Raj Kapoor: ‘मैं अपनी मां को नहाते हुए देखता था’ न्यूडिटी का हूं पुजारी, कपूर खानदान के इस एक्टर ने किया था खुलासा

Raj Kapoor

Raj Kapoor: राज कपूर (Raj Kapoor) को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो नग्नता के पुजारी थे. उनकी फिल्मों में उस दौर में भी भर-भरकर न्यूडिटी परोसी जाती थी. उनकी फिल्मों में कई हसीनाओं ने खूब बोल्ड सीन दिए थे. फिर चाहे वो मेरा नाम जोकर में सिमी ग्रेवाल की बात हो या फिर सत्यम शिवम सुंदर में जीनत अमान और राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की बात हो.

इन हसीनाओं ने पहली बार राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्मों में बेहद ही बोल्ड सीन देकर हंगामा मचा दिया था. इसकी वजह से कहीं न कहीं उनकी छवि पर भी काभी असर पड़ा था.आखिर उनकी फिल्मों में ऐसे एरोटिक सीन क्यों दिखाए जाते थे और इसका विचार उन्हें कैसे आया करता था. इस बारे में उनकी ऑटोबायोग्राफी में जिक्र किया गया था.

मां को देखता था नहाते

एक्टर के अनुसार वो अपनी मां को नहाते हुए देखा करते थे, उनके मन पर उन पलों गहरी छाप छोड़ी थी.उन्होंने इसके बारे में और ज्यादा बात करते हुए लिखा था- मैं तो बहुत ही जल्द बड़ा हो गया था और न्यूडिटी का पुजारी था. उन्होंने कहा कि ऐसा शायद इसलिए था क्योंकि मैं अपनी मां के बेहद करीब था.

मन पर छोड़ा कामुख छाप

वो जवान थी और सुंदर पठान महिला थी. उनके नैन-नक्श काफी तीखे थे. बायोग्राफी में उन्होंने आगे लिखा था- ज्यादातर हम लोग साथ में नहाया करते थे, मैं उन्हें उस अवस्था में देखा करता था, जिसने मेरे मन पर एक कामुख छाप छोड़ दी थी. मालूम हो राज कपूर (Raj Kapoor) की ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस को नहाते हुए दिखाया जाता था या फिर कपड़े बदलते हुए दिखाया जाता था.

मंदाकिनी ने दिया बोल्ड सीन

राज कपूर (Raj Kapoor) ने इस बारे में कहा था कि बचपन की वो यादें उनके मन में बस चुकी हैं, जहां अपनी मां को वो नहाते हुए देखा करते थे. राम तेरी गंगा मैली फिल्म में मंदाकिनी ने नहाते हुए सीन दिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. एक्ट्रेस की ये डेब्यू फिल्म थी. राजकपूर ने पहली ही फिल्म में मंदाकिनी के सामने काफी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी.

फिल्म में मंदाकिनी को सफेद साड़ी पहनकर झरने के नीचे नहाते हुए देखा गया था,फिल्म का ये सीन उस दौरान काफी विवादों में रहा था. वहीं, जीनत अमान को सत्यम शिवम सुंदर में भीगी हुई साड़ी में दिखाया गया था. इस फिल्म के लिए जीनत को काफी ट्रोल किया गया था. फिल्म में जीनत ने शशि कपूर संग भर-भरके इंटीमेट सीन्स दिए थे.

वैजयंती माला ने पहनी बिकिनी

संगम फिल्म में राज कपूर ने वैजयंती माला को लिया था, इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी थी. फिल्म में पानी के अंदर वाला सीन उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था और ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

सिमी ग्रेवाल बनी थीं टीचर

सिमी ग्रेवाल को राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर की टीचर की भूमिका में देखा गया था. एक सीन में सिमी कपड़े बदलती नजर आई थीं और उन्हें ऋषि कपूर चुपचाप देखते हुए दिखाई दिए थे. इस सीन पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी.

ये भी पढ़ें:-Bollywood Actress: पैसों के लिए अलग-अलग मर्दों के संग सेक्स किया करती थी ये हसीना, खुद किया खुलासा

Bollywood Actress: पैसों के लिए अलग-अलग मर्दों के संग सेक्स किया करती थी ये हसीना, खुद किया खुलासा

Bollywood Actress

Bollywood Actress: मायानगरी में आए दिन नए लोग आगे हैं, जो एक्टर या एक्ट्रेस बनने का ख्वाब संयोज रखते हैं. लेकिन, कुछ लोग इंडस्ट्री में कामयाब हो पाते हैं, तो वहीं, कुछ लोग स्ट्रगल करते-करते गलत रास्तों की तरफ मुड़ जाते हैं. क्योंकि, मुंबई में आना तो आसान है, लेकिन यहां रहना और जिंदगी जीना काफी मुश्किल होता है.

कई लड़कियां तो ऐसी होती हैं, जो अपने पेरेंट्स से बगावत कर एक्ट्रेस बनने आती हैं, ऐसे में उनके पास रहने और खाने पीने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं. इस मुश्किल की घड़ी में वो सर्वाइव करने के लिए लोगों के संग सोने का रास्ता चुन लेती हैं जिससे वो अपना घर चला सकें.

बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं शर्लिन

एक एक्ट्रेस ने ऐसा ही कुछ खुलासा करके सबको चौंका दिया था.वो हसीना कोई और नहीं बल्कि अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) हैं. एक दौर ऐसा था जब शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अमेरिकी प्लेबॉय मैगजीन पर छपने वाली पहली एक्ट्रेस थीं. उन्हें कामसूत्र 3 डी और माया जैसी फिल्मों में देखा गया.

पैसों के लिए करती थीं सेक्स

शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सालों पहले बताया था कि करियर की शुरुआती दौर में वो पैसों के लिए लोगों के संग संबंध बनाया करती थीं. शर्लिन ने ट्वीट कर लिखा था कि लोग उन्हें कई बार पेड़ सेक्स के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं. मैंने ये सब किया भी है.

 

लोग करते हैं ऐसे मैसेज

मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट इसलिए शेयर नहीं कर रही कि लोग मुझे बेचारी समझे या बुरी और अच्छी लड़की समझे. मेरे पोस्ट शेयर करने के पीछे का अलग मकसद है. मैं बस ये बताना चाहती हूं कि जो लोग मुझे आज मैसेज करते हैं और मेरे साथ संबंध बनाना चाहते हैं वो ये समझ लें कि अब मैं ऐसा नहीं करती हूं.

 

पहले जो संबंध मैंने बनाए वो तो मुझे याद नहीं हैं.शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें मैसेज किया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने पब्लिक में आकर ये सब बयान दिया था.मालूम हो काफी वक्त से शर्लिन किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

ये भी पढ़ें:-Sofia Ansari Video Photo: सोफिया अंसारी ने कपड़े उतार और ब्रालेस हो दिए ऐसे-ऐसे पोज, सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल

Samantha Ruth Prabhu Relationship: इस शख्स के संग रिलेशनशिप में हैं सामंथा रुथ प्रभु, पब्लिक किया रिलेशनशिप?

Samantha Ruth Prabhu Relationship:

Samantha Ruth Prabhu Relationship: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि फिल्ममेककर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) को सामंथा (Samantha Ruth Prabhu)डेट कर रही हैं. अब एक बार फिर से इनके अफेयर की खबरों ने चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है.

सामंथा बनीं प्रोड्यूसर

दरअसल, सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) अब एक्ट्रेस से फिल्म शुभम के जरिए फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर राज (Raj Nidimoru) के संग अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसकी वजह से दोनों के डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. एक फोटो में गौर करें तो सामंथा और राज एक दूसरे के काफी क्लोज दिख रहे हैं, वहीं टीम के बाकी मेंबर फिल्म बैनर के संग दिखाई दे रहे हैं.

कोजी हुए राज-सामंथा

वहीं दूसरी फोटो जो सेल्फी है उसमें सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने राज (Raj Nidimoru) के कंधे पर सिर रखा है, इस कोजी तस्वीरे में दोनों के बीच की बॉन्ड साफ दिखाई दे रही है. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेय़र करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा- थैक्यू फिल्म देखने के लिए और हमारे साथ शुभम सेलिब्रेट करने के लिए. पहले स्टेप में ही हमारा दिल भर आया है.

 

सामंथा-राज एक साथ तिरुपति बालाजी में हुए स्पॉट

आपको बता दें कि सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) और राज (Raj Nidimoru) को पिछले महीने एक साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में स्पॉट किया गया था. इस दौरान सामंथा और राज दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे. मालूम हो सामंथा और राज की मुलाकात द फैमिली मैन सीजन 2 के दौरान हुई. फैमिली मैन सीजन 2 में सामंथा के कैरेक्टर राजी को काफी पसंद किया गया था. इस शो के बाद सामंथा को सिटाडेल हनी बनी में राज के साथ काम करते हुए देखा गया.

इन प्रोजेक्ट्स में राज संग करेंगी सामंथा काम

अब जल्द ही सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में राज के साथ काम करती दिखेंगी. सामंथा के फैंस वैसे तो इस खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं कि एक्ट्रेस की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई है. लेकिन,इसमें सच्चाई क्या है ये तो सिर्फ सामंथा ही बता सकती हैं. अभी तक सामंथा और राज (Raj Nidimoru) ने कभी भी इस बारे में ना तो कोई बात की और ना ऑफिशियल तौर पर रिश्ते पर मुहर लगाई.

नागा चैतन्य संग टूट चुकी है शादी

बता दें सामंथा ने पहले साउथ एक्टर नागा चैतन्य के संग शादी की थी. हालांकि, 4 साल में ही ये रिश्ता बिखर गया. शादी टूटने के बाद सामंथा पूरी तरह से टूट गई थीं, उन्हें कई इवेंट्स में रोते हुए भी देखा गया. वैसे, एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और हिम्मत के साथ एक बार फिर से प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर वापसी की. सामंथा से शादी टूटने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी कर ली.

ये भी पढ़ें:-Korea Tourism Ambassador: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्मे पर चमकी हिना खान की किस्मत, बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर

Korea Tourism Ambassador: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्मे पर चमकी हिना खान की किस्मत, बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर

Korea Tourism Ambassador:

Korea Tourism Ambassador: टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिना ने ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे तक पर अपना सिक्का जमाया है. एक्ट्रेस अब एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में हिना खान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिखाई है.

