Allu Arjun Arrested: एक रात जेल की हवा खाने के बाद रिहा हुए पुष्पा राज, दिखा झुकेगा नहीं वाला स्टाइल

Allu Arjun Arrested

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक रात जेल में गुजारनी पड़ी अब वो रिहा हो चुके हैं. मालूम हो हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को पुष्पा 2-द रूप के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में महिला की हुई मौत की वजह से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 14 दिन न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई गई थी. हालांकि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)को बाद में तेलंगाना कोर्ट की तरह से जमानत मिल गई थी.

इन सबके बाद भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक रात जेल की हवा खानी पड़ी. बता दें अल्लू (Allu Arjun) जेल की पिछले गेट से बाहर निकले. अल्लू के जेल से निकलने के बाद का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.बता दें गिरफ्तारी के बाद एक्टर को चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल लेकर जाया गया था. एक्टर के गिरफ्तारी के चंद घंटों बाद ही खबर आई कि उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

प्राइवेट बॉन्ड पर मिली जमानत

हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 50,000 रुपय के प्राइवेट बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दे दी थी. फिर भी एक्टर ने अपनी एक रात जेल में बिताई. अब जेल से बाहर आने के बाद पुष्पा राज का वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है.आपको बता दें अल्लू अर्जुन को ये बेल चार हफ्ते के लिए मिली है. जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हाथ जोड़कर अपने फैंस और मीडिया का अभिवादन किया.

फैंस ने की हूटिंग

अल्लू अर्जुन की रिहाई से उनके फैंस काफी खुश हैं, एक्टर के फैंस को हूटिंग करते हुए और उनके नाम के नारे लगाते हुए भी देखा गया. अल्लू अर्जुन जब जेल से बाहर निकले तो उनके संग उनके पिता अल्लू अरविंद भी थें. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) सबसे पहले गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे, यहां से एक्टर अपने घर जाएंगे.

जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का जो पहला वीडियो वायरल हुआ उसमें एक्टर अपनी बीएमडब्लू कार में बैठते दिखे. कार की फ्रंट सीट पर भी अल्लू अपने पुष्पा झुकेगा नहीं वाले अंदाज में बैठते हुए दिखाई दिए.

 

वकील का स्टेटमेंट आया सामने

अल्लू अर्जुन के रिहा होने के बाद उनके वकील अशोक रेड्डी का स्टेटमेंट सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार एक्टर को कल (13 दिसंबर) को ही छोड़ देना चाहिए था.जो हो नहीं पाया. क्योंकि कथित तौर पर ऐसा कहा गया कि ऑनलाइन जमानत के आदेश की प्रतियाम अपलोड नहीं हो पाईं, इसी वजह से एक्टर को रिहाई नहीं मिल पाई. एक्टर के रहने के लिए अधिकारियों ने क्लास-1 बैरक तैयार किया था.

गिरफ्तारी से खुश नहीं थे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

अल्लू अर्जुन को जब गिरफ्तार किया गया था तो ऐसी खबरें आई थी कि पुलिस ने उन्हें ब्रेकफास्ट भी खत्म नहीं करने दिया था और बेडरूम से ही उठा लिया था. साथ ही ये भी कहा गया था कि एक्टर को पुलिस ने कपड़े चेंज करने का मौका भी नहीं दिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुई तो उसमें देखा गया कि अल्लू अर्जुन ने चाय की कप हाथ में ले रखी है और चाय पी रहे हैं.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का दिखा स्वैग

इतना ही नहीं बल्कि अल्लू ने पहने टीशर्ट पहन रखी थी और बाद में वो हुडी पहने नजर आए जिस पर लिखा था फ्लॉवर नहीं फायर हूं मैं. वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन की पत्नी को इमोशनल होते हुए भी देखा गया, वहीं पुष्पा राज ने जिस अंदाज में अपनी वाइफ को समझाया वो काबिल-ए-तारीफ था. उसके बाद अल्लू पुलिस की गाड़ी में बैठ जेल के लिए रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ें:- Keerthy Suresh Wedding Photos: ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस बनी दुल्हन, बॉयफ्रेंस संग की साउथ स्टाइल में शादी, देखें तस्वीरें

Saira Banu Biography: इन एक्ट्रेस की नानी-परनानी थीं तवायफ, मां रही बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार, बेटी ने रचाई दिलीप कुमार संग शादी

Saira Banu Biography:

 Saira Banu Biography: 70 की दशक ख़ूबसूरत अदाकारा सायरा बानो ( Saira Banu) और दिलीप कुमार के प्यार की मिसालें दी जाती हैं। लेकिन सायरा बानो ( Saira Banu) की मां और उनकी नानी तवायफ़ रह चुकी हैं। चलिए जानते है क्या है किस्सा और कैसे हुई सायरा बानो की दिलीप से शादी?

70 की दशक में अपनी ख़ूबसूरती और बेहतरीन अदाओं से सभी का दिल जीतने वाली सायरो बानो का नाम बेहतरीन अदाकारों में गिनी जाती थी। सायरो बानो बेहतरीन एक्ट्रेस तो थी ही। लेकिन सायरो बानो काफ़ी पढ़ी लिखी भी हैं। सायरा ने अपनी पढ़ाई लंदन से की थी। सायरो बानो की मां नसीम बानो भी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री थी। नसीम बानो के लिए उनकी सुपरस्टार तक की जर्नी तक पहुचने के लिए बहुत ही संघर्ष करना पड़ा था क्यूंकि नसीम बानो का बैकग्राउंड तवायफ़ के तौर पर रहा था। बल्कि नसीम बानो की मां भी तवायफ़ रहीं हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)


सायरो बानो की मां और नानी रहीं हैं तवायफ़

सायरा बानो ( Saira Banu) की मां नसीम बानों की मां का नाम छमिया बाई उर्फ शमशाद बेगम था और शमशाद बेगम की मां जुम्मनबाई थी। नोशाद अली नाम के अथॉर ने अपनी किताब ‘दिल्ली टू हसनपुर एक यात्रा’ में इस बात का जिक्र किया है कि 1890 के दशक में जुम्मनबाई को उनके पिता ने बोझ समझकर हसनपुर के एक कोठे में महज 7 साल में बेच दिया था। जहां से जुम्मनबाई ने कई बार भागने की कोशिश भी की। जिससे दुखी होकर उनकी मालकिन में उन्हें दिल्ली भेज दिया।

