीनत ने शशि कपूर संग भर-भरके इंटीमेट सीन्स दिए थे.

वैजयंती माला ने पहनी बिकिनी

संगम फिल्म में राज कपूर ने वैजयंती माला को लिया था, इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी थी. फिल्म में पानी के अंदर वाला सीन उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था और ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

सिमी ग्रेवाल बनी थीं टीचर

सिमी ग्रेवाल को राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर की टीचर की भूमिका में देखा गया था. एक सीन में सिमी कपड़े बदलती नजर आई थीं और उन्हें ऋषि कपूर चुपचाप देखते हुए दिखाई दिए थे. इस सीन पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी.

ये भी पढ़ें:-Bollywood Actress: पैसों के लिए अलग-अलग मर्दों के संग सेक्स किया करती थी ये हसीना, खुद किया खुलासा

Bollywood Actress: पैसों के लिए अलग-अलग मर्दों के संग सेक्स किया करती थी ये हसीना, खुद किया खुलासा

Bollywood Actress

Bollywood Actress: मायानगरी में आए दिन नए लोग आगे हैं, जो एक्टर या एक्ट्रेस बनने का ख्वाब संयोज रखते हैं. लेकिन, कुछ लोग इंडस्ट्री में कामयाब हो पाते हैं, तो वहीं, कुछ लोग स्ट्रगल करते-करते गलत रास्तों की तरफ मुड़ जाते हैं. क्योंकि, मुंबई में आना तो आसान है, लेकिन यहां रहना और जिंदगी जीना काफी मुश्किल होता है.

कई लड़कियां तो ऐसी होती हैं, जो अपने पेरेंट्स से बगावत कर एक्ट्रेस बनने आती हैं, ऐसे में उनके पास रहने और खाने पीने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं. इस मुश्किल की घड़ी में वो सर्वाइव करने के लिए लोगों के संग सोने का रास्ता चुन लेती हैं जिससे वो अपना घर चला सकें.

बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं शर्लिन

एक एक्ट्रेस ने ऐसा ही कुछ खुलासा करके सबको चौंका दिया था.वो हसीना कोई और नहीं बल्कि अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) हैं. एक दौर ऐसा था जब शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अमेरिकी प्लेबॉय मैगजीन पर छपने वाली पहली एक्ट्रेस थीं. उन्हें कामसूत्र 3 डी और माया जैसी फिल्मों में देखा गया.

पैसों के लिए करती थीं सेक्स

शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सालों पहले बताया था कि करियर की शुरुआती दौर में वो पैसों के लिए लोगों के संग संबंध बनाया करती थीं. शर्लिन ने ट्वीट कर लिखा था कि लोग उन्हें कई बार पेड़ सेक्स के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं. मैंने ये सब किया भी है.

 

लोग करते हैं ऐसे मैसेज

मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट इसलिए शेयर नहीं कर रही कि लोग मुझे बेचारी समझे या बुरी और अच्छी लड़की समझे. मेरे पोस्ट शेयर करने के पीछे का अलग मकसद है. मैं बस ये बताना चाहती हूं कि जो लोग मुझे आज मैसेज करते हैं और मेरे साथ संबंध बनाना चाहते हैं वो ये समझ लें कि अब मैं ऐसा नहीं करती हूं.

 

पहले जो संबंध मैंने बनाए वो तो मुझे याद नहीं हैं.शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें मैसेज किया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने पब्लिक में आकर ये सब बयान दिया था.मालूम हो काफी वक्त से शर्लिन किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

ये भी पढ़ें:-Sofia Ansari Video Photo: सोफिया अंसारी ने कपड़े उतार और ब्रालेस हो दिए ऐसे-ऐसे पोज, सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल

Sofia Ansari Video Photo: सोफिया अंसारी ने कपड़े उतार और ब्रालेस हो दिए ऐसे-ऐसे पोज, सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल

Sofia Ansari Video Photo:

Sofia Ansari Video Photo: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) आए दिन अपनी फोटो और वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं. सोफिया सबसे ज्यादा अपने रिवीलिंग लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोफिया के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और सीजलिंग तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिल जाएंगी.

सोफिया (Sofia Ansari) ब्रालेस तस्वीरें और वीडियोज हों या फिर बिना कपड़ों के तस्वीरों और वीडियोज हों शेयर करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकती हैं. यही, कारण है कि लोग उनके दीवाने हुए रहते हैं. आए दिन सोफिया अपने हुस्न के जादू से लोगों को अपना कायल बनाती रहती हैं. सोफिया जो भी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वो सेकेंड में वायरल हो जाती है.

इंटरनेट सेंसेशन हैं सोफिया

इसके पीछे की वजह है उनका सेक्सी अंदाज.अपने ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज की वजह से ही सोफिया बहुत कम वक्त में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. सोफिया (Sofia Ansari) के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो 14.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं, एक्ट्रेस के ये फॉलोवर्स आए दिन बढ़ ही रहे हैं. सोफिया के हर पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसाते हैं.