हिना बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

हिना (Hina Khan) ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनके लिए बेहद ही गर्व की बात है. इन सबके साथ ही सोशल मीडिया पर हिना ने कई तस्वीरों को भी शेयर किय़ा है.जी हां, पोस्ट शेयर करते हुए हिना ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के संग भी साझा किया है.

हिना ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

हिना (Hina Khan) ने पोस्ट में लिखा कि मेरे लिए कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनना बहुत ही गर्व की बात है. एक्ट्रेस ने साथ ही ये भी बताया कि कोरिया उन्हें हमेशा से काफी आकर्षित करता रहा है. हिना को वहां की खूबसूरत वादियां, समृद्ध संस्कृति और K-ड्रामा और K-पॉप की ग्लोबल पॉपुलैरिटी काफी पसंद आती है.

 

साउथ कोरिया विजिट पर गई थीं हिना

हिना (Hina Khan) ने कहा कि मैं इसके लिए बेहद ही एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैं कोरिया की खूबसूरत जर्नी को ऑडियंस के संग शेयर कर पा रही हूं.बता दें ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद हिना खान हाल ही में साउथ कोरिया विजिट करने भी गईं. साउथ कोरिया जाकर हिना ने वहां की विरासत पॉपुलर जगहों, लोकल खाने और मॉडर्न लाइफस्टाइल का एक्सपीरिएंस किया.

सोशल मीडिया पर शेयर की ट्रिप की वीडियो-फोटो

सोशल मीडिया पर हिना (Hina Khan) ने अपने ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. हिना के फैंस उनकी इन तस्वीरों और वीडियो को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं.कोरिया टूरिज्म का मानना है कि हिना की जो पॉपुलैरिटी है साथ ही सोशल मीडिया पर उनका जो प्रभावशाली कनेक्शन है उसके जरिए भारतीयों के बीच साउथ कोरिया को एक ट्रैवल डेस्टिनेशन के तौर पर पॉपुलर किया जा सकता है.

हिना खान को है स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर

मालूम हो पिछले काफी वक्त से हिना खान (Hina Khan) स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाती हुई दिखाई देती हैं. साथ ही हिना खान अपने फैंस से अक्सर ये अपील करती हुई दिखती हैं कि हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है.

इन सबके बाद भी हिना खान (Hina Khan) हार नहीं मान रही हैं, बल्कि वो लगातार काम कर रही हैं. हिना के इस जज्बे को हर कोई सलाम करता था, साथ ही उनके लिए देश भर के लोग दुआएं भी करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें:Cornel Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का है बॉलीवुड से गहरा कलेक्शन, कहलाती हैं वंडर वुमेन, मिल चुका है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

 

Rekha Opened up: क्या रेखा हैं समलैंगिक, खुद कहा मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं, अपने आप को बताया वासना से भरी हुई

Rekha Opened up:

Rekha Opened up: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपने बेबाक अंदाज और बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. आए दिन रेखा को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन रेखा (Rekha) को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी जिंदगी अपने स्टाइल में जीना पसंद करती हैं.यूं ही रेखा नहीं लाखों दिलों की धड़कन हैं. रेखा अब बहुत कम ही फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

रेखा (Rekha) जिस इवेंट और पार्टी में नजर आती हैं सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं. रेखा (Rekha) सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रेखा का अमिताभ बच्चन के संग अफेयर था ये तो हर कोई जानता है और उनकी दो शादियों के बारे में भी बहुत लोग जानते होंगे. एक बार रेखा ने अपनी दूसरी शादी को लेकर ऐसा बयान दिया था कि हर कोई शॉक्ड रह गया था.

 

तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने आखिर क्या कहा था. दरअसल, एक बार सिमी गरेवाल के शो में रेखा पहुंची थीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज का खुलासा किया था. रेखा (Rekha) का प्रोफेशनल करियर काफी शानदार रहा है लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी मुश्किलों का सामना किया.रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी की थी.

शादी के 6 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने रेखा (Rekha) के दुपट्टे से लटकर फांसी लगा ली थी. रिपोर्ट के अनुसार रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा संग भी शादी की थी, हालांकि, एक्टर की मां ने उन्हें स्वीकार नहीं किया.जब अपने शो में सिमी गरेवाल ने रेखा से दूसरी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से इस बारे जवाब दिया था. रेखा ने दोबारा शादी के सवाल पर सामने से काउंटर किया और कहा कि तुम्हारा क्या मतलब है आदमी से? सिमी गरेवाल ने इस पर कहा- जाहिर सी बात है महिला नहीं.

 

“\

रेखा (Rekha) ने फिर कहा कि क्यों? मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं?सिमी गरेवाल ने जब रेखा की इन बातों को सुना तो वो हक्का-बक्का रह गईं.रेखा ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि अपने मन में वो खुद से और अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से शादी कर चुकी हैं.इस इंटरव्यू में रेखा ने अपनी लाइफ में काई राज खोले थे. इस दौरान रेखा से शराब और ड्रेग्स को लेकर भी सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कबूल किया था.

