Bobby Deol Best Movies ‘आश्रम सीजन 4’ रिलीज से पहले देख डालें बॉबी देओल की ये शानदार फिल्में, सभी हैं सुपरहिट

Bobby Deol Movies

Bobby Deol Best Movies: 90’s में कई ऐसे सितारों ने एंट्री ली थी जिनकी शुरुआत तो अच्छी हुई ती लेकिन बाद में उन्होंने ढेरों फ्लॉप फिल्में दीं। एक समय ऐसा आया जैसे उनका करियर हमेशा के लिए डूब गया लेकिन फिर उन्होंने ऐसा कमाल किया कि हर कोई देखता रह गया था। उन एक्टर्स की लिस्ट में बॉबी देओल का नाम भी शामिल है। जिन्होंने ‘आश्रम’ जैसी सीरीज की और उनकी किस्मत चमक गई. इसके बाद तो मानो उन्होंने ठान ली हो कि अब वो जो छुएंगे वो हिट होगा।

बॉबी देओल ने वेब सीरीज “आश्रम” के जरिए अपने करियर की चमक को वापस लाए हैं और अब ‘आश्रम 4’ के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका टीजर 2023 में आया था लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में इस सीरीज के चौथे पार्ट को देखा जा सकता है। उसके पहले आप बॉबी की 5 पुरानी फिल्में देख सकते हैं।

बॉबी देओल की शानदार फिल्में (Bobby Deol Best Movies)

बॉबी देओल का करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। हालांकि वेब सीरीज के माध्यम से उनकी वापसी हुई, लेकिन फिल्मों में भी बॉबी ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को अट्रैक्ट किया है। आइए उनकी चार यादगार फिल्मों पर नजर डालते हैं:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

गुप्त (1997)

‘गुप्त’ बॉबी देओल की एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और मनीषा कोइराला ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म की कहानी और सस्पेंस ने इसे एक क्लासिक बना दिया।

सोल्जर (1998)

‘सोल्जर’ में बॉबी ने एक एक्शन-हिरो का किरदार निभाया था। फिल्म का संगीत, एक्शन सीक्वेंसेज और बॉबी की स्क्रीन प्रेजेंस ने इसे सुपरहिट बना दिया। इस फिल्म ने बॉबी को ओर भी फेमस कर दिया था।

Bobby Deol Movies
फिल्म सोल्जर का एक सीन

बादल (2000)

‘बादल’ एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर फिल्म थी, जिसमें बॉबी ने एक युवा के संघर्ष और बदले की कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया। फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आईं और यह बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही।

बरसात (1995)

यह बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था। फिल्म में ट्विंकल खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। ‘बरसात’ ने बॉबी को बॉलीवुड में एक पहचान दिलाई और उनकी डेब्यू को सफल बनाया।

बॉबी देओल का करियर भले ही कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा हो, लेकिन ‘आश्रम’ जैसी वेब सीरीज के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक दमदार एक्टर हैं। आने वाले समय में बॉबी की ‘आश्रम’ सीजन 4 से उम्मीदें और बढ़ गई हैं, और उनके फैंस उन्हें एक बार फिर से दमदार रोल में देखने के लिए उत्सुक हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

‘आश्रम’ सीजन 4 से उम्मीदें

एक बार फिर से अपनी चमक को वापस पाया है। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस शो में बॉबी ने ‘बाबा निराला’ का किरदार निभाया, जिसने उन्हें नई पहचान दिलाई। ‘आश्रम’ सीरीज के तीन सीजन्स ने ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचाई, और अब दर्शकों को बेसब्री से इसके चौथे सीजन का इंतजार है। बॉबी की यह वेब सीरीज समाज के अंधविश्वास और ढोंग पर करारा प्रहार करती है।