वहां पर उन्होंने इसे ही अपनी जिंदगी समझकर 13 साल की उम्र से तवायफ़ का काम करना शुरू कर दिया। कोठे में काम करने वाले रतन सिंह से जुम्मनबाई को 18 साल की उम्र में एक बेटी हुई। जिसका नाम रखा गया शमशाद। जिन्हें बाद में छमिया बाई के नाम से जाने गया।

सायरो की नानी छमिया बाई रह चुकी है नवाब की मिस्ट्रेस ( Saira Banu Biography)

छमिया बाई को बचपन से ही नाच गाने का बड़ा शौक था। छमिया बाई बेहद ही खूबसूरत थी और उनके संगीत और नृत्य से वो बहुत पॉपुलर रहीं। लोग इस कदर छमिया बाई को इतना पसंद करते थे की हर कोई उनको अपने पास रखना चाहता था। ऐसे में उनकी मां ने यह तय किया कि जो ज्यादा बोली लगाएगा उसके साथ छमिया बाई चली जायेंगी।

तब नवाब अब्दुल वहीद खान ने छमिया बाई की मां को उनकी मनचाही रकम देकर छमिया बाई को अपने अपने दूसरे बंगले में मिस्ट्रेस बनाकर रखा। इस दौरान उनकी बेटी रौशन आरा बेगम का जन्म हुआ। इन्हें ही नसीम बानो के नाम से आज दुनिया सायरा बानो की मां के रूप में जानती है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

ऐसे बनी नसीम बानो पहली महिला सुपरस्टार

नसीम बानो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। इसलिए एक बाद वो अपनी मां के साथ मुंबई शूटिंग देखने पहुचीं। जिसके बाद फिल्ममेकर सोहराब मोदी ने उन्हें फ़िल्म ऑफर की। इसके बाद नसीम बानो इतनी पॉपुलर और बेहतरीन अदाकारा बन गई की वो पहली महिला सुपरस्टार बन गई। बाद में नसीम बानो ने फिल्मी जगत के एहसानुल हक संग शादी की। जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुई। जिनका नाम सुल्तान और सायरा बानो है।

ऐसे बने दिलीप कुमार सायरा बानो का चाइल्डहुड क्रश

सायरा बानो ( Saira Banu) बचपन से ही अपनी मां की फ़िल्में देखा करती थी। वो भी अपनी मां की तरह ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। नसीम बानो और दिलीप कुमार ने साथ में कई फ़िल्में की थी। सायरा बानो का चाइल्डहुड क्रश थे दिलीप कुमार। आगे चलकर वहीं उन्हके हमसफ़र भी बनेंगे। उस समय सायरा बानो को नहीं पता था।

सायरा बानो के पहले प्यार ने दिया उनको धोखा

सायरा को अपनी उम्र से 18 साल बड़े राजेन्द्र कुमार से प्यार हो गया। हालांकि राजेंद्र कुमार पहले से ही शादीशुदा और बाल बच्चेदार थे। राजेंद्र कुमार ने सायरा को वादा किया कि जल्द ही वो अपनी बीवी को तलाक देकर सायरा से शादी कर लेंगे। लेकिन बाद में एक दिन सायरा के बर्थडे पर राजेंद्र अपनी ही बीवी के साथ आए। इससे सायरा का दिल टूट गया। नसीम बानो भी नहीं चाहती थी की सायरा दुसरे धर्म और पहले से शादीशुदा आदमी को अपना जीवनसाथी बनायें।

ऐसे हुई दिलीप कुमार संग सायरा बानो की शादी

राजेंद्र से मिले धोखे के बाद सायरा बानो ( Saira Banu) बेहद दुखी हो गई थी। तभी एक दिन दिलीप कुमार आएं और उन्होंने सायरा को समझाते हुए कहा की उनसे कोई भी शादी कर लेगा। तब आचानक से सायरा ने दिलीप कुमार से ही कह डाला की अगर उनसे कोई भी शादी कर लेगा तो दिलीप ही सायरा से शादी कर लें। ये सुनकर पहले तो दिलीप थोड़े सकपाए। लेकिन बाद में उन्होंने हाँ कह दी। इनका प्यार ऐसा परवाना चढ़ा कि लोग दिलीप कुमार और सायरा बानो के प्यार की मिसालें देते थे।

 

View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

दिलीप कुमार ने की बच्चें के लिए दूसरी शादी

दिलीप और सायरा की शादी के बाद उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ, तो दिलीप ने अपनी बहनों के प्रेशर में आकर 16 साल बाद आसमां रहमान से शादी कर ली। जिसे उन्होंने दुनिया से छुपा कर रखा। लेकिन अपनी बायोग्राफी में इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि ये उनकी लाइफ का सबसे बेकार डिसीजन था। अंत में दिलीप ने सायरा से अपनी इस गलती के किए माफ़ी माँगी और सायरा ने उन्हें माफ़ कर दिया। जिसके बाद दोनों ने हंसी ख़ुशी अपना जीवन साथ बिताया।

ये भी पढ़ें:- Zeba Bakhtiar love Life: ये एक्ट्रेस चुपके से कर लिया करती थी शादी, 1 नहीं 4 बार बनी दुल्हन, 2 पति का भारत से तो 2 का पाकिस्तान से है वास्ता

Zeba Bakhtiar love Life: ये एक्ट्रेस चुपके से कर लिया करती थी शादी, 1 नहीं 4 बार बनी दुल्हन, 2 पति का भारत से तो 2 का पाकिस्तान से है वास्ता

Zeba Bakhtiar love Life:

Zeba Bakhtiar love Life: फ़िल्म ‘हिना’ से पॉपुलर एक्ट्रेस जेबा बख़्तियार (Zeba Bakhtiar) ने 4 शादी की हैं। जेबा ने हाल ही में अपने पति संग तलाक होने के बाद अपने बच्चे की कस्टडी पाने के किए की हुई मशक्कत के बारे में बताया है। आइए जानते हैं की क्या है मामला?

