Hardik Pandya Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) इन दिनों लाइमलाइट बटोरती हुई नजर आ रही हैं. जबसे नताशा (Natasa Stankovic) और हार्दिक के तलाक की खबरें सामने आई हैं, तबसे कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की लाइफ में किसी और की एंट्री हो चुकी है.
अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक संग स्पॉट होती हैं नताशा
इसके पीछे की वजह ये है कि नताशा (Natasa Stankovic) को अक्सर फेमस फिटनेस ट्रेनर अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के संग स्पॉट किया जा रहा है. ऐसे में दोनों के अफेयर की बातें सुर्खियों में छा गई हैं. हालांकि, अभी तक दोनों ने इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.
View this post on Instagram
”
अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक हैं फिटनेस ट्रेनर
हाल ही में नताशा (Natasa Stankovic) एक बार फिर से फिटनेस ट्रेनर अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के संग दीवाली पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं. दोनों के एक साथ देख फिर से ये चर्चा शुरू हो गई कि आखिर दोनों के बीच रिश्ता क्या है. मालूम हो पिछले कुछ वक्त से नताशा जिस भी इवेंट में शिरकत करती हैं या जहां भी जाती हैं, उनके साथ अलेक्जेंडर एलेक्स जरूर होते हैं.
अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक और नताशा दीवाली पार्टी में साथ पहुंचे
अब फेमस फैशन डिजइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला की दीवाली पार्टी में भी नताशा (Natasa Stankovic) के संग अलेक्जेंडर पहुंचे तो सबकी निगाहें इन्हीं दोनों पर टिक गई. इतना ही नहीं पार्टी के दौरान अलेक्जेंडर को नताशा का खूब ख्याल रखते हुए भी देखा गया.दीवाली पार्टी के दौरान नताशा और अलेक्जेंडर ने जमकर कैमरे के सामने पोज दिया.
View this post on Instagram
”
इवेंट में नताशा (Natasa Stankovic) ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं अलेक्जेंडर भी गोल्डन और क्रीम कलर के आउटफिट में हैंडसम दिखे. काफी हद तक देखा जाए तो दोनों ने ट्विनिंग कर रखी थी.सोशल मीडिया पर नताशा और अलेक्जेंडर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan Gauri Love Story: 19 की उम्र में 14 की गौरी पर दिल हार बैठे थे शाहरुख, फिर तीन बार की शादी