 

गुजरात की रहने वाली हैं सोफिया

सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) एक मॉडल हैं जो वैसे तो गुजरात में रहती हैं लेकिन काम के सिलसिले में मुंबई आती-जाती रहती हैं.सोफिया की कमसिन अदाओं की झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. सोफिया अपने फैंस को निराश भी नहीं करती हैं, बल्कि आए दिन तस्वीरें और वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस इंटरनेट का पारा बढ़ाती ही रहती हैं.

 

बिकिनी तस्वीरों की है भरमार

हाल ही में सोफिया (Sofia Ansari) ने ब्रालेस होकर वीौडियो शेयर की थी, उनकी इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया था. सोफिया अक्सर बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाकर शेयर करती रहती हैं.सोफिया के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो उनकी एक से बढ़कर एक बिकिनी तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी.

 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं फेल

सोफिया (Sofia Ansari) का परफेक्ट फिगर है, ऐसे में वो कोई भी आउटफिट पहनती हैं तो कहर बरपाती हुई नजर आती हैं. सोफिया की अदाएं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से बिल्कुल भी कम नहीं है. सोफिया अपने बोल्ड अंदाज की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस को फेल करती हुई ही नजर आती हैं.

 

साड़ी में लगती हैं हसीन

सोफिया (Sofia Ansari) कोई भी तस्वीरे या वीडियो शेयर करती हैं तो उनके फैंस उस पर जमकर लाइक्स की भी बरसात करते हुए नजर आते हैं. वैसे, सोफिया के इंस्टाग्राम पर साड़ी में भी उनकी कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगे, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिखाई देती हैं.

 

टिक टॉक से चर्चा में आई थीं

बता दें सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) सबसे पहले टिक टॉक की वजह से चर्चा में आई थीं. टिक टॉक पर इनके रील्स को खूब पसंद किय़ा जाता था. टिक टॉक बैन होने के बाद सोफिया ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते काफी पॉपुलर हो गईं. इंस्टाग्राम के जरिए सोफिया खूब मोटी कमाई करती हैं.

 

सोशल मीडिया से कमाती हैं मोटा पैसा

सोशल मीडिया के जरिए मोटा पैसा कमा सोफिया (Sofia Ansari) बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं, इसका नजारा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं. सोफिया अक्सर वेकेशन मनाती हुई नजर आती हैं.

 

ये भी पढ़ें:- Tharmomether Song : नम्रता मल्ला ने अश्लीलता की सारी हदें की पार,’Thermometer’ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, हेडफोन लगा कर अकेले में देखें ये वीडियो

Tharmomether Song : नम्रता मल्ला ने अश्लीलता की सारी हदें की पार,’Thermometer’ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, हेडफोन लगा कर अकेले में देखें ये वीडियो

Tharmomether Song :

Tharmomether Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का हाल ही में नया सॉन्ग थर्मामीटर (Tharmomether) रिलीज हुआ है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. गाने में नम्रता (Namrata Malla) के सेक्सी मूव्स देखने को मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा ये सॉन्ग अपने अश्लील लिरिक्स को लेकर सुर्खियों में है.नम्रता मल्ला अक्सर ही अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.

बोल्ड अदाओं को देख छूटेंगे पसीने

अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो काफी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलेंगी. इसी बीच अपने नए गाने में नम्रता (Namrata Malla) ने लटको-झटकों से लोगों को दीवाना बना दिया था, इन सबके बावजूद इस गाने (Tharmomether)  का लिरिक्स इतना अश्लील है कि आप इसे हेडफोन लगाकर अकेले में ही सुने तो ज्यादा बेहदतर होगा. नम्रता मल्ला (Namrata Malla) के लेटेस्ट सॉन्ग थर्मामीटर (Tharmomether)  को यूट्यूब पर 15 मई को रिलीज किया गया था.

टीजर शेयर कर दी थी जानकारी

गाने को रिलीज हुए महज 6 दिन हुए हैं और व्यूज 21.6 मिलिनयन है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नम्रता के थर्मामीटर सॉन्ग को दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग की रिलीज से पहले नम्रता (Namrata Malla) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर शेयर कर जानकारी दी थी कि उनका नया गाना थर्मामीटर (Tharmomether)  रिलीज होने वाला है.

बढ़ गया है इंटरनेट का पारा

एक्ट्रेस ने लिखा था ये गाना नहीं तापमान है, थर्मामीटर (Tharmomether) से बढ़ेगा हर दिल का पारा. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि रिलीज के बाद इस गाने इंटरनेट का पारा हर तरह से बढ़ा दिया है. रिलीज होते ही ये गाना खूब वायरल होने लगा है. नम्रता (Namrata Malla) के लेटेस्ट सॉन्ग को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज के जादू से सजाया है.