‘आश्रम सीजन 4’ की रिलीज की डेट अभी फिक्स नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि इसका इंतजार कर रहे फैंस को एक बार फिर से जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल का दमदार अंदाज और बढ़ते हुए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे शो की प्रमुख खासियत हैं। इस बार कहानी में बाबा के बढ़ते वर्चस्व और उनकी शक्तियों को चुनौती दी जाएगी, जो ऑडियंस को फिर से बांधे रखेगी।

John Abraham Lifestyle: कैसी है जॉन अब्राहम की लाइस्टाइल? करोड़ों के मालिक हैं हैंडसम हंक, जानें स्टार के बारे में सबकुछ

John Abraham Lifestyle: बॉलीवुड में एक्शन और फिटनेस के बादशाह जॉन अब्राहम ने अपने करियर में न केवल फिल्मों में अपनी जगह बनाई है, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन और आइकॉनिक स्टार के रूप में भी उभरे हैं। जॉन का लाइफस्टाइल और उनका घर उनकी पर्सनैलिटी को बखूबी दर्शाते हैं। आइए जानते हैं उनके घर, नेट वर्थ, उम्र और जन्मदिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

जॉन अब्राहम का घर कैसा है? (John Abraham Lifestyle)

मुंबई के बांद्रा इलाके में बना जॉन का आलीशान घर उनके सादा लेकिन मॉडर्न स्टाइल को पूरी तरह दर्शाता है। जॉन का घर “विला इन द स्काई” के नाम से फेमस है, जिसे उन्होंने खास तौर पर अपने रहन-सहन के हिसाब से डिजाइन करवाया है। यह घर समंदर के किनारे बना है, जिससे जॉन को अपनी बालकनी से एक बेहतरीन व्यू मिलता है। जॉन ने अपने घर में नेचुरल लाइट और वेंटिलेशन पर खास ध्यान दिया है, जो उनके शांत और पर्यावरण-प्रेमी नेचर को दर्शाता है। उनका यह घर उनकी निजी पसंद और स्टाइल का अनूठा मिश्रण है, जो किसी भी फैशन और डिजाइन प्रेमी को प्रेरित कर सकता है।

जॉन अब्राहम की उम्र और जन्मदिन

जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को मुंबई में हुआ था। वह अब 51 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और स्टाइल देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। जॉन अपने फिटनेस रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण वे आज भी उतने ही युवा और जोशीले नजर आते हैं, जितने कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे। उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजते हैं, और उनकी फिटनेस का राज जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAS Jeans India (@gasjeansindia)

जॉन अब्राहम की नेटवर्थ (John Abraham Net Worth)

जॉन अब्राहम की नेट वर्थ की बात करें तो वह करीब 250 करोड़ रुपये के मालिक हैं। फिल्मों से उनकी कमाई के साथ-साथ वह एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘JA एंटरटेनमेंट’ ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘विकी डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्में शामिल हैं। जॉन को ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी बड़ी कमाई होती है। इसके अलावा, वह कई बिजनेस वेंचर्स में भी शामिल हैं, जिनसे उनकी संपत्ति में लगातार मुनाफा हो रहा है। उनकी लाइफस्टाइल में भले ही सादगी हो, लेकिन जॉन के पास आलीशान कारें और बाइक का कलेक्शन है, जो उनकी लग्जरी पसंद को दर्शाता है।

फिटनेस और करियर का सफर

जॉन अब्राहम की फिटनेस हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। वह न केवल एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि फिटनेस के प्रति उनका जुनून उन्हें बॉलीवुड के सबसे फिट सितारों में शामिल करता है। जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, और फिर फिल्मों में कदम रखा। ‘धूम’ में उनके नेगेटिव रोल ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई। इसके बाद जॉन ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। आज जॉन न केवल एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि प्रोड्यूसर और फिटनेस आइकॉन के रूप में भी जाने जाते हैं।

जॉन अब्राहम की जिंदगी उनके मेहनत, लगन और फिटनेस के प्रति समर्पण की कहानी है। चाहे उनका घर हो, उनकी दौलत, या फिर उनका फिटनेस रूटीन, जॉन हर मामले में दूसरों के लिए एक प्रेरणा हैं।