रेखा (Rekha) ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने ड्रग्स भी लिया है और शराब भी पी है.रेखा ने कहा था कि वो बहुत ही ज्यादा इम्प्योर यानी की अशुद्ध हैं.रेखा ने कहा था कि वो वासना से भरी हुई हैं. इसी इंटरव्यू के दैरान रेखा ने अमिताभ बच्चन से प्यार की बात को भी कबूल किया था. इंटरव्यू में सिमी गरेवाल ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है?

 

एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब भी बेझिझक होकर दिया था और हामी भरी थी. हालांकि, रेखा ने कहा था कि ये एक मूर्खतापूर्ण सवाल है. रेखा ने अपने जवाब को बदलते हुए कहा था कि आज तक उन्हें कोई ऐसा बच्चा, आदमी, औरत और बूढ़ा नहीं मिला जो उन्हें दीवानों की तरह ना प्यार करता हो तो वो कैसे इससे बच सकती हैं. रेखा का ये इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें:Salman Khan Actress: सलमान खान संग डेब्यू कर बनी स्टार, एक गलती ने तबाह कर दिया करियर, अब डांस सिखाकर कर रहीं गुजारा

Salman Khan Actress: सलमान खान संग डेब्यू कर बनी स्टार, एक गलती ने तबाह कर दिया करियर, अब डांस सिखाकर कर रहीं गुजारा

Salman Khan Actress

Salman Khan Actress: बॉलीवुड को यूं ही नहीं मायानगरी कहा जाता है. यहां आने के सपने लाखों-करोड़ों लोग अपनी आंखों में संयोज के रखते हैं.हालांकि, उनमें से कुछ लोग ही सक्सेसफुल हो पाते हैं और कुछ लोग जिंदगी भर मेहनत करते रह जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग एक आधी फिल्म के बाद गायब हो जाते हैं.उन्हीं में से एक हैं नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma). जी हां जो साल 1991 में सुपरहिट फिल्म में नजर आई और स्टार बन गई.

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने अपने स्क्रीन नेम को ही रियल नेम बना लिया. फिलहाल एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर है और अमेरिका के ऑरलैंडो में डांस सिखाकर गुजारा कर रही हैं. बता दें नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) दिल्ली की रहने वाली थीं और उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. नवोदिता जब पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्हें एक ऐड के जरिए पता चला कि डायरेक्टर सावन कुमार अपनी नई फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं.

यहीं से नवोदिता (Navodita Sharma) की किस्मत ने करवट ली.अगर अब भी आप नहीं समझ पाए तो आपको बता दें सलमान खान (Salman Khan) के संग 1991 में फिल्म सनम बेवफा में नजर आई एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) ही थीं, जिन्हें चांदनी के नाम से जाना जाता है. नवोदिता को एक ऐड के जरिए ही फिल्म में काम करने का मौका मिला. एक्ट्रेस बहुत कम वक्त तक ग्लैमरस वर्ल्ड में एक्टिव रहीं और उसके बाद हमेशा के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

 

विज्ञापन के जरिए जब नवोदिता को पता चला कि सावन कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के लिए एक्ट्रेस तलाश रहे हैं, तो उन्होंने डायरेक्टर के पास अपनी फोटो भेज दी. सावन कुमार को नवोदिता पसंद आई गईं और उन्हें ऑडिशन के लिए उन्होंने अपने ऑफिस बुला लिया. यहीं से शुरू हुई नवोदिता के चांदनी बनने की जर्नी.सनम बेवफा से बॉलीवुड में में डेब्यू करने के बाद नवोदिता ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वो इंडस्ट्री में अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना पाईं.

नवोदिता (Navodita Sharma)बॉलीवुड इंडस्ट्री में महज पांच साल ही एक्टिव रहीं.आखिरी बार नवोदिता को 1996 में रिलीज हुई फिल्म हाहाकार में देखा गया था, हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.रिपोर्ट की माने तो सावन कुमार के संग साइन किए हुए एक बॉन्ड की वजह से नवोदिता का करियर बर्बाद हो गया, जिसकी वजह से वो अच्छी फिल्में साइन नहीं कर पाई थीं.

अपने पांच साल के करियर में नवोदिता (Navodita Sharma) ने करीब 10 फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें डेब्यू जैसा स्टारडम फिर कभी नहीं मिला. 1996 में नवोदिता ने अमेरिका में रहने वाले सतीश शर्मा संग शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह वो विदेश में जा बसीं.फिलहाल, अमेरिका के ऑरलैंडो में चांदनी एक डांस एकेडमी चलाती हैं, जो काफी पॉपुलर है. नवोदिता अपनी एकेडमी में लोगों को इंडियन डांस सिखाती हैं.

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….

YRKKH Serial Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द आएगा लीप, अभिरा और अरमान के संग होगी ये घटना!

YRKKH Serial Leap

YRKKH Serial Leap: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.शो में हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से दर्शकों का इंट्रेस्ट और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अभिरा और अरमान ने पौद्दार हाउस छोड़ दिया है और एक गरीब मोहल्ले में जाकर छोटे से घर में जाकर शिफ्ट हो गए हैं. मां शिवानी पत्नी अभिरा के संग अरमान ने अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी है, अब अपना पूरा फोकस अरमान अपनी बीवी और मां पर रख रहा है.