नम्रता मल्ला है इंटरनेट संसेशन

वहीं इस गाने (Tharmomether)  के बोल लिखे और म्यूजिक को अजय सिंह ने कंपोज किया है. सूरज कोटच ने गाने को डायरेक्ट किया है और पुनीत कपूर ने प्रोड्यूस किया है. नम्रता (Namrata Malla) का ये कोई पहला गाना नहीं है जिसने सोशल मीडिया के तापमान को बढ़ा दिया है, उनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो सोशल मीडिया पर बवाल मच जाता है. वीडियो सॉन्ग के अलावा नम्रता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो भी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं वो पल भर में वायरल हो जाती है.

ये भी पढ़ें:-Youtuber Jyoti Malhotra: कौन है ज्योति मल्होत्रा? जिसने देश से की गद्दारी, पाकिस्तान जाकर किया था ये काम

Youtuber Jyoti Malhotra: कौन है ज्योति मल्होत्रा? जिसने देश से की गद्दारी, पाकिस्तान जाकर किया था ये काम

Youtuber Jyoti Malhotra:

Youtuber Jyoti Malhotra: पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में छा गई हैं. दरअसल, ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. ज्योति का ताल्लुक हरियाणा के हिसार से है. ज्योति एक पॉपुलर ट्रैवल यूट्यूबर हैं,जिनका यूट्यूबर पर ट्रैवल विद जो के नाम से चैनल है. ज्योति (Jyoti Malhotra) के यूट्यूबर पर 377,000 सब्सक्राइबर हैं.जबसे ज्योति का पाकिस्तान से कनेक्शन निकल कर सामने आया है अब वो इंडिया में संचालित होने वाले कथित पाकिस्तान से जुड़े जासूस नेटवर्क की चल रही जांच में अहम मुद्दा बन चुकी हैं.

हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज्योति (Jyoti Malhotra) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत की संवेदनशील जानकारी देती हैं, इसी मामले में उन्हें हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.ज्योति की गरफ्तारी होने और उनके कबूलनामे के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की आगे जांच करेगी.

दानिश से ऐसे किया था कॉन्टैक्ट

2023 में ज्योति (Jyoti Malhotra) नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के कॉन्टैक्ट में आई थीं. इस पूरे मामले में दानिश हैंडलर के रूप में काम करता रहा. दानिश ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया गुर्गों से मिलवाया.साथ ही एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार कॉन्टैक्ट में रहा.ज्योति 2023 में दो बार पाकिस्तान गईं. इस दौरान ज्योति की मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज जैसे लोगों से हुई.

 

एजेंट के संग गई थी बाली

इतना ही नहीं बल्कि ज्योति (Jyoti Malhotra) इंडोनेशिया के बाली शहर में खुफिया एजेंट के संग यात्रा पर भी गई थीं.अधिकारियों के अनुसार ज्योति हरियाणा में चल रहे एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हैं. ज्योति के साथ-साथ छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें ज्योति पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को सोशल मीडिया पर दिखाने का प्रेशर था.

पाकिस्तान में की थी गुर्गों से मुलाकात

ज्योति (Jyoti Malhotra) जब पाकिस्तान गई थीं तो उन्होंने दानिश के कहने पर अली अहसान नामक एक दूसरे शख्स से मुलाकात की थी. जिसने ज्योति को रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के खुफिया नेटवर्क के लोगों से मिलवाया.पुलिस ने बताया कि उन लोगों के संग संवेदनशील जानकारी शेयर करने और पहचान से बचने के लिए ज्योति ने अपने फोन में उनके नंबर को फर्जी नाम से सेव किया.

राम  मंदिर का किया था दर्शन

ज्योति (Jyoti Malhotra) जब पाकिस्तान गई थीं तो उन्होंने वहां स्थित 5000 साल पुराने मंदिर के भी दर्शन किए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ज्योति ने लिखा 5000 साल पुराने इतिहास वाले सबसे बड़े हिंदू मंदिर में भारतीय लड़की.आंसुओं के इस पवित्र तालाब में स्नान करें, आपके सभी पाप धुल जाएंगे!.

 

ज्योति (Jyoti Malhotra) ने आगे बताया कि कटाक्ष राज के अंदर स्थित इस तालाब के बारे में यही मान्यता है. मान्यता के अनुसार कटाक्ष राज मंदिर में जो तालाब है वो भगवान शिव द्वारा अपनी पत्नी सती की मृत्यु के बाद बहाए गए आंसुओं से बना था. कहा जाता है कि इस मंदिर परिसर का नाम संस्कृत शब्द कटाक्ष से लिया गया है, जिसका मतलब होता है आंसू भरी आंखें.

ये भी पढ़ें:-Samantha Ruth Prabhu Relationship: इस शख्स के संग रिलेशनशिप में हैं सामंथा रुथ प्रभु, पब्लिक किया रिलेशनशिप?

Samantha Ruth Prabhu Relationship: इस शख्स के संग रिलेशनशिप में हैं सामंथा रुथ प्रभु, पब्लिक किया रिलेशनशिप?

Samantha Ruth Prabhu Relationship:

Samantha Ruth Prabhu Relationship: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि फिल्ममेककर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) को सामंथा (Samantha Ruth Prabhu)डेट कर रही हैं. अब एक बार फिर से इनके अफेयर की खबरों ने चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है.