Keerthy Suresh Wedding Photos: ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस बनी दुल्हन, बॉयफ्रेंस संग की साउथ स्टाइल में शादी, देखें तस्वीरें

Keerthy Suresh Wedding Photos: साउथ इंडियन सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अब अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल की वाइफ बन चुकी हैं। कीर्ति सुरेश ने “महानती” जैसी फिल्म से दर्शकों का दिल जीता है और अब वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगी जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी। उसके पहले ही कीर्ति ने शादी कर ली और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

कीर्ति सुरेश अपनी वेडिंग लाइफ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शादी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसपर फैंस जमकर बधाई भी दे रहे हैं। कीर्ति और एंटनी की प्रेम कहानी 15 साल पुरानी है और अब इनकी शादी हो गई तो कपल जहिर है बहुत खुश होगा।

कीर्तिक-एंटनी की शादी की तस्वीरें (Keerthy Suresh Wedding Photos)

कीर्ति सुरेश ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बॉयफ्रेंड के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। कीर्ति ने साउथ रीति-रिवाज से शादी की और तस्वीरों के कैप्शन में में लिखा, ‘जिंदगी भर के लिए’ इसके साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाई है और यही अंदाज सभी को पसंद आ रहा है।

इन तस्वीरों पर वरुण धवन ने सबसे पहले कमेंट किया और लिखा, ‘बधाई हो बहुत खूबसूरत।’ वहीं भूमि पेडनेकर ने भी कपल को बधाई दी है। इस तरह साउथ सिनेमा और बॉलीवुड से कीर्ति सुरेश को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।

कीर्ति सुरेश ने की थी प्री-वेडिंग

शादी की तैयारियों के बीच, कीर्ति सुरेश की प्री-वेडिंग फंक्शन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कीर्ति अपने घर में ड्रेसिंग टेबल पर बैठी तैयार होती नजर आ रही हैं। उनके पीछे एक खास कस्टमाइज्ड ड्रेसिंग गाउन पर उनका निकनेम ‘किट्टी’ लिखा हुआ है, जो तस्वीर की खासियत को बढ़ा देता है। ये फोटो कीर्ति की एक दोस्त ने शेयर की, जिसमें कैप्शन दिया, “हम आ रहे हैं!! पागलपन शुरू होगा।” इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्री-वेडिंग फंक्शन बहुत खास होने वाला है।

15 साल की लंबी प्रेम कहानी

कीर्ति और एंटनी थाटिल पिछले 15 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। उन्होंने अपना रिश्ता कुछ समय पहले 27 नवंबर को फाइनली कंफर्म किया था, जब कीर्ति ने दोनों की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उस तस्वीर में दोनों आसमान की ओर देख रहे थे, और उनकी पीठ कैमरे की तरफ थी। इस रोमांटिक फोटो के साथ कीर्ति ने लिखा, “15 साल हो गए और अभी भी जारी है…।” इस कैप्शन से यह साफ हो गया कि यह रिश्ता सिर्फ अभी का नहीं, बल्कि सालों से एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है।

कहां और कैसे हुई कीर्ति-एंटनी की शादी?

12 दिसंबर को गोवा में एक इंटीमेट वेडिंग का आयोजन किया गया। शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया। कीर्ति और एंटनी दोनों ही अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी सजग रहते हैं, इसलिए यह शादी भी बेहद निजी रखी जा रही है। हालांकि, उनके फैंस इस खास पल को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और उम्मीद है कि सोशल मीडिया पर शादी की कुछ झलकियां जरूर सामने आएंगी।

बता दें, कीर्ति सुरेश फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इसके पहले कीर्ति ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ पहली बार दिखेंगी और एक्ट्रेस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Priya Rajvansh Life story: प्रिया राजवंश जिसकी मौत की खौफनाक वजह थी उनकी मोहब्बत, जानें पुराना किस्सा