लेकिन इतनी आसानी से अरमान का अतीत उसका पीछा भी छोड़ने वाला नहीं है. इसी बीच अभिरा के पास विद्या पहुंचेगी और अरमान से एक मुलाकात करवाने की सिफारिश करेगी. शो में देखने को मिलेगा कि विद्या अपने अहंकार को छोड़ अरमान से माफी मांगने जा ही रही होगी, तभी कावेरी इस बीच में टांग अड़ा देगी.

कावेरी कसेगी अभिरा पर तंज (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

इतना ही नहीं अभिरा पर कावेरी तंज कसते हुए कहेगी कि वो कभी मां नहीं बन सकती है, इतना ही नहीं वो विद्या को भी खरी-खोटी सुनाएगी. इसका मतलब ये है कि जब सबकुछ ठीक होने वाला होगा कावेरी एक बार फिर से जहर घोल देगी और सबकुछ बर्बाद हो जाएगा.इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही ये रिश्ता के मेकर्स शो में 3 महीने का लीप लाने वाले हैं, जिसके बाद देखा जा सकता है कि मां बनने के लिए अभिरा अस्पताल के चक्कर काटती हुई नजर आने वाली है.

 

अरमान-अभिरा को होगा बच्चा खोने का दुख (YRKKH Serial Leap)

शो में देखने को मिलेगा कि अपने इमोशन्स को अभिरा कंट्रोल नहीं कर पाएगी और वो अरमान के सामने अपने दिल की बात कहेगा और बताएगी कि बच्चा खो देने का उसको कितना दुख है. अभिरा और अरमान दोनों को इस बात का एहसास होते हुए नजर आएगा कि बच्चे के बिना उनका परिवार बिल्कुल अधूरा है.लीप के बाद शो में दिखाया जाएगा कि आईवीएफ के जरिए अभिरा और अरमान माता-पिता बनने की कोशिश करेंगे. लेकिन य़े ट्रीटमेंट भी दुर्भाग्य से फेल हो जाएगा और उन्हें एक बार फिर से निराश होना पड़ेगा.

पेरेंट्स बनने के लिए अरमान-अभिरा उठाएंगे ये कदम

ऐसे में डॉक्टर अरमान और अभिरा को सरोगेसी की सलाह देगा और कहेगा कि अब यही विकल्प बचा हुआ है.डॉक्टर की बात सुनकर अरमान और अभिरा शॉक्ड हो जाएंगे, उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आएगा कि आखिर क्या करना चाहिए.ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में और क्या ट्विस्ट एंड टर्न आएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. या फिर अरमान और अभिरा की खुशियों में कावेरी पौद्दार आग लगाने का कोई नया तरीका सोचती हुई नजर आएंगी..ये जानने के लिए बने रहें पॉपकर्न मूड के साथ…

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….

 

Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….

Kareena Kapoor On Sex Scene

Kareena Kapoor On Sex Scene: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं करीना कपूर (Kareena Kapoor), जिन्होंने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन करीना (Kareena Kapoor) ने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, उसमें वो इंटिमेट सीन्स देने से बचती हुई नजर आ रही हैं.हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की है. करीना (Kareena Kapoor) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अपने करियर में उन्होंने अभी तक सोच समझकर ही फिल्मों का चुनाव किया है.

करीना (Kareena Kapoor) के अनुसार उन्हें कभी भी ये नहीं लगता कि किसी फिल्म की कहानी को बढ़ाने के लिए सेक्सुअल सीन की जरूरत होती है. करीना ने साथ ही इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो फिल्मों में सेक्स सीन को लेकर सहज नहीं हैं. एक्टिविस्ट गिलियन एंडरसन से बातचीत करने के दौरान करीना (Kareena Kapoor) ने फिल्मों में इंटिमेट सीन देने पर अपनी राय रखी है.

 

इंटिमेट सीन करेंगी करीना कपूर?

करीना (Kareena Kapoor) ने कहा कि वो फिल्मों में इंटिमेट सीन करने को लेकर बिल्कुल भी सहज नहीं होती हैं. करीना ने कहा कि पूरे विचार को हम इस तरह से नहीं देखते हैं. सेक्स या सेक्सुअलिटी को मानवीय अनुभव के तौर पर हम नहीं देखते हैं. इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले हमें वैसे देखना पड़ेगा और इज्जत देनी होगी, मेरा ऐसा विश्वास है. करीना से जब पूछा गया कि उन्होंने अपनी फिल्मों में कभी सेक्स सीन क्यों नहीं दिया, एक्ट्रेस ने इसके जवाब में कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें ऐसा नहीं लगता कि कहानी बढ़ाने के लिए इस तरह के सीन की जरूरत है.

करीना ने कहा- मैं जहां से आती हूं…

करीना  (Kareena Kapoor) ने कहा कि ये चीजें ऐसी नहीं है, जिस पर मुझे किसी भी प्रकार से यकीन हो सके. करीना ने कहा कि ये सब करने में मैं कभी सहज नहीं रहती हूं, मैं ये अच्छे से जानती हूं, इसलिए मैंने कभी नहीं किया. इस इंटरव्यू में करीना (Kareena Kapoor) ने कहा कि महिलाओं की इच्छा और सेक्सुअलिटी समाज में अभी भी सामान्य नहीं है. करीना ने आगे कहा कि मैं जहां से आती हूं, अभी तक हम वहां इतने खुले नहीं है कि उस तरीके से कहानी को पेश कर सके, जिस तरीके से खुले तौर पर आप इसे महसूस कर सकते हैं.

