Bigg Boss 18 Top 3 Contestants: छोटे पर्दे का बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों खूब चर्चा में है। हर दिन शो से कुछ ना कुछ नया सुनने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स भी अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए कुछ ना कुछ करते दिख रहे हैं। बिग बॉस 18 के चर्चे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं और फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में हमेशा जानना चाहते हैं। इस बार शो के साथ कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ पर भी बात हो रही है।
सलमान खान का शो बिग बॉस 18 में कई सेलेब्स फिल्मों का प्रमोशन करने आ चुके हैं जैसा पहले भी आते रहे हैं। ज्यादातक लोग विवयन को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट मानते हैं तो कोई करन वीर मेहरा को पसंद करता है। यहां उन तीन कंटेस्टेंट के बारे में बात कर रहे हैं जो शो में टॉप पर भी हैं और उनकी नेटवर्थ भी अच्छी खासी है। इन तीनों में सबसे ज्यादा अमीर शिल्पा शिरोडकर हैं।
बिग बॉस 18 में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? (Bigg Boss 18 Top 3 Contestants)
बिग बॉस 18 को लेकर टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के का नया सीजन चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ को लेकर। इस शो में इस बार कई जाने-माने और अमीर हस्तियां शामिल हुई हैं, जिनकी संपत्ति ने लोगों का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं इस सीजन के सबसे अमीर कंटेस्टेंट्स कौन-कौन हैं?
View this post on Instagram
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
बिग बॉस 18 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को माना जा रहा है। इन्होंने विवियन, जो ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति’ जैसे फेमस शोज में बतौर लीड एक्टर काम किया है। इसके अलावा विवियन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विवियन डीसेना के पास 17 करोड़ की नेटवर्थ है और शो के लिए भी इनकी फीस अच्छी खासी है।
View this post on Instagram
शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)
बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी अदाकारा शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस 18 की दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं। 90 के दशक में शिल्पा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और उनके फैंस आज भी उन्हें पसंद करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शिल्पा के पास 237 करोड़ की नेटवर्थ है। शिल्पा का ग्लैमर और एक्सपीरियंस उन्हें इस सीजन का एक मजबूत कंटेस्टेंट बनाता है।
View this post on Instagram
करन वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
टीवी के पॉपुलर एक्टर करन वीर मेहरा भी बिग बॉस 18 के दमदार कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं। करन वीर 2000’s के आस-पास ही टेलीविजन पर एक्टिव हैं और कई पॉपुलर सीरियल कर चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, करन वीर मेहरा के पास 12 से 15 करोड़ की नेटवर्थ है। बिग बॉस के लिए भी करन अच्छी-खासी फीस वसूलते हैं। शो में करन वीर अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं और ये टॉप-5 में जा सकते हैं।
शो के लिए क्या मायने रखती है इनकी नेटवर्थ?
‘बिग बॉस’ का घर हमेशा से एक ऐसा मंच रहा है जहां कंटेस्टेंट्स के व्यक्तित्व और खेल पर ध्यान दिया जाता है। हालांकि, इस बार कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ भी शो में एक चर्चा का विषय बन गई है। अधिक संपत्ति होने से शो में किसी को एक्स्ट्रा प्रॉफिट नहीं मिलता, लेकिन यह ऑडियंस के लिए एक दिलचस्प जानकारी जरूर बन जाती है। इस बार अमीर कंटेस्टेंट्स के आने से शो का रोमांच और बढ़ गया है।
इन सभी कंटेस्टेंट्स की आर्थिक कंडीशन चाहे जैसी भी हो, आखिरकार शो में टिके रहना और ऑडियंस के दिलों में जगह बनाना ही असली मकसद होता है। अब देखना होगा कि कौन अपनी संपत्ति से परे जाकर अपने खेल से जीत पाता है।