Priya Rajvansh Life story

Priya Rajvansh Life story: बॉलीवुड के की ऐसे किस्से हैं जिन्हें लोग सुनकर हैरान हो जाते हैं। कई एक्ट्रेसेस और एक्टर्स की रहस्यमयी मौत से लोग अंदर तक शॉक्ड हो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा 60’s की मशहूर अदाकारा प्रिया राजवंश के साथ भी हुआ था। इनकी लाइफ स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने प्यार किया था और प्यार के बदले उन्हें मौत मिली और उनका अंंत बहुत ही दर्दनाक हुआ था।

प्रिया राजवंश की जिंदगी में प्यार, सफलता और सच्चा पार्टनर सबकुछ मिला था लेकिन उनका अंत इतना खौफनाक हुआ जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा था। आखिर में एक साजिश ने सबकुछ खत्म कर दिया और प्रिया राजवंश की लाइफ ही खत्म हो गई। प्रिया राजवंश ने अपने करियर में भले ही कम फिल्में की हों, लेकिन उनकी कहानी बॉलीवुड के इतिहास में हमेशा याद रहेगी।

प्यार में प्रिया राजवंश की बदली लाइफ (Priya Rajvansh Life story)

प्रिया राजवंश का असली नाम वेरा सुंदर सिंह था। शिमला में जन्मीं प्रिया ने इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई पूरी की। उनका सपना था एक्ट्रेस बनना और इसी सपने के चलते उन्होंने अपनी तस्वीरें फिल्म इंडस्ट्री में भेजी। उस समय के मशहूर डायरेक्टर चेतन आनंद ने उनकी तस्वीरें देखीं और तुरंत अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला कर लिया।

1964 में प्रिया ने चेतन आनंद की फिल्म हकीकत से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और बलराज साहनी थे। फिल्म सुपरहिट रही और प्रिया को पहचान मिल गई। इसी दौरान प्रिया और चेतन के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।

Priya Rajvansh Life story
Priya Rajvansh Life story

डायरेक्टर के साथ शुरू हुआ अफेयर

प्रिया राजवंश का करियर भी एक अनोखे रास्ते पर चला। उन्होंने अपने पूरे फिल्मी सफर में सिर्फ 7 फिल्में कीं, और सभी फिल्मों का निर्देशन चेतन आनंद ने किया। इनमें सबसे चर्चित फिल्म थी 1970 में रिलीज़ हुई हीर-रांझा। इस फिल्म में उनका गाना “मिलो ना तुम तो हम घबराएं” आज भी सदाबहार गानों में गिना जाता है। प्रिया की खास बात यह रही कि उन्होंने किसी और डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया। उनका करियर और निजी जीवन चेतन आनंद के साथ ही बंधा रहा।

प्यार बना मौत की वजह

चेतन आनंद की पहली पत्नी से दो बेटे, विवेक और केतन आनंद थे। चेतन के परिवार को प्रिया कभी पसंद नहीं आईं। चेतन आनंद के निधन के बाद जब उनकी वसीयत सामने आई, तो परिवार को बड़ा झटका लगा। चेतन आनंद ने अपनी आधी से ज्यादा संपत्ति प्रिया राजवंश के नाम कर दी थी। यह बात विवेक और केतन आनंद को बर्दाश्त नहीं हुई, और यहीं से शुरू हुआ एक खतरनाक षड्यंत्र।

हत्या की साजिश

27 मार्च 2000 का दिन प्रिया राजवंश की जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ। चेतन आनंद के बेटों ने संपत्ति के विवाद में प्रिया की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में उनके दो नौकर माला चौधरी और अशोक चिन्नास्वामी ने मदद की। प्रिया की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो साल की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया और यह साफ हो गया कि यह साजिश चेतन आनंद के बेटों ने रची थी।