 

महिलाओं की इच्छा पर करीना ने की बात

वहीं देखा जाए तो वेस्ट साइड में खुले तौर पर महिलाओं की इच्छाओं को पेश किया जाता है. मालूम हो चमेली फिल्म में करीना (Kareena Kapoor) ने सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी.एक्ट्रेस के लिए चमेली में सेक्स वर्कर का रोल करना काफी चैलेंजिंग था. करीना ने कहा कि उस दौरान उनकी उम्र काफी कम थी और वो उस दौरान बहुत कुछ सीख रही थीं. हाल ही में करीना कपूर की आईफा के दौरान एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर से मुलाकात हुई, इस दौरान दोनों बेहद खुश होकर एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आए.

करीना कपूर- शाहिद कपूर की हुई मुलाकात

इस मौके पर करीना (Kareena Kapoor) ने शाहिद को गले भी लगाया और फिर दोनों आपस में बात करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर जैसे ही शाहिद और करीना की वीडियो वायरल हुई सुर्खियों में छा गई.एक्स कपल को इस तरह से साथ देख फैंस काफी खुश नजर आए. शाहिद ने करीना संग मुलाकात पर अपना रिएक्शन भी दिया. एक्टर ने कहा कि वो अक्सर करीना से इधर-उधर मिलते रहते हैं. मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है, हम एक दूसरे से मिलते रहते हैं. शाहिद ने कहा कि लोगों को अगर ये अच्छा लगता है, तो यह बहुत अच्छा है.

ये भी पढ़ें:- Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie: ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने जा रही फिल्म? इसको लेकर आया बड़ा अपडेट

Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie: ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने जा रही फिल्म? इसको लेकर आया बड़ा अपडेट

Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie

Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie: टीवी का पॉपुलर रोमांटिक-कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं पिछले 9 सालों से एंड टीवी की शान बना हुआ है। इस सीरियल में दो पड़ोसियों की कहानी दिखाई गई है जिसमें दो आदमी एक-दूसरे की वाइफ को पसंद करते हैं। शो में जितने भी कैरेक्टर्स हैं सभी का अपना काम है और लोगों को ये सीरियल काफी पसंद भी आता है। ‘भाभी जी घर पर हैं’ में दो लीड एक्टर्स रोहितांश गौर और आशिफ शेख हैं जो तिवारी जी और विभूति नारायण मिश्रा का रोल प्ले करते हैं।

अब खबर आ रही है कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल पर फिल्म बनने वाली है। इस शो में कई बार कास्ट बदली जा चुकी है लेकिन फिर भी लोग इस सीरयिल को खूब पसंद करते हैं और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ही इसपर फिल्म बनाने के बारे में मेकर्स सोच रहे हैं। इसके बारे में जो भी अपडेट आई है चलिए आपको बताते हैं।

‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने वाली है फिल्म (Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie)

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी का रोल प्ले करने वाले रोहितांश गौर ने इस बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘शो पर फिल्म बनाए जाने की खबर जो आपने सुनी है वो सच है। हम सभी बहुत खुश हैं और उत्साहित हैं कि हमारा सीरियल अब फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर दस्तक देगा। बतौर एक्टर हम खुद को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से देखना चाहते हैं और ये किसी सपने के सच होने जैसा ही है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AndTV Official (@andtvofficial)

रोहितांश के अलावा इस बारे में शो में अनीता मिश्रा का रोल करने वाली विदिशा श्रीवास्तव ने भी हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा, ‘ये हमारे दर्शकों का प्यार ही है जो हम इतने बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने जा रहे हैं। मैंने इस शो को बहुत देर से ज्वाइन किया लेकिन अब ये मेरे परिवार की तरह है। फिल्म में शो जैसा ही मजा आएगा और हम वादा करते हैं कि फैंस को कई धमाल भी देखने को मिलेगा।’

‘भाभी जी घर पर हैं’ फिल्म की कास्ट (Bhabi Ji Ghar Par Hai Cast)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भाभी जी घर पर हैं में रोहितांश गौर, शुभांगी अत्रे, आशिफ शेख और विदिशा श्रीवास्तव तो रहेंगे ही। लेकिन कौन सा कलाकार कौन सा रोल प्ले करेगा इसके बारे मे समय आने पर पता चल जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को शशांक बली निर्देशित करेंगे जो अभी सीरियल को भी डायरेक्ट करते हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 15 मार्च यानी होली के बाद फिल्म भाभी जी घर पर हैं की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले भी टीवी सीरियल खिचड़ी पर फिल्म बनी थी लेकिन उसे खास लोकप्रियता नहीं मिली। अब देखना ये है कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने वाली फिल्म को दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AndTV Official (@andtvofficial)

10 साल पहले शुरु हुआ था ‘भाभी जी घर पर हैं’

मार्च 2015 को ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शुरुआत हुई थी। रोहितांश गौर और आशिफ शेख शुरू से शो का हिस्सा हैं लेकिन शो में अंगूरी भाभी का रोल पहले शिल्पा शिंदे ने निभाया था लेकिन बाद में शुभांगी अत्रे आईं और अभी तक वो ही इस किरदार को निभा रही हैं। वहीं अनीता मिश्रा का रोल सबसे पहले सौम्या टंडन ने प्ले किया था लेकिन बाद में इसे नेहा पेंडसे ने निभाया और अब विदिशा श्रीवास्तव निभाती हैं। सीरियल में योगेश त्रिपाठी, सोमा राठौड़, सानंद वर्मा, वैभव माथुर, अनूप उपाध्याय, विश्वजीत सोनी जैसे कलाकार नजर आते हैं।

Maroon Color Sadiya Views: यूट्यूब पर लगातार धमाल मचा रहा निरहुआ और आम्रपाली का गाना, आपने देखा?