एक्ट्रेस ज़ेबा बख़्तियार (Zeba Bakhtiar) ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश में खूब पॉपुलर हुई थी। जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ने हाल ही में अपने पूर्व पति अदनाम सामी से हुआ तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जेबा ने बताया है कि उन्हें अपने बच्चें की कस्टडी पाने के लिए कई सारी दिक्कतों से झूझना पड़ा है। उन्होंने फिल्मी जगत में खूब नाम कमाया है लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में उन्हें काफ़ी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। जेबा बख्तियार ने 4 शादी की है।

जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) अपने बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले ही थी मैरिड

1965 में जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) का जन्म पाकिस्तान की एक बेहद प्रभावशाली परिवार में हुआ था। जेबा बख्तियार ने अपने ही शहर में रहने वाले सलमान गिलानी से 1982 में शादी कर ली थी। उस समय जेबा की उम्र केवल 17 साल की थी। हालांकि दोनों का रिश्ता जायदा दिनों तक टिक ना सका। शादी के 5 साल बाद ही जेबा बख्तियार ने तलाक ले लिया। जिसके बाद 1980 में जेबा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात की।

 


कपूर परिवार ने जेबा (Zeba Bakhtiar) को अनारकली में देख बनाया ऋषि कपूर की हीरोइन

जेबा पाकिस्तानी थी उन्होंने अपने करियर की शुरुवात पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘अनारकली’ से डेब्यू किया। इस सीरियल में उनको बहुत पसंद किया गया। इससे उन्होंने काफ़ी नाम और सोहरत पाई। कपूर परिवार ने जब जेबा बख्तियार को उनके पाकिस्तानी सीरियल में देखा तो वो उनसे भौत प्रभावित हुए और जेबा बख्तियार को बॉलीवुड फिल्मी करियर में ले आयें। कपूर परिवार ने जेबा बख्तियार को फ़िल्म ‘हिना’ में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अपनी जबरदस्त ऑनस्क्रीन परफॉर्मेस से सबको अपना दीवाना बना लेने वाले एक्टर ऋषि कपूर की फ़िल्म में हीरोइन का ऑफर दे दिया। जिसके बाद यह फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई। जिसने जेबा को पाकिस्तान के साथ सत्य भारत में भी फेमस कर दिया।

जावेद जाफरी संग जेबा ने रचाई छुपकर शादी (Zeba Bakhtiar love Life)

जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) की मुलाकात अभिनेता और डांसर जावेद जाफरी से मुंबई में हुई। जिसके बाद दोनों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली। जेबा और जावेद की ये गुपचुप वाली शादी एक साल से जायदा नहीं टिक सकी। जेबा जावेद ने 1989 में शादी की और 1990 में दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग कर ली।

पूर्व पाकिस्तानी और भारतीय सिंगर अदनान सामी संग रचाई तीसरी शादी

जावेद जाफरी से अलग होने के बाद जेबा बख्तियार के जीवन में पूर्व पाकिस्तानी और भारतीय सिंगर अदनान सामी ने दस्तक दी। जेबा ने फिर से 1993 में अदनान सामी स्व शादी की और ये रिश्ता भी जायदा समय टिक ना सका। जेबा ने अदनान से 1997 में तलाक ले लिया। दोनों का रिश्ता वीएस हद तक खराब हो गया था की दोनों के बीच काफ़ी लंबे समय तक मुक़दमबाज़ी चली थी।

काम ना मिल पाने पर लौटी आपके मुल्क पाकिस्तान

जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) का बॉलीवुड करियर भी बहुत ही जल्द खत्म हो गया। उन्होंने बॉलीवुड में काम की तलाश की। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला। जिसके बाद जेबा वापस अपने देश पाकिस्तान में जाकर सेटल हो गई। पाकिस्तान में ही जेबा में टीवी सीरियल में कम कर्मा शुरू किया। साथ ही कई फिल्मों में चोट किरदार निभायें। बाद में जेबा ने सोहेल लगरी से 2008 में शादी कर ली। हालाँकि सोहेल ने जेबा संग अपने रिश्ते को लेकर पब्लिकली कभी बात नहीं की है।

 


जेबा के दो पति है पाकिस्तानी और दो है हिंदुस्तानी

जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ने सलमान और सोहेल से शादी की। ये दोनों ही पाकिस्तान में हैं। जेबा ने सलमान से शादी अपने एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले की और सोहेल से शादी उन्होंने तब की जब उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला तो वो वापस पाकिस्तान में चली गई। वहीं जेबा के दो पति अदनान सामी और जावेद जाफरी भारत में रहते हैं।

ये भी पढ़ें:Sonali Bendre Affair: शादीशुदा सुनील शेट्टी से प्यार करती थीं सोनाली बेंद्रे? जिंदगी में आए इस तूफान से हिल चुकी थीं एक्ट्रेस

Rahul Roy Affair: मां और बेटे के रिश्ते पर जब उठा था सवाल, आशिकी फेम राहुल रॉय पर लगाया गया था ये गंदा आरोप

Rahul Roy Affair:

Rahul Roy Affair: 90 के दशक में फ़िल्म ‘आशिक़ी’ से बॉलीवुड में पहचान बनने वाले राहुल रॉय (Rahul Roy) अपनी एक वीडियो के कारण ट्रोलर्स का निशाना बनें हुए हैं। ट्रोलर्स ने राहुल रॉय पर आरोप लगाकर ट्रोल किया है की वह बुजुर्ग महिला के साथ अफेयर में। अखबार में यह खबर पढ़ने के बाद राहुल रॉय (Rahul Roy) ने भी वीडियो का सच बताया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां फैन्स अपने पसंदीदा एक्टर्स और एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें अपनी कई फोटोज़, वीडियोज या विवादों पर ट्रोलर्स ट्रोल भी किया करते हैं। ऐसे में फ़िल्म ‘आशिक़ी’ से हुए फेमस राहुल रॉय (Rahul Roy) को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की हुई एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल पर ट्रोलर्स ने आरोप लगाया है कि राहुल रॉय बुजुर्ग महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। चलिए जानते है क्या सच में राहुल रॉय (Rahul Roy) कर रहें हैं एक बुजुर्ग महिला को डेट?