प्रिया राजवंश की कहानी हमें बताती है कि बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे कितना अंधेरा छिपा हो सकता है। एक खूबसूरत अदाकारा का प्यार उसकी मौत की वजह बना। प्रिया का जीवन और उनकी फिल्मों का योगदान आज भी बॉलीवुड में याद किया जाता है, लेकिन उनके दुखद अंत ने सबको चौंका दिया।

Gullak Best Web Series: ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ से भी बड़ी सीरीज बनी Gullak, जानें कितनी मिली रेटिंग

Gullak

Gullak Best Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ खास सीरीज ऐसी हैं जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी सीरीज की सक्सेस के बाद अब एक ऐसी सीरीज सामने आई है, जिसने इन दोनों को भी पीछे छोड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं सोनी लिव की बेस्ट फैमिली वेब सीरीज की जिसका नाम Gullak है और इसका अनोखा कंटेंट हर किसी के दिल को छू गया। ‘गुल्लक’ हर मिडिल क्लास फैमिली को अट्रैक्ट कर रहा है।

‘गुल्लक’ की शानदार रेटिंग्स (Gullak Rating)

‘गुल्लक’ का पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था और इसे IMDb पर 9.1 की शानदार रेटिंग मिली है, जो कि ‘मिर्जापुर’ (8.4) और ‘पंचायत’ (9.0) से भी ज्यादा है। ‘गुल्लक’ की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके अब तक चार सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को दर्शकों से खूब सराहना मिली है। यह सीरीज एक मिडिल क्लास परिवार की छोटी-छोटी खुशियों और परेशानियों को इतने सटीक तरीके से पेश करती है कि हर कोई इससे खुद को जोड़ सकता है।

क्या है ‘गुल्लक’ की कहानी?

‘गुल्लक’ की कहानी कानपुर के एक मिडिल क्लास मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘गुल्लक’ में मिडिल क्लास परिवार की रोजमर्रा की समस्याएं, उनकी छोटी-छोटी खुशियां और संघर्षों को बेहद मजाकिया और दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है। ‘गुल्लक’ की स्टार कास्ट ने अपनी अदाकारी से सीरीज को और भी खास बना दिया है। सीरीज में जमील खान, वैभव राज गुप्ता, गीतांजलि कुलकर्णी, और हर्ष मायर जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में हैं।

इसके अलावा सुनीता रजवार, जिन्होंने ‘बिट्टू की मम्मी’ का किरदार निभाया, को भी दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। सुनीता रजवार की popularity इतनी बढ़ गई कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी रेड कार्पेट पर नजर आईं, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

‘गुल्लक’ का अनोखा अट्रैक्शन

‘गुल्लक’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको हंसा भी सकती है और इमोशनल भी कर सकती है। इस सीरीज में दिखाई गई मिश्रा परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी, उनके संघर्ष और खुशियों का प्रदर्शन इतना ओरिजनल है कि आपको लगेगा जैसे यह कहानी आपके आसपास की ही है। इसमें न कोई बड़े सितारे हैं, न ही किसी तरह का दिखावा, लेकिन इसकी सादगी ने इसे सबसे अलग बना दिया है।

‘गुल्लक’ का कंपेरिजन क्या है?

जहां एक तरफ ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ जैसे शोज़ हिंसा, राजनीति और कॉमेडी का मेल दिखाते हैं, वहीं ‘गुल्लक’ पूरी तरह से पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें केवल सादगी की बात होती है। इस सीरीज को देखकर एक मध्यमवर्गीय परिवार की असलियत को समझना और उससे जुड़ाव महसूस करना बहुत आसान हो जाता है।

किस ओटीटी पर देख सकते हैं ‘गुल्लक’ के सभी

‘गुल्लक’ के अब तक चार सीजन आ चुके हैं, और इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। हर सीजन की IMDb रेटिंग 8 से ज्यादा है, जो इस सीरीज की खासियत को बताती है। यह एक ऐसी सीरीज है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं, क्योंकि इसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक गहरा संदेश भी छिपा है।