सामंथा बनीं प्रोड्यूसर

दरअसल, सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) अब एक्ट्रेस से फिल्म शुभम के जरिए फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर राज (Raj Nidimoru) के संग अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसकी वजह से दोनों के डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. एक फोटो में गौर करें तो सामंथा और राज एक दूसरे के काफी क्लोज दिख रहे हैं, वहीं टीम के बाकी मेंबर फिल्म बैनर के संग दिखाई दे रहे हैं.

कोजी हुए राज-सामंथा

वहीं दूसरी फोटो जो सेल्फी है उसमें सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने राज (Raj Nidimoru) के कंधे पर सिर रखा है, इस कोजी तस्वीरे में दोनों के बीच की बॉन्ड साफ दिखाई दे रही है. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेय़र करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा- थैक्यू फिल्म देखने के लिए और हमारे साथ शुभम सेलिब्रेट करने के लिए. पहले स्टेप में ही हमारा दिल भर आया है.

 

सामंथा-राज एक साथ तिरुपति बालाजी में हुए स्पॉट

आपको बता दें कि सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) और राज (Raj Nidimoru) को पिछले महीने एक साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में स्पॉट किया गया था. इस दौरान सामंथा और राज दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे. मालूम हो सामंथा और राज की मुलाकात द फैमिली मैन सीजन 2 के दौरान हुई. फैमिली मैन सीजन 2 में सामंथा के कैरेक्टर राजी को काफी पसंद किया गया था. इस शो के बाद सामंथा को सिटाडेल हनी बनी में राज के साथ काम करते हुए देखा गया.

इन प्रोजेक्ट्स में राज संग करेंगी सामंथा काम

अब जल्द ही सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में राज के साथ काम करती दिखेंगी. सामंथा के फैंस वैसे तो इस खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं कि एक्ट्रेस की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई है. लेकिन,इसमें सच्चाई क्या है ये तो सिर्फ सामंथा ही बता सकती हैं. अभी तक सामंथा और राज (Raj Nidimoru) ने कभी भी इस बारे में ना तो कोई बात की और ना ऑफिशियल तौर पर रिश्ते पर मुहर लगाई.

नागा चैतन्य संग टूट चुकी है शादी

बता दें सामंथा ने पहले साउथ एक्टर नागा चैतन्य के संग शादी की थी. हालांकि, 4 साल में ही ये रिश्ता बिखर गया. शादी टूटने के बाद सामंथा पूरी तरह से टूट गई थीं, उन्हें कई इवेंट्स में रोते हुए भी देखा गया. वैसे, एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और हिम्मत के साथ एक बार फिर से प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर वापसी की. सामंथा से शादी टूटने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी कर ली.

ये भी पढ़ें:-Korea Tourism Ambassador: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्मे पर चमकी हिना खान की किस्मत, बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर

Korea Tourism Ambassador: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्मे पर चमकी हिना खान की किस्मत, बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर

Korea Tourism Ambassador:

Korea Tourism Ambassador: टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिना ने ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे तक पर अपना सिक्का जमाया है. एक्ट्रेस अब एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में हिना खान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिखाई है.

हिना बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

हिना (Hina Khan) ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनके लिए बेहद ही गर्व की बात है. इन सबके साथ ही सोशल मीडिया पर हिना ने कई तस्वीरों को भी शेयर किय़ा है.जी हां, पोस्ट शेयर करते हुए हिना ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के संग भी साझा किया है.

हिना ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

हिना (Hina Khan) ने पोस्ट में लिखा कि मेरे लिए कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनना बहुत ही गर्व की बात है. एक्ट्रेस ने साथ ही ये भी बताया कि कोरिया उन्हें हमेशा से काफी आकर्षित करता रहा है. हिना को वहां की खूबसूरत वादियां, समृद्ध संस्कृति और K-ड्रामा और K-पॉप की ग्लोबल पॉपुलैरिटी काफी पसंद आती है.

 

साउथ कोरिया विजिट पर गई थीं हिना

हिना (Hina Khan) ने कहा कि मैं इसके लिए बेहद ही एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैं कोरिया की खूबसूरत जर्नी को ऑडियंस के संग शेयर कर पा रही हूं.बता दें ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद हिना खान हाल ही में साउथ कोरिया विजिट करने भी गईं. साउथ कोरिया जाकर हिना ने वहां की विरासत पॉपुलर जगहों, लोकल खाने और मॉडर्न लाइफस्टाइल का एक्सपीरिएंस किया.

सोशल मीडिया पर शेयर की ट्रिप की वीडियो-फोटो

सोशल मीडिया पर हिना (Hina Khan) ने अपने ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. हिना के फैंस उनकी इन तस्वीरों और वीडियो को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं.कोरिया टूरिज्म का मानना है कि हिना की जो पॉपुलैरिटी है साथ ही सोशल मीडिया पर उनका जो प्रभावशाली कनेक्शन है उसके जरिए भारतीयों के बीच साउथ कोरिया को एक ट्रैवल डेस्टिनेशन के तौर पर पॉपुलर किया जा सकता है.