क्या राहुल रॉय कर रहें है एक बुजुर्ग महिला को डेट (Rahul Roy Affair)

राहुल रॉय (Rahul Roy) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अटेंड की हुई पार्टी की एक डांस वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर किया। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। दरअसल राहुल रॉय एक पार्टी में गए थे। जहां उनकी मां भी अपनी दोस्तों के साथ मौजूद थी। जिसके बाद राहुल रॉय(Rahul Roy)  ने पार्टी में अपनी मां के साथ डांस किया। जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया। लेकिन लोगो यह नहीं पता था कि उस डांस वीडियो में राहुल के साथ जो बुजुर्ग महिला डांस कर रहीं हैं। वो राहुल की मां हैं। हालांकि राहुल रॉय ने बाद में ये क्लियर भी किया है। लेकिन ट्रोलर्स ने उन पर बुजुर्ग महिला को डेट करने का अरोप लगा दिया और कई सारे कमेंट्स किए हैं।

 

आज के मॉडर्न युग में अपने से कई साल उम्र में बड़े व्यक्ति को डेट करना बड़ी बात नहीं हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इसके बहुत से एग्जाम्पल मिल जाएँगे। जिसमें कई एक्टर्स ने अपने से बड़ी एक्ट्रेस से शादी की हैं और कई एक्ट्रेस ने अपने से बड़े एक्टर से शादी की है। ऐसे में फैन्स कंफ्यूज हो गए और वीडियो देख उन्हें ट्रोल कर दिया।

राहुल रॉय ने 47 फ़िल्में की 11 दिनों में साइन

फ़िल्म ‘आशिक़ी’ से ही राहुल रॉय (Rahul Roy) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। राहुल रॉय की ये पहली फ़िल्म थी। यह फ़िल्म सुपरहिट रही। अपनी पहली फ़िल्म से ही राहुल रॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गए। राहुल रॉय की चार्मिंग, हैंडसम पर्सनालिटी और उनकी स्टाइलिंग से उस जमाने में सभी लड़कियां घायल थी। राहुल उन दिनों बॉलीवुड में इतने पॉपुलर हो गए थे कि राहुल रॉय ने महज 11 दिनों में 47 फिल्में साइन की थी। फ़िल्म साइन करने के बाद सभी फ़िल्मों में वो काम ना कर सकें।

 

बॉलीवुड ने बहुत ही जल्द छोड़ा राहुल रॉय का साथ

राहुल रॉय (Rahul Roy) ने ग़ज़ब तमाशा, सपने साजन के, फिर तेरी कहानी याद आई सहित कई सारी फ़िल्में की। लेकिन राहुल रॉय की सभी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई और बॉक्सोफ़िस पर भी कमाल ना दिखा सकी। जिसके बाद हताश राहिल ने टीवी सीरियल्स में काम किया। इस दौरान राहुल ने कलर्स चैनल के टीवी के फ़ेमस रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनें। राहुल इस शो के विनर रहें।

राहुल रॉय निजी जिंदगी में रहें बेहद परेशान

राहुल रॉय (Rahul Roy) का फिल्मी करियर भी जायदा नहीं चला। वहीं उनकी निजी जीवन भी मुश्किलों भरा रहा। राहुल रॉय की शादी भी बहुत कम समय में टूट गई। राहुल रॉय की हाले इतनी ख़राब हो गई थी की जब वो ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे तो उनके पास हॉस्पिटल के खर्चे के लिए पैसे नहीं थे।

ये भी पढ़ें:-Sonali Bendre Affair: शादीशुदा सुनील शेट्टी से प्यार करती थीं सोनाली बेंद्रे? जिंदगी में आए इस तूफान से हिल चुकी थीं एक्ट्रेस

Diljit Dosanjh Concert: 50 सेकंड में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की बुकिंग हुई फुल, जानें कितनी है एक टिकट की कीमत

Diljit Dosanjh Concert:

Diljit Dosanjh Concert: अपनी गायिकी से सभी को दीवाना कर देने वाले सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दिसंबर में मुंबई में अपना कॉन्सर्ट करने वाले है। जिसका क्रेज उनके फैन्स के बीच इतना ज़्यादा दिखा कि उनकी कन्सर्ट्स की टिकट्स मात्र 50 सेकेंड्स में ही फुल हो गई।

पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक्टिंग के चर्चे तो होते रहते हैं। लेकिन उनकी गायिकी केवल पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद की जाती है। इन दिनों दिलजीत अपने कॉन्सर्ट को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। साथ ही एक बार फिर दिलजीत ने साबित किया है कि उनके फैन्स उन्हें कितना प्यार करते हैं। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट्स केवल 50 सेकंड यानी एक मिनट से भी कम समय में भी बुकिंग फुल हो गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की दिलजीत के फैन्स पर उनकी गायकी का कितना क्रेज चढ़ा हुआ है।

 

बहुत जल्द दिलजीत दोसांझ करेंगे मुंबई में अपना कॉन्सर्ट

बिंदास और देसी रहने वाले दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने ‘दिल – लूमिनाती’ टूर को लेकर फैन्स के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने ‘दिल – लूमिनाती’ टूर की शुरुवात दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद जैसी जगहों से की। साथ ही अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से उन्होंने लखनऊ की जनता को भी खुश कर दिया है। अब बहुत ही जल्द दिलजीत दोसांझ मुंबई में भी अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं। जिसका खुलासा उन्होंने ख़ुद अपने ही इंस्टाग्राम से किया है। जिसके बाद मुंबई के फैन्स की एक्साइटमेंट एक अलग ही लेवल पर दिखाई दी है।

50 सेकंड में हुई दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉन्सर्ट का हाउसफुल