‘गुल्लक’ ने साबित कर दिया है कि बिना बड़े बजट, बिना ग्लैमर और बिना हिंसा के भी एक बेहतरीन कहानी दर्शकों को बांध सकती है। यह सीरीज उन लोगों के लिए है जो मिडिल क्लास जीवन की वास्तविकता और उसमें छिपी खुशियों को समझते हैं।

Kajal Raghwani Controversy:शादीशुदा Khesari Lal Yadav संग 5 साल तक बिन ब्याही पत्नी बन रहीं Kajal Raghwani, इस वजह से आई रिश्ते में दरार?

Kajal Raghwani Controversy

Kajal Raghwani Controversy: भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं राजल राघवानी (Kajal Raghwani). लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हुई दिखाई दे रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने 5 साल तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव को डेट किया. लेकिन अब इनके रिश्ते में दरार आ चुकी है. अब ब्रेकअप के बाद काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर कई तरह के आरोप लगाते हुए देखा जा रहा है, जिसमें से एक है कि काजल एक्टर के संग पांच साल तक पत्नी बनकर रही थीं.

खेसारी संग रिश्ते पर काजल ने तोड़ी चुप्पी

इन दिनों काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को कई यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वो बेबाक अंदाज में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे करती हुई नजर आ रही हैं. इन्हीं इंटरव्यूज के दौरान काजल ने खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

खेसारी संग 5 साल तक रिलेशनशिप में रहीं काजल

काजल राघवनी (Kajal Raghwani) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि पांच सालों तक खेसारी के संग वो पत्नी बनकर रही थीं. इस इंटरव्यू में काजल ने आकांक्षा पुरी का भी नाम लिया था. काजल ने आगे कहा कि मैंने 5 साल उस इंसान के साथ बिताए हैं, जो मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगी. क्योंकि उस इंसान की मैंने इतनी सेवा की है जितनी उनकी पत्नी ने भी नहीं की होगी.

 

खेसारी कहते थे- मैं पति हूं तुम्हारा

काजल (Kajal Raghwani) ने कहा कि जब खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) थकते थे तो वो खुद उनके पैर दबाया करती थीं. इसके पीछे की वजह ये थी कि खेसारी उनसे बोला करते थे कि वो उनकी पत्नी हैं. काजल ने बताया कि खेसारी ने कहा था मैं तुम्हारा पति हूं, उसके सभी साथी मुझे भाभी जी कहा करते थे. काजल ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि कोई नई आई हैं, जिसका मुझे पता चला है. क्योंकि मेरे इंटरव्यूज देखने के बाद खेसारी ने मेरे स्टाफ को फोन किया था.

 

स्टाफ को आया था फोन

काजल (Kajal Raghwani) ने कहा कि मेरे स्टाफ ने मुझसे पूछा कि क्या आपने आकांक्षा को कोई वीडियो भेजी है? मैंने कहा कौन हैं आकांक्षा…मैं नहीं जानती और उनको मैं क्यों भेजूंगी कोई वीडियो? क्या मेरी लाइफ में बस यही सब बचा है, मैं क्या यही करूंगी.काजल ने इंटरव्यू में आगे कहा कि अगर वो अपनी वाइफ के लिए फोन करते, तो मुझे समझ में आता. मुझे लगा वो बोलेंगे कि घर में दिक्कत हो रही है, लेकिन वो तो अलग ही थे…’

 

आकांक्षा पुरी बनीं ब्रेकअप की वजह!

बता दें आकांक्षा पुरी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल ही में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) संग एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री को म्यूजिक वीडियो में फैंस ने खूब पसंद किया. अब काजल के इंटरव्यूज के बाद से आकांक्षा को ही दोनों के ब्रेकअप की वजह बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान के 59वें बर्थडे का काउंटडाउन शुरू, Gauri Khan ने की खास तैयारी, होगा बड़ा ऐलान!