Maroon Color Sadiya Views

Maroon Color Sadiya Views: आज के समय में भोजपुरी गानों का क्रेज हर तरफ देखने को मिलता है। हर पार्टी में भोजपुरी गानों पर लोग थिरकते हैं और झूमते हैं। सबसे ज्यादा खेसारी लाल (Khesari Lal), पवन सिंह (Pawan Singh) और दिनेश लाल (Nirahua) के गाने सबसे ज्यादा सुने जाते हैं। यूपी-बिहार में तो इन तीनों सुपरस्टार्स के भोजपुरी गाने छाए रहते हैं। यहां बात दिनेश लाल यानी निरहुआ के एक सुपरहिट गाने के बारे में बात कर रहे हैं।

उस गाने का नाम ‘मरून कलर सड़िया’ है जिसमें दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे नजर आए। ये गाना भोजपुरी फिल्म फसल का था और इसे यूट्यूब पर खूब प्यार मिल रहा है। इस रोमांटिक गाने में दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे की कैमिस्ट्री खूब पसंद की गई।

‘मरून कलर सड़िया’ ने यूट्यूब पर कर दिया कमाल (Maroon Color Sadiya Views)

WWR नाम के भोजपुरी चैनल पर एक गाना शेयर किया गया था जिसका नाम ‘मरून कलर सड़िया’ है। इस गाने में आम्रपाली और दिनेश लाल की सुपरहिट जोड़ी देखने को मिलेगी जिसने कमाल कर दिया है। इस गाने को 12 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था जिसे 11 महीनों में खबर लिखे जाने तक 246 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने पर लाखों इंस्टाग्राम रील्स बनाई जा चुकी हैं।

दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे के इस गाने को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। ये गाना फिल्म फसल का है जो 2024 को रिलीज हुई थी और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। इस गाने में दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है और उनकी कैमिस्ट्री भी कमाल की है।

‘मरून कलर सड़िया’ को अब तक 20 करोड़ के आस-पास व्यूज मिले हैं और अभी भी इसे यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है। फैंस इस गाने पर लाइक्स, कमेंट और शेयर की भी भरमार दे रहे हैं। फिल्म फसल में किसान की कहानी को दिखाया गया है जिसे यूपी-बिहार में खूब पसंद भी किया गया। वैसे भी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल की जोड़ी हमेशा पसंद की जाती है और ये भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स हैं।

दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे की फिल्में (Dinesh Lal Yadav Amrapali Dubey Movies)

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सितारे हैं। इन्होंने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है खासकर निरहुआ नाम से जितनी भी दिनेश लाल की फिल्में हैं उसमें आम्रपाली ही नजर आईं और लोगों को खूब पसंद आई। दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे ने ‘निरहुआ चलल लंदन’, ‘बॉर्डर’, ‘निरहुआ 2’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब आपको भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना ‘मरून कलर सड़िया’ देखना चाहिए क्योंकि ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में बिल्कुल भी वैलगैरिटी नहीं है और ये गाना बहुत ही साफ-सुथरा गाना है क्योंकि ये बहुत ही रोमांटिक गाना है।

Ranveer Allahbadia Net Worth: रणवीर इलाहाबादिया की यूट्यूब से कितनी होती है कमाई? जानें नेटवर्थ

Ranveer Allahbadia Net Worth

Ranveer Allahbadia Net Worth: डिजिटल क्रिएटर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह उनकी कही कुछ ऐसी बातें हैं जो लोगों को पसंद नहीं आई और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक कंटेस्टेंट से रणवीर ने पैरेंट्स को लेकर यौन संबंध का सवाल कर दिया था। इसके कारण उनके पॉडकास्ट पर बैन लगाने की मांग उठ गई है।

रणवीर इलाहाबादिया सेलिब्रिटीज के पॉडकास्ट वीडियो खूब पसंद किए जाते थे, लेकिन अब उन्हें बैन करने की बात कही जा रही है। रणवीर को लेकर अब लोग सबकुछ जानना चाहते हैं। रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं, उनकी संपत्ति कितनी है, तो अगर आपको ये सब जानना है तो चलिए आपको बताते हैं।

रणवीर इलाहाबादिया की संपत्ति कितनी है? (Ranveer Allahbadia Net Worth)