हिना खान को है स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर

मालूम हो पिछले काफी वक्त से हिना खान (Hina Khan) स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाती हुई दिखाई देती हैं. साथ ही हिना खान अपने फैंस से अक्सर ये अपील करती हुई दिखती हैं कि हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है.

इन सबके बाद भी हिना खान (Hina Khan) हार नहीं मान रही हैं, बल्कि वो लगातार काम कर रही हैं. हिना के इस जज्बे को हर कोई सलाम करता था, साथ ही उनके लिए देश भर के लोग दुआएं भी करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें:Cornel Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का है बॉलीवुड से गहरा कलेक्शन, कहलाती हैं वंडर वुमेन, मिल चुका है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

 

Cornel Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का है बॉलीवुड से गहरा कलेक्शन, कहलाती हैं वंडर वुमेन, मिल चुका है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

Cornel Sofiya Qureshi:

Cornel Sofiya Qureshi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देशभर में कर्नल सोफिया कुरैशी (Cornel Sofiya Qureshi) की खूब चर्चा हो रही है.सोफिया भारतीय सेना की सिग्नल कोर से जुड़ी उन दो महिलाओं में से एक अधिकारी हैं, जिन्होंने इंडिया को सफल सैन्य अभियान के बारे में 7 मई को जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार सोफिया कुरैशी(Cornel Sofiya Qureshi) नाम ट्रेंड कर रहा है. हर कोई सोफिया की बहादुरी की तारीफ करने में लगा हुए हा. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सोफिया कुरैशी की एक ट्वीन सिस्टर भी है. इतना ही नहीं बल्कि सोफिया की ट्वीन सिस्टर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

कर्नल सोफिया कुरैशी की है जुड़वां बहन

जी हां सोफिया कुरैशी (Cornel Sofiya Qureshi) की जुड़वां बहन का नाम है शायना सुनसारा. इस आर्टिकल में हम आपको शायना सुनसारा (Shyna Sunsara) के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं. ऐसे में आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें.

 

शायना सुनारासा (Shyna Sunsara) करती हैं ये काम

गुजरात के वडोदरा के एक सैन्य परिवार में कर्नल सोफिया कुरैशी (Cornel Sofiya Qureshi) और शायना सुनारासा (Shyna Sunsara) का जन्म हुआ था. सोफिया की बहन शायना एक मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं. शायना (Shyna Sunsara) को 2018 में दादा साहेब फालके अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. सोशल मीडिया पर शायना (Shyna Sunsara) अक्सर फिटनेस और मॉडलिंग से जुड़ी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

शायना सुनारासा (Shyna Sunsara) रह चुकी हैं मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस

शायना के इंस्टाग्राम पर 31 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. शायना (Shyna Sunsara) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन सोफिया कर्नल की वीडियो को शेयर किया था.इतना ही नहीं बल्कि गुजरात में 100,000 पेड़ लगाकर शायना राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति हासिल कर चुकी हैं. शायना मिस यूनाइटेड नेशंस 2018, मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस भी रह चुकी हैं.

शायना सुनारासा इस चीज में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

इतना ही नहीं बल्कि शायना (Shyna Sunsara) मिस गुजरात का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं और राइफल शूटिंग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं.शायना को वडोदरा की वंडर वुमन कहा जाता है. कर्नल सोफिया कुरैशी सबसे पहले सुर्खियों में तब आई थीं जब वो 2016 में किसी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व करने वाली पहिला महिला अधिकारी बनी थीं. सोफिया भारतीय सेना के सिग्नल कोर में 1999 में शामिल हुई थीं.

अब वो उनकी गिनती ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में प्रमुख महिला अधिकारियों में हो रही है. 1997 में कर्नल कुरैशी ने महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल की थी. अब कर्नल कुरैशी भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में अपने पति के संग अधिकारी हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो किसी सेना का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी भी बन चुकी हैं.

पिता और दादा भी सशस्त्र बलों में से एक थे

बता दें सोफिया और शायना (Shyna Sunsara) के पिता और दादा भी सशस्त्र बलों में से एक थे. शायना ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके चाचा भी बीएसएफ में थे. उससे पहले एक इंटरव्यू में कर्नल कुरैशी ने बताया कि उनकी परदादी रानी लक्ष्मी बाई के साथ थीं. शायना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी बहन कर्नल कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ब्रीफिंग दे रही थीं तो न तो उन्हें और उनके परिवार को इसके बारे में जानकारी थी.

 

उन्होंने (Shyna Sunsara) बताया कि एक रिश्तेदार ने फोन करके उन्हें टीवी चालू करने के लिए कहा तब उन लोगों को इस बारे में पता चला. शायना ने कहा कि हमारे लिए ही नहीं बल्कि ये पूरे भारत के लिए गर्व का पल था. पीएम मोदी और हमारी सरकार ने पाकिस्तान को बहुत ही शानदार जवाब दिया.