यू तो दिलजीत ने भारत के कई राज्यों में अपनी परफॉरमेंस दी है।इस दौरान फैन्स ने उन पर खूब प्यारा लुटाया है। लेकिन इन दिनों फैन्स दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के मुंबई कॉन्सर्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। फैन्स मुंबई कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए कितने बेताब हैं, इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब दिलजीत ने अपने मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट को कन्फर्म किया तो, उनकी कॉन्सर्ट की टिकट्स केवल 50 सेकेंड्स में ही पूरी बुक हो गई। दरअसाल बात ये है कि दिलजीत दोआंझ के मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट्स 22 नवंबर को ज़ोमैटो लाइव पर बुकिंग चालू थी। जिसमें फ्री प्रेस जर्नल का कहना है कि सभी टिकट्स एक मिनट से कम समय में भर गई।

 

इस केटेगरी की टिकट्स हुई फुल एक मिनट से भी कम समय में

फ्री प्रेस जर्नल की माने तो, दिलजीत के मुंबई कॉन्सर्ट की सिल्वर केटेगरी की टिकट्स, जिनका प्राइस 4,999 रुपये थी। इस केटेगरी की सारी टिकट्स 50 सेकंड के भीतर ही पूरी बुक हो गई। वहीं गोल्ड केटेगरी की कॉन्सर्ट की टिकट्स भी 6 मिनट में पूरी बुक हो गई। फिलहाल केवल फैन पिट और एमआईपी लाऊंज, जिसकी टिकट प्राइस 21,999 और 60,000 रुपये हैं। अभी इस केटेगरी की सीट्स पूरी तरह फुल नहीं हुई हैं।

19 दिसंबर को करेंगे दिलजीत करंगे मुंबई में कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म करने वाले है। जिसके लिए वो भी काफ़ी एक्साइटेड हैं। उन्होंने उस बात का खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई उनके लिए क्या मायने रखता है। उन्होंने कहा कि – मुंबई जैसा शहर कोई दूसरा नहीं है। मुंबई एक जादुई शहर है। सपनों का शहर है और अब फाइनली और बहुत जल्द दिलजीत अपने फैन्स के लिए ‘दिल – लूमिनाती’ टूर का एक्सपीरियंस साझा करेंगे। जिसके लिए वि बेहद एक्साइटेड है।

आख़िर किस जगह झूमेगी पूरी मुम्बई

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि दिलजीत का कॉन्सर्ट मुंबई में कहा होने वाला है। लेकिन ख़बर है कि 24 नवंबर को दिलजीत पुणे में अपनी दमदार परफॉर्मेस देने वाले हैं। जिसके बाद वो बेंगलरू, कोलकाता, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी परफॉर्म करेंगे। खबर ये भी है कि दिलजीत को आपके अहमदाबाद कॉन्सर्ट करने से पहले उन्हें वहाँ की सरकार द्वारा नोटिस मिला था। जिसमें कहा गया था कि दिलजीत अपने शो में ऐसे कोई गाने ना गायें, जिससे शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा मिलें। साथ हो उन्हें चेतावनी भी मिली है कि वो किसी बच्चे को अपने शो का हिस्सा ना बनायें। इससे बच्चे को नुक़सान ही सकता है।

 

ये भी पढ़ें:-Sonali Bendre Affair: शादीशुदा सुनील शेट्टी से प्यार करती थीं सोनाली बेंद्रे? जिंदगी में आए इस तूफान से हिल चुकी थीं एक्ट्रेस

Sonali Bendre Affair: शादीशुदा सुनील शेट्टी से प्यार करती थीं सोनाली बेंद्रे? जिंदगी में आए इस तूफान से हिल चुकी थीं एक्ट्रेस

Sonali Bendre Affair

Sonali Bendre Affair: 90 की दशक की खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी संग अफेयर की खबरों को लेकर कई खुलासा किए हैं। सोनाली (Sonali Bendre) ने सुनील शेट्टी का घर तोड़ने का आरोप को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। चलिए जानते है इस खबर के पीछे की सच्चाई?

एक दौर था जब 90 की दशक में अपनी कई फिल्मी किरदारों से लाखों फैन्स के दिलों पर राज करने वाली सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) पर सुनील शेट्टी का घर तोड़ने का आरोप सुर्खियों में छा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनाली सुनील शेट्टी संग ब्याह रचाना चाहती थी। इन्हीं सब खबरों को लेकर सोनाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि किस हद तक इस खबर ने उनकी जीवन पर प्रभाव डाला है और इस खबरों के दौरान उन्हें क्या क्या झेलना पड़ा था।

 

सोनाली को हुआ सुनील शेट्टी से प्यार, आखिर क्या है सच्चाई?

मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार जैसे कई एक्टर के साथ उनकी जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया है। लेकिन अभिनेता सुनील शेट्टी संग सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को सबसे जायदा फैन्स ने पसंद किया है। सुनील शेट्टी और सोनाली ने ‘ सपूत ‘, ‘ रक्षक ‘, ‘ टक्कर ‘ और गद्दार जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं। इसी के साथ ही दोनों एक दूसरे से प्यार करते है खबर ने सुर्खियां पकड़ ली। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है की सोनाली सुनील शेट्टी से बेहद प्यार करने लगी थी और वो सुनील से शादी करना चाहती थी। लेकिन सुनील शेट्टी फ़िल्मों में आने से पहले से ही शादीशुदा थे। इसलिए सुनील शेट्टी ने सोनाली के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था। जिससे उनका रिश्ता नहीं बन पाया।

सुनील शेट्टी संग अफेयर में कितनी थी सच्चाई?

