Diljit Dosanjh Concert: अपनी गायिकी से सभी को दीवाना कर देने वाले सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दिसंबर में मुंबई में अपना कॉन्सर्ट करने वाले है। जिसका क्रेज उनके फैन्स के बीच इतना ज़्यादा दिखा कि उनकी कन्सर्ट्स की टिकट्स मात्र 50 सेकेंड्स में ही फुल हो गई।
पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक्टिंग के चर्चे तो होते रहते हैं। लेकिन उनकी गायिकी केवल पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद की जाती है। इन दिनों दिलजीत अपने कॉन्सर्ट को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। साथ ही एक बार फिर दिलजीत ने साबित किया है कि उनके फैन्स उन्हें कितना प्यार करते हैं। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट्स केवल 50 सेकंड यानी एक मिनट से भी कम समय में भी बुकिंग फुल हो गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की दिलजीत के फैन्स पर उनकी गायकी का कितना क्रेज चढ़ा हुआ है।
View this post on Instagram
”
बहुत जल्द दिलजीत दोसांझ करेंगे मुंबई में अपना कॉन्सर्ट
बिंदास और देसी रहने वाले दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने ‘दिल – लूमिनाती’ टूर को लेकर फैन्स के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने ‘दिल – लूमिनाती’ टूर की शुरुवात दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद जैसी जगहों से की। साथ ही अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से उन्होंने लखनऊ की जनता को भी खुश कर दिया है। अब बहुत ही जल्द दिलजीत दोसांझ मुंबई में भी अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं। जिसका खुलासा उन्होंने ख़ुद अपने ही इंस्टाग्राम से किया है। जिसके बाद मुंबई के फैन्स की एक्साइटमेंट एक अलग ही लेवल पर दिखाई दी है।
50 सेकंड में हुई दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉन्सर्ट का हाउसफुल
यू तो दिलजीत ने भारत के कई राज्यों में अपनी परफॉरमेंस दी है।इस दौरान फैन्स ने उन पर खूब प्यारा लुटाया है। लेकिन इन दिनों फैन्स दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के मुंबई कॉन्सर्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। फैन्स मुंबई कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए कितने बेताब हैं, इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब दिलजीत ने अपने मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट को कन्फर्म किया तो, उनकी कॉन्सर्ट की टिकट्स केवल 50 सेकेंड्स में ही पूरी बुक हो गई। दरअसाल बात ये है कि दिलजीत दोआंझ के मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट्स 22 नवंबर को ज़ोमैटो लाइव पर बुकिंग चालू थी। जिसमें फ्री प्रेस जर्नल का कहना है कि सभी टिकट्स एक मिनट से कम समय में भर गई।
View this post on Instagram
”
इस केटेगरी की टिकट्स हुई फुल एक मिनट से भी कम समय में
फ्री प्रेस जर्नल की माने तो, दिलजीत के मुंबई कॉन्सर्ट की सिल्वर केटेगरी की टिकट्स, जिनका प्राइस 4,999 रुपये थी। इस केटेगरी की सारी टिकट्स 50 सेकंड के भीतर ही पूरी बुक हो गई। वहीं गोल्ड केटेगरी की कॉन्सर्ट की टिकट्स भी 6 मिनट में पूरी बुक हो गई। फिलहाल केवल फैन पिट और एमआईपी लाऊंज, जिसकी टिकट प्राइस 21,999 और 60,000 रुपये हैं। अभी इस केटेगरी की सीट्स पूरी तरह फुल नहीं हुई हैं।
19 दिसंबर को करेंगे दिलजीत करंगे मुंबई में कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म करने वाले है। जिसके लिए वो भी काफ़ी एक्साइटेड हैं। उन्होंने उस बात का खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई उनके लिए क्या मायने रखता है। उन्होंने कहा कि – मुंबई जैसा शहर कोई दूसरा नहीं है। मुंबई एक जादुई शहर है। सपनों का शहर है और अब फाइनली और बहुत जल्द दिलजीत अपने फैन्स के लिए ‘दिल – लूमिनाती’ टूर का एक्सपीरियंस साझा करेंगे। जिसके लिए वि बेहद एक्साइटेड है।
आख़िर किस जगह झूमेगी पूरी मुम्बई