ये भी पढे़ें:-Rekha Opened up: क्या रेखा हैं समलैंगिक, खुद कहा मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं, अपने आप को बताया वासना से भरी हुई

Rekha Opened up: क्या रेखा हैं समलैंगिक, खुद कहा मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं, अपने आप को बताया वासना से भरी हुई

Rekha Opened up:

Rekha Opened up: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपने बेबाक अंदाज और बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. आए दिन रेखा को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन रेखा (Rekha) को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी जिंदगी अपने स्टाइल में जीना पसंद करती हैं.यूं ही रेखा नहीं लाखों दिलों की धड़कन हैं. रेखा अब बहुत कम ही फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

रेखा (Rekha) जिस इवेंट और पार्टी में नजर आती हैं सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं. रेखा (Rekha) सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रेखा का अमिताभ बच्चन के संग अफेयर था ये तो हर कोई जानता है और उनकी दो शादियों के बारे में भी बहुत लोग जानते होंगे. एक बार रेखा ने अपनी दूसरी शादी को लेकर ऐसा बयान दिया था कि हर कोई शॉक्ड रह गया था.

 

तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने आखिर क्या कहा था. दरअसल, एक बार सिमी गरेवाल के शो में रेखा पहुंची थीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज का खुलासा किया था. रेखा (Rekha) का प्रोफेशनल करियर काफी शानदार रहा है लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी मुश्किलों का सामना किया.रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी की थी.

शादी के 6 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने रेखा (Rekha) के दुपट्टे से लटकर फांसी लगा ली थी. रिपोर्ट के अनुसार रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा संग भी शादी की थी, हालांकि, एक्टर की मां ने उन्हें स्वीकार नहीं किया.जब अपने शो में सिमी गरेवाल ने रेखा से दूसरी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से इस बारे जवाब दिया था. रेखा ने दोबारा शादी के सवाल पर सामने से काउंटर किया और कहा कि तुम्हारा क्या मतलब है आदमी से? सिमी गरेवाल ने इस पर कहा- जाहिर सी बात है महिला नहीं.

 

“\

रेखा (Rekha) ने फिर कहा कि क्यों? मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं?सिमी गरेवाल ने जब रेखा की इन बातों को सुना तो वो हक्का-बक्का रह गईं.रेखा ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि अपने मन में वो खुद से और अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से शादी कर चुकी हैं.इस इंटरव्यू में रेखा ने अपनी लाइफ में काई राज खोले थे. इस दौरान रेखा से शराब और ड्रेग्स को लेकर भी सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कबूल किया था.

रेखा (Rekha) ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने ड्रग्स भी लिया है और शराब भी पी है.रेखा ने कहा था कि वो बहुत ही ज्यादा इम्प्योर यानी की अशुद्ध हैं.रेखा ने कहा था कि वो वासना से भरी हुई हैं. इसी इंटरव्यू के दैरान रेखा ने अमिताभ बच्चन से प्यार की बात को भी कबूल किया था. इंटरव्यू में सिमी गरेवाल ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है?

 

एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब भी बेझिझक होकर दिया था और हामी भरी थी. हालांकि, रेखा ने कहा था कि ये एक मूर्खतापूर्ण सवाल है. रेखा ने अपने जवाब को बदलते हुए कहा था कि आज तक उन्हें कोई ऐसा बच्चा, आदमी, औरत और बूढ़ा नहीं मिला जो उन्हें दीवानों की तरह ना प्यार करता हो तो वो कैसे इससे बच सकती हैं. रेखा का ये इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें:Salman Khan Actress: सलमान खान संग डेब्यू कर बनी स्टार, एक गलती ने तबाह कर दिया करियर, अब डांस सिखाकर कर रहीं गुजारा

Salman Khan Actress: सलमान खान संग डेब्यू कर बनी स्टार, एक गलती ने तबाह कर दिया करियर, अब डांस सिखाकर कर रहीं गुजारा

Salman Khan Actress

Salman Khan Actress: बॉलीवुड को यूं ही नहीं मायानगरी कहा जाता है. यहां आने के सपने लाखों-करोड़ों लोग अपनी आंखों में संयोज के रखते हैं.हालांकि, उनमें से कुछ लोग ही सक्सेसफुल हो पाते हैं और कुछ लोग जिंदगी भर मेहनत करते रह जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग एक आधी फिल्म के बाद गायब हो जाते हैं.उन्हीं में से एक हैं नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma). जी हां जो साल 1991 में सुपरहिट फिल्म में नजर आई और स्टार बन गई.

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने अपने स्क्रीन नेम को ही रियल नेम बना लिया. फिलहाल एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर है और अमेरिका के ऑरलैंडो में डांस सिखाकर गुजारा कर रही हैं. बता दें नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) दिल्ली की रहने वाली थीं और उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. नवोदिता जब पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्हें एक ऐड के जरिए पता चला कि डायरेक्टर सावन कुमार अपनी नई फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं.