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने स्टारडस्ट मैगज़ीन को अपना एक इंटरव्यू दिया। जिस दौरान उन्होंने सुनील शेट्टी संग अफेयर की खबरों पर अपना रिएक्शन देकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा की शुरुवाती दौर में दोनों वीएस खबर को सुनकर हंसते थे। लेकिन बाद में इन खबरों को लेकर सुनील शेट्टी और सोनाली के बीच टेंशन हो गई। साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी इस बात से बहुत प्रभावित होने लगी थी। सोनाली ने ये भी कहा कि वो सिंगल है और वो किसी के किए जवाबदेह नहीं हैं।

 

2 बजे रात को आए सुनील शेट्टी के नाम से अजनबियों के कॉल

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने आगे कहा की उन्हें रात को 2 बजे सुनील शेट्टी के नाम से कॉल आते थे और फ़ोन उठाने पर उधर से कोई अजनबी बोलता ‘ हेलो, मैं सुनील शेट्टी, आओ मेरे साथ भाग चलो! ये कोई मजाक नहीं है की कोई भी उनसे आकर बोले और पूछें कि ‘ क्या सच में तुम्हारा सुनील शेट्टी के साथ आपका रिश्ता है? ये भी मजाक नहीं है की कोई उनकी बहन से उनके कॉलेज में आकर पूछे की ‘ तुम्हारी बहन का सुनील शेट्टी के साथ अफेयर है?

यहाँ तक की कुछ रिश्तेदार उनके घर पर आए और उनके पैरेंट्स से बोलें कि ‘आपको मन मुताबिक पैसा मिल रहा था तो क्या आपको कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपकी बेटी का रिश्ता किसके साथ हैं? आपकी बेटी किसी भी हीरो के साथ कुछ भी करें, इससे आपको फ़र्क़ नहीं पड़ता है क्या? लोगो की ऐसी बातें सुनकर सोनाली बहुत परेशान हो गई और उन्हें उन लोगो से भी बहुत नफ़रत हो गई।

फ़ोन पर कॉल को सुनील शेट्टी का कॉल समझते लोग

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने आगे बताया जी जब उनके फ़ोन पर कोई कॉल आता था तो लोगों को लगता था की वो सुनील शेट्टी का कॉल है। इसलिए जब भी वो फ़ोन पर बात कर रहीं होती थी तो लोग उन्हें संदेह की नजरों से देखने लगते थे। अगर वो प्रोडक्शन टीम एम किसी सुनील (Sonali Bendre) से बात कर रहीं होती तो भी लोग उन्हें संदेह की नजरों से देखते थे। सोनाली बोली की उनके जीवन पर इन सब बातों का बहुत प्रभाव पड़ा। किसी ने भी एक बार उनसे आकर नहीं पूछा की उनका सुनील शेट्टी से अफेयर चल रहा है। बल्कि किसी ने अपवाह उड़ा दी और लोगों ने उस पर भरोसा कर लिया और आचानक से वो एक ऐसी डायन बन गई, जो एक शादीशुदा आदमी का घर तोड़ रही है। ये सब बातें सोनाली को बहुत तकलीफ़ देती हैं।

कैसा है सुनील शेट्टी संग सोनाली बेंद्रे का रिश्ता?

सोनाली (Sonali Bendre) ने बताया की इस अपवाह ने उनकी जीवन में परेशानी खड़ी कर दी।उन्हें ये नहीं पता की सुनील शेट्टी के जीवन पर इस खबर से क्या प्रभाव पड़ा क्योंकि उनकी इस बारे में सुनील शेट्टी से कोई बात नहीं हुई।

काम पर दिखने लगा इस अपवाह का असर

सोनाली (Sonali Bendre) ने ये भी बताया की कोई भी फोटोशूट हो या कोई फ़िल्म का शूट सीन, उसे देखकर लोग दोनों की साथ में ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर जज करने लग जाते कि दोनों साथ में कैसे इतने कम्फर्टेबल तरीक़े से हैं। इस ख़बर का असर इस हद तक दिखा की एक बार दोनों साथ में एक फ़िल्म कर रहें थे तो उस फ़िल्म में एक सीन था, जहां सुनील शेट्टी को सोनाली को गले लगाना था। सुनील शेट्टी बॉलीवुड में आने से पहले से ही शादीशुदा थे वो इस कदर इन सब खबरों से प्रभावित थे कि वो उस सीन के दौरान सुनील शेट्टी उन्हें गले नहीं लगा पा रहें थे। इसलिए दोनों के गले लगने में एक फीट तक का गैप आ गया था।
सोनाली बेंद्रे ने 2002 में गोल्डी बहल से शादी कर ली थी, जो कि फ़िल्म प्रोडूसर और एंटरप्रेन्योर हैं।

ये भी पढ़ें:- Thukra Ke Mera Pyar Review: इस सीरीज को ठुकरा ही दीजिए, कब तक दर्शकों से लिया जाएगा ऐसा कंटेंट दिखाकर इंतकाम

Thukra Ke Mera Pyar Review: इस सीरीज को ठुकरा ही दीजिए, कब तक दर्शकों से लिया जाएगा ऐसा कंटेंट दिखाकर इंतकाम

Thukra Ke Mera Pyar Review

Thukra Ke Mera Pyar Review: ठुकरा के मेरे प्यार (Thukra Ke Mera Pyar) मेरा इंतकाम देखेगी, 7 साल पहले राजकुमार राव की फिल्म आई थी शादी में जरूर आना, उसमें ये गाना था, मतलब अगर इस सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar)  को उसी कहानी पर बनाना भी था तो कम से कम नाम कुछ और रख लेते ताकि धोखे में ही सही दर्शक ये सीरीज शायद देखने की गुस्ताखी कर लेते, लेकिन यहां तो नाम भी ऐसा रख दिया कि नाम से ही पता चल गया कि क्या बनाया होगा और बनाया भी वही जो हम 34234234234 बार देख चुके हैं.

कहानी (Thukra Ke Mera Pyar) – एक अमीर लड़की है, उसका बाप बड़ा आदमी है, अब जाहिर है बड़ा आदमी है तो पुलिस से लेकर मंत्री तक सब उसके आगे झुकते हैं और बेटी भी जो चाहती है वो करती है, बेटी को एक गरीब लड़का पसंद आ जाता है, बेटी उससे कह देती है कि मुझसे दोस्ती कर लो, इश्क शुरू होता है, पिता को पता चलता है, बेटी पिता के सामने इश्क से इनकार करती है और फिर दबंग पिता गरीब लड़के के परिवार का जीना मुश्किल कर देता है, कितनी क्रिएटिव कहानी है ना, और फिर वो गरीब लड़का आईएएस बनकर उसी गांव में लौटता है, ऐसी कहानी आपने पहले सुनी है, कभी नहीं सुनी होगी, अब भी सुननी हो तो हॉटस्टार पर 7 एपिसोड की ये सीरीज देख लीजिएगा.