1 जून 1993 को मुंबई में जन्में रणवीर अरोड़ा इलाहाबादिया के पापा गौतम अरोड़ा एक आईवीएफ विशेषज्ञ हैं। वहीं रणवीर की मां स्वाति अरोड़ा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। रणवीर के पिता गौतम का IVF सेंटर है जो 1996 से चल रहा है। बताया जाता है कि गौतम अरोड़ा ने एलजीबीटी (LGBT) के लिए फ्रेंडली क्लिनिक शुरू किया जहां उनके लिए ओपेनली काम किया जाता है। रणवीर ने धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और बाद में इंजीनियरिंग भी की है। 22 साल की उम्र में रणवीर ने यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज की तारीख में उनके 7 यूट्यूब चैनल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

रणवीर ‘बीयरबाइसेप्स मीडिया वर्ल्ड’ के फाउंडर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता बहुत है, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं वहीं यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं। हाल ही में डिजिटल क्रिएटर के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कॉलेज के बाद सालों उन्होंने डिजिटल पर मेहनत की और बाद में धीरे-धीरे उनकी प्रोग्रेस हुई और यूट्यूब पर उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया की नेटवर्थ 60 करोड़ की बताई जाती है।

यूट्यूब पर 7 चैनल के मालिक हैं रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia Youtube Channel)

रणवीर इलाहाबादिया के पास ‘द रणवीर शो’ और BeerBiceps नाम के पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स हैं। रणवीर मॉन्क एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर होने के साथ कई ब्रांड्स लॉन्च किए हैं। रणवीर इलाहाबादिया की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट, पार्टनरशिप और उनके फेमस पॉडकास्ट चैनल हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी रणवीर की अच्छी कमाई होती है। रणवीर को सिंपल सा लाइफस्टाइल पसंद है, उनके पास 34 लाख की एक स्कोडा कोडिएक कार भी है। रणवीर के यूट्यूब चैनल्स पर अरब से ज्यादा व्यूज हो चुके है, लेकिन उनके कई बयानों के कारण उन्हें विवादों का सामना करना पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

क्या है रणवीर इलाहाबादिया से जुड़ा विवाद? (Ranveer Allahbadia Controversy)

पिछले दिनों रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के यूट्यूब चैनल पर आने वाले शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर पहुंचे थे। यहां उनके साथ आशीष चंचलानी समेत कई यूट्यूबर्स आए थे। यहां आई एक कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया ने कह दिया कि वो अपने पैरेंट्स को संभोग करते देखना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करना अच्छा लगेगा। इस वीडियो की क्लिप जब सोशल मीडिया पर आई तो वायरल हो गई और रणवीर बुरी तरह ट्रोल हो गए। साथ ही समय रैना को अपना इस यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट करने पड़े और पुलिस ने उन्हें भी समन भेजा था। रणवीर ने इस मामले में माफी मांगी थी लेकिन लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया है। अब आगे क्या होगा ये मुंबई पुलिस बता सकती है लेकिन फिलहाल रणवीर पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

Chhaava OTT Release Date: विक्की कौशल की ‘छावा’ ओटीटी पर कब देगी दस्तक? यहां जानें सारी अपडेट

Chhaava OTT Release Date

Chhaava OTT Release Date: वैलेंटाइन डे के दिन फिल्म छावा आई जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। विक्की कौशल के काम को खूब पसंद किया जा रहा है और सिनेमाघरों में लोग रोते हुए बाहर आ रहे हैं। संभाजी ने औरगंजेब के सामने अपने धर्म को बचाने के लिए जो किया वो इस फिल्म में दिखाया गया जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।

बहुत से लोग फिल्म छावा के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसकी वजह ये भी है कि बहुत से लोग सालभर वाला सबस्क्रिप्शन खरीद लेते हैं और ऐसे में थिएटर्स में पैसे लगाना नहीं चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं और फिल्म छावा के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म छावा? (Chhaava OTT Release Date)

फिल्म छावा अभी तो सिनेमाघरों में लगी है जो फिलहाल तो लंबे समय तक चलने वाली है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग 45 से 60 दिनों के बाद ही ओटीटी पर आएगी। फिल्म छावा के ओटीटी रिलीज का फिलहाल आपको इंतजार करना होगा लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को बेचे हैं। जब फिल्म सिनेमाघरों से निकलेगी तो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

मैडॉक फिल्म्स कंपनी के तहत फिल्म छावा बनी है और इससे पहले इस कंपनी में बनी फिल्म स्त्री 2 भी रिलीज के 46 दिनों के बाद ओटीटी पर रिलीज की गई थी। फिल्म स्त्री 2 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगी थी। आमतौर पर कोई फिल्म ओटीटी पर रिलीज से 40 से 60 दिनों के भीतर आ ही जाती है। अब देखना ये है कि फिल्म छावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किस तारीख को रिलीज होगी, ऐसा हो सकता है कि ये मार्च में ओटीटी पर आए।

‘छावा’ का ओपनिंग कलेक्शन (Chhaava Opening Collection)

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है और ये फिल्म उनके ही जीवन पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने यसुबाई का रोल प्ले किया है जो संभाजी महाराज की पत्नी थीं। इसमें अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है जिनके काम की तारीफ हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत और संतोष जुवेकर ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक है जो कमाल का है। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा ने पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया था और अभी तक फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म छावा का बजट 130 करोड़ है और अभी तक बजट की आधी कमाई हो चुकी है और उम्मीद है इसे आगे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।