यहीं से नवोदिता (Navodita Sharma) की किस्मत ने करवट ली.अगर अब भी आप नहीं समझ पाए तो आपको बता दें सलमान खान (Salman Khan) के संग 1991 में फिल्म सनम बेवफा में नजर आई एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) ही थीं, जिन्हें चांदनी के नाम से जाना जाता है. नवोदिता को एक ऐड के जरिए ही फिल्म में काम करने का मौका मिला. एक्ट्रेस बहुत कम वक्त तक ग्लैमरस वर्ल्ड में एक्टिव रहीं और उसके बाद हमेशा के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

 

विज्ञापन के जरिए जब नवोदिता को पता चला कि सावन कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के लिए एक्ट्रेस तलाश रहे हैं, तो उन्होंने डायरेक्टर के पास अपनी फोटो भेज दी. सावन कुमार को नवोदिता पसंद आई गईं और उन्हें ऑडिशन के लिए उन्होंने अपने ऑफिस बुला लिया. यहीं से शुरू हुई नवोदिता के चांदनी बनने की जर्नी.सनम बेवफा से बॉलीवुड में में डेब्यू करने के बाद नवोदिता ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वो इंडस्ट्री में अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना पाईं.

नवोदिता (Navodita Sharma)बॉलीवुड इंडस्ट्री में महज पांच साल ही एक्टिव रहीं.आखिरी बार नवोदिता को 1996 में रिलीज हुई फिल्म हाहाकार में देखा गया था, हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.रिपोर्ट की माने तो सावन कुमार के संग साइन किए हुए एक बॉन्ड की वजह से नवोदिता का करियर बर्बाद हो गया, जिसकी वजह से वो अच्छी फिल्में साइन नहीं कर पाई थीं.

अपने पांच साल के करियर में नवोदिता (Navodita Sharma) ने करीब 10 फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें डेब्यू जैसा स्टारडम फिर कभी नहीं मिला. 1996 में नवोदिता ने अमेरिका में रहने वाले सतीश शर्मा संग शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह वो विदेश में जा बसीं.फिलहाल, अमेरिका के ऑरलैंडो में चांदनी एक डांस एकेडमी चलाती हैं, जो काफी पॉपुलर है. नवोदिता अपनी एकेडमी में लोगों को इंडियन डांस सिखाती हैं.

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….

YRKKH Serial Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द आएगा लीप, अभिरा और अरमान के संग होगी ये घटना!

YRKKH Serial Leap

YRKKH Serial Leap: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.शो में हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से दर्शकों का इंट्रेस्ट और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अभिरा और अरमान ने पौद्दार हाउस छोड़ दिया है और एक गरीब मोहल्ले में जाकर छोटे से घर में जाकर शिफ्ट हो गए हैं. मां शिवानी पत्नी अभिरा के संग अरमान ने अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी है, अब अपना पूरा फोकस अरमान अपनी बीवी और मां पर रख रहा है.

लेकिन इतनी आसानी से अरमान का अतीत उसका पीछा भी छोड़ने वाला नहीं है. इसी बीच अभिरा के पास विद्या पहुंचेगी और अरमान से एक मुलाकात करवाने की सिफारिश करेगी. शो में देखने को मिलेगा कि विद्या अपने अहंकार को छोड़ अरमान से माफी मांगने जा ही रही होगी, तभी कावेरी इस बीच में टांग अड़ा देगी.

कावेरी कसेगी अभिरा पर तंज (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

इतना ही नहीं अभिरा पर कावेरी तंज कसते हुए कहेगी कि वो कभी मां नहीं बन सकती है, इतना ही नहीं वो विद्या को भी खरी-खोटी सुनाएगी. इसका मतलब ये है कि जब सबकुछ ठीक होने वाला होगा कावेरी एक बार फिर से जहर घोल देगी और सबकुछ बर्बाद हो जाएगा.इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही ये रिश्ता के मेकर्स शो में 3 महीने का लीप लाने वाले हैं, जिसके बाद देखा जा सकता है कि मां बनने के लिए अभिरा अस्पताल के चक्कर काटती हुई नजर आने वाली है.

 

अरमान-अभिरा को होगा बच्चा खोने का दुख (YRKKH Serial Leap)

शो में देखने को मिलेगा कि अपने इमोशन्स को अभिरा कंट्रोल नहीं कर पाएगी और वो अरमान के सामने अपने दिल की बात कहेगा और बताएगी कि बच्चा खो देने का उसको कितना दुख है. अभिरा और अरमान दोनों को इस बात का एहसास होते हुए नजर आएगा कि बच्चे के बिना उनका परिवार बिल्कुल अधूरा है.लीप के बाद शो में दिखाया जाएगा कि आईवीएफ के जरिए अभिरा और अरमान माता-पिता बनने की कोशिश करेंगे. लेकिन य़े ट्रीटमेंट भी दुर्भाग्य से फेल हो जाएगा और उन्हें एक बार फिर से निराश होना पड़ेगा.