 

कैसी है ये सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) – क्या बताया जाए कि ये सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) कैसी है, ये कहानी हम कितनी बार सुन चुके हैं, जहां लड़का और लड़की में एक अमीर होता है एक गरीब, एक ऊंची जाति का होता है और एक नीची, और फिर वही सब ड्रामा, और ये आईएएस वाला एंगल तो राजकुमार राव 7 साल पहले दिखा चुके हैं, इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं है जिसे नया कहा जाए, ये सीरीज क्यों बनाई गई, किसी मजबूरी में बनाई गई और हॉटस्टार जैसा प्लेटफॉर्म इसे क्यों मिला, ये समझ से परे है, इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं है कि आज का दर्शक इसे देखेगा, ये दर्शकों से इंतकाम ही कहा जाएगा.

 

एक्टिंग- इस सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) से एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के भाई धवल ठाकुर ने डेब्यू किया है, धवल की एक्टिंग में प्रोमिस दिखता है लेकिन सीरीज का सेलेक्शन काफी गलत है, हो सकता है हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने नहीं छोड़ा लेकिन कहानी काफी कॉमन है और इस सीरीज में कुछ ऐसा नया नहीं है जो धवल कर पाते , संचिता बासु इस सीरीज की हीरोइन हैं और उनका काम भी ठीक है, उनमें एक संभावना दिखती है लेकिन फिर वही बात, ये सीरीज गलत सेलेक्शन हो गया , इस सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर में रोल मे अनिरुद्ध दवे भी हैं, अब बाकी लोग कुछ नहीं कर पाए तो वो क्या कर लेते , गोविंद पांडे बाहुबली पिता बने हैं और वो जो कर रहे हैं वो हम हजारों बार देख चुके हैं.

डायरेक्शन – इस सीरीज को श्रद्धा पासी जयरथ ने डायरेक्ट किया है, वो आर्य जैसी सीरीज से जुड़ी रही हैं, अब उन्होंने ये सीरीज क्यों बनाई ये उन्हें पता होगा लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है, कहानी इतनी बासी है कि बाकी चीजों पर बात करना ही बेकार हो जाता है.

कुल मिलाकर ये सीरीज आपके साथ इंतकाम है, किसी को मत लेने लीजिए

रेटिंग -1 स्टार

ये भी पढ़ें:-Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन का जब टूटा था दिल, इस वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Review: सस्पेंस और थ्रिल से भरी है ये सीरीज, आंखों से एक्टिंग करते ताहिर राज भसीन हैरान कर जाते हैं

Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Review

Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Review: अगर कोई वेब सीरीज (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) आपको मजबूर कर दे कि उसे एक ही बार में देख डालें तो मतलब उसमें दम तो है, ये ऐसी ही वेब सीरीज है और अपने पहले सीजन के मुकाबले ये और कसी हुई है और बेहतर है, इसमें और थ्रिल है, 6 एपिसोड की इस सीरीज का (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आया है,हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है और अगर इसे देखना शुरू करेंगे तो पूरी देखकर ही हटेंगे.

कहानी– गैंगस्टर अखिराज यानि सौरभ शुक्ला की बेटी पूर्वा यानि आंचल सिंह जबरदस्ती अपने बचपन के प्यार और अपनी सनक विक्रांत यानि ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) से शादी तो कर लेती है और शादी के बाद उसे जालान यानि अरुणोदय सिंह किडनैप कर लेता है, और फिर विक्रांत से पैसा मांगता है, अखिराज पैसे का इंतजाम करता है, विक्रांत के प्यार श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) यानि शिखा की शादी हो रही है, और वहां कोई कांड हो जाता है, विक्रांत को ये डर है कि ये राज ना खुल जाए कि पूर्वा की किडनैपिंग के पीछे उसका हाथ है, इतने में किडनैपर से एक और गैंग डील करता है कि पूर्वा उन्हें दे दो, पूर्वा की मदद के लिए उसका दोस्त गुरू यानि गुरमीत चौधरी आ जाता है जो एक एजेंसी का तेज तर्रार एजेंट है, और फिर शुरू होता है गजब का खेल जो आपको खूब एंटरटेन करता है.

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कैसी है सीरीज – ये सीरीज (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) जबरदस्त है, आप एक सेकेंड के लिए स्क्रीन से नजरें नहीं हटाते, हर थोड़ी देर में कोई ट्विस्ट एंड टर्न आता है, वो होता है जो आप सोचते नहीं, ये सीरीज तेजी (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) से चलती है और आप भी इसके साथ तेजी से चलते हैं, किरदार तेजी से अपना रंग बदलते हैं, पहले सीजन में तो कहानी सिर्फ एक सनकी लड़की की थी जो एक लड़के को पाने के लिए हद से गुजर जाती है लेकिन यहां चीजें और आगे बढ़ती हैं, नए किरदार आते हैं जो इस सीजन को और दिलचस्प बनाते हैं,स्क्रीप्ले एक दम कसा हुआ इसलिए आपको एक भी सीन ऐसा नहीं लगता जिसकी जरूरत ना हो.

एक्टिंग- ताहिर राज भसीन ने कमाल का काम किया है, यहां वो कमाल की एक्टिंग रेंज दिखाते हैं, अपनी बीवी के कत्ल की प्लानिंग से लेकर गैंगस्टर ससुर से सच छिपाने और अपनी असली मोहब्बत से इश्क जाहिर करने तक, उनके कई शेड्स दिखते हैं, और हर शेड में वो कमाल हैं,ये बंदा आंखों से एक्टिंग करता है और गजब तरीके से आपको अपनी एक्टिंग का मुरीद बनाता है, बड़े वक्त बाद किसी यंग एक्टर की ऐसी कमाल की परफॉर्मेंस दिखी, आंचल सिंह का काम भी शानदार है, वो भी अपने एक्स्प्रेशन और बॉडी लैंग्वेज से चौंकाती हैं, श्वेता त्रिपाठी भी अच्छी हैं, हालांकि उनके किरदार को थो़ड़ा सा और स्पेस दिया जाना चाहिए था , सौरभ शुक्ला हमेशा की तरह अपने किरदार में छा गए हैं, गुरमीत चौधरी का काम अच्छा है, अरुणोदय सिंह जमे हैं.