पेरेंट्स बनने के लिए अरमान-अभिरा उठाएंगे ये कदम

ऐसे में डॉक्टर अरमान और अभिरा को सरोगेसी की सलाह देगा और कहेगा कि अब यही विकल्प बचा हुआ है.डॉक्टर की बात सुनकर अरमान और अभिरा शॉक्ड हो जाएंगे, उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आएगा कि आखिर क्या करना चाहिए.ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में और क्या ट्विस्ट एंड टर्न आएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. या फिर अरमान और अभिरा की खुशियों में कावेरी पौद्दार आग लगाने का कोई नया तरीका सोचती हुई नजर आएंगी..ये जानने के लिए बने रहें पॉपकर्न मूड के साथ…

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….

 

Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….

Kareena Kapoor On Sex Scene

Kareena Kapoor On Sex Scene: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं करीना कपूर (Kareena Kapoor), जिन्होंने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन करीना (Kareena Kapoor) ने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, उसमें वो इंटिमेट सीन्स देने से बचती हुई नजर आ रही हैं.हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की है. करीना (Kareena Kapoor) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अपने करियर में उन्होंने अभी तक सोच समझकर ही फिल्मों का चुनाव किया है.

करीना (Kareena Kapoor) के अनुसार उन्हें कभी भी ये नहीं लगता कि किसी फिल्म की कहानी को बढ़ाने के लिए सेक्सुअल सीन की जरूरत होती है. करीना ने साथ ही इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो फिल्मों में सेक्स सीन को लेकर सहज नहीं हैं. एक्टिविस्ट गिलियन एंडरसन से बातचीत करने के दौरान करीना (Kareena Kapoor) ने फिल्मों में इंटिमेट सीन देने पर अपनी राय रखी है.

 

इंटिमेट सीन करेंगी करीना कपूर?

करीना (Kareena Kapoor) ने कहा कि वो फिल्मों में इंटिमेट सीन करने को लेकर बिल्कुल भी सहज नहीं होती हैं. करीना ने कहा कि पूरे विचार को हम इस तरह से नहीं देखते हैं. सेक्स या सेक्सुअलिटी को मानवीय अनुभव के तौर पर हम नहीं देखते हैं. इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले हमें वैसे देखना पड़ेगा और इज्जत देनी होगी, मेरा ऐसा विश्वास है. करीना से जब पूछा गया कि उन्होंने अपनी फिल्मों में कभी सेक्स सीन क्यों नहीं दिया, एक्ट्रेस ने इसके जवाब में कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें ऐसा नहीं लगता कि कहानी बढ़ाने के लिए इस तरह के सीन की जरूरत है.

करीना ने कहा- मैं जहां से आती हूं…

करीना  (Kareena Kapoor) ने कहा कि ये चीजें ऐसी नहीं है, जिस पर मुझे किसी भी प्रकार से यकीन हो सके. करीना ने कहा कि ये सब करने में मैं कभी सहज नहीं रहती हूं, मैं ये अच्छे से जानती हूं, इसलिए मैंने कभी नहीं किया. इस इंटरव्यू में करीना (Kareena Kapoor) ने कहा कि महिलाओं की इच्छा और सेक्सुअलिटी समाज में अभी भी सामान्य नहीं है. करीना ने आगे कहा कि मैं जहां से आती हूं, अभी तक हम वहां इतने खुले नहीं है कि उस तरीके से कहानी को पेश कर सके, जिस तरीके से खुले तौर पर आप इसे महसूस कर सकते हैं.

 

महिलाओं की इच्छा पर करीना ने की बात

वहीं देखा जाए तो वेस्ट साइड में खुले तौर पर महिलाओं की इच्छाओं को पेश किया जाता है. मालूम हो चमेली फिल्म में करीना (Kareena Kapoor) ने सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी.एक्ट्रेस के लिए चमेली में सेक्स वर्कर का रोल करना काफी चैलेंजिंग था. करीना ने कहा कि उस दौरान उनकी उम्र काफी कम थी और वो उस दौरान बहुत कुछ सीख रही थीं. हाल ही में करीना कपूर की आईफा के दौरान एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर से मुलाकात हुई, इस दौरान दोनों बेहद खुश होकर एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आए.

करीना कपूर- शाहिद कपूर की हुई मुलाकात

इस मौके पर करीना (Kareena Kapoor) ने शाहिद को गले भी लगाया और फिर दोनों आपस में बात करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर जैसे ही शाहिद और करीना की वीडियो वायरल हुई सुर्खियों में छा गई.एक्स कपल को इस तरह से साथ देख फैंस काफी खुश नजर आए. शाहिद ने करीना संग मुलाकात पर अपना रिएक्शन भी दिया. एक्टर ने कहा कि वो अक्सर करीना से इधर-उधर मिलते रहते हैं. मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है, हम एक दूसरे से मिलते रहते हैं. शाहिद ने कहा कि लोगों को अगर ये अच्छा लगता है, तो यह बहुत अच्छा है.

ये भी पढ़ें:- Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie: ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने जा रही फिल्म? इसको लेकर आया बड़ा अपडेट