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

डायरेक्शन- सिद्धार्थ सेन गुप्ता का डायरेक्शन काफी कसा हुआ है, उन्होंने बड़े शातिर तरीक से नए किरदारों की एंट्री करवाई है, सीरीज को एक दम थ्रिल से भरा हुआ बनाया है, सीन्स को लंबा नहीं खींचा गया, दर्शक को सांस लेने की फुर्सत नहीं दी गई और यही इस सीरीज की खासियत है, जबरदस्ती में इसे 8 या 9 एपिसोड तक नहीं खिंचा गया है.

कुल मिलाकर ये सीरीज (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) बिल्कुल देखिए

रेटिंग -3.5 स्टार्स

ये भी पढ़ें:- Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन का जब टूटा था दिल, इस वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन का जब टूटा था दिल, इस वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

Kartik Aaryan Birthday

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन मना रहें है आज अपना 34वां जन्मदिन (Kartik Aaryan Birthday)। आइए इस मौके पर जानते हैं उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ राज और उनके हार्टब्रेक का किस्सा और किन किन बॉलीवुड हीरोइन के दिलों के साथ खेल चुकें है कार्तिक।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फ़िल्म भूल-भुलैया को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही आज करोड़ो फैन्स के दिलों पर राज करने वाले चर्चित अभिनेता आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं।

इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में, जिनका खुलासा ख़ुद कार्तिक(Kartik Aaryan)  में अपने ही जुबानी की है। जिसमें उन्होंने बताया है की अब तक उन्होंने कितनों को डेट किया हैं और कैसे हुआ उनका हार्टब्रेक? यहाँ तक की उन्होंने ये भी कहा है की वो दो दोस्तों तक को कर चुके है डेट।

कार्तिक का हुआ हार्टब्रेक गर्लफ्रेंड ने कहीं ऐसी बात

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अभी हाल में ब्रुट को अपना एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें कहीं। ऐसी दौरान एक्टर ने अपने हार्टब्रेक का एक किस्सा भी साझा किया। जब वो डेट कर रहें थे, उस दौरान ही उन्होंने अपने लिए डिसीज़न लिया की वो एक एक्टर बनना चाहते है। लेकिन ये सुनकर उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे कहा कि वो एक अभिनेता के साथ डील नहीं कर पाएगी, एक्टर्स की लाइफ थोड़ी अलग है, जिसके साथ अभिनेता (Kartik Aaryan) की गर्लफ्रेंड डील नहीं कर पाएंगी।

 

ये सुनकर कार्तिक (Kartik Aaryan) का हार्टब्रेक हुआ और उस समय वो बहुत डिस्ट्रैक्ट और कंफ्यूज हो गए की वो उन्होंने डिसाइड तो कर लिया है कि उन्हें एक्टर बनना है पर करियर तो कुछ था नहीं उस समय, जो वो अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लें। बाद में एक्टर लो लगा कि शायद उनकी गर्लफ्रेंड को रियालाइज़ हो लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थी।

एक्टर ने किया दो दोस्तों को डेट?

नेहा धूपिया के शो में इंटरव्यू के दौरान कार्तिक (Kartik Aaryan) ने बताया की उन्होंने दो दोस्तों को डेट किया था। लेकिन एक साथ नहीं बल्कि कार्तिक की दोनों गर्लफ्रेंड बाद में दोस्त बन गई।इसलिए उन्होंने ख़ुद को दो दोस्तों को डेट करने का दोषी माना।

 

 

यें अदाकाराएं कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन के दिलों पर राज

कार्तिक (Kartik Aaryan)  अपनी फ़िल्मों से तो अपने फैन्स का दिल जीत लेते हैं। जिससे बॉलीवुड की कई अभिनेत्री भी कार्तिक पर अपना दिल हार बैठी हैं।अभिनेत्री सारा अली ख़ान से लेकर अनन्या पांडे तक कई अभिनतरी से जुड़ चुका है कार्तिक का नाम।

कृति सेनन (Kriti Sanon)

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी फ़िल्म ‘लुका छुपी’ को लेकर काफ़ी सुर्खियों में रहें हैं। जिसके साथ ही इनके अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी। लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को अफवाह बताया।

सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan)

सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) लव बर्ड्स रह चुके हैं। हालांकि इनका ये रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चल सका। लेकिन दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।

नुसरत भरूचा

‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर कई फ़िल्मों में कार्तिक (Kartik Aaryan) और नुसरत साथ में काम कर चुके हैं।इस दौरान दोनों के डेट करने की भी खबरें सामने आई। जिसे दोनों ने ही बेबुनियाद बताया है।

अनन्या पांडे

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे की डेट की खबरें उनकी फ़िल्म ‘पति पत्नी और वो’ के दौरान सुर्खियों में रही। जिसका खुलासा कई मीडिया रिपोर्ट्स करती है कि दोनों एक रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर और कार्तिक (Kartik Aaryan) के रिलेशनशिप ने भी सुर्खियों बटोरी है। जिस पर आज तक दोनों में से किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है।

पश्मीना रोशन

खबर है कि कार्तिक(Kartik Aaryan) , ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को भी डेट कर चुके हैं। कार्तिक ने इस खबर को अपवाह बताया है।

निहारिका ठाकुर

निहारिका ठाकुर संग कार्तिक आर्यन की एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके साथ ही दोनों के डेट करने की खबरें भी उड़ने लगीं। हालांकि इस खबर की सच्चाई का खुलासा आज तक नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- Karan Arjun Re-Release:- जब Shah Rukh Khan पर Salman Khan ने चलाई थी गोली, जमीन पर गिरे थे किंग खान, डायरेक्टर का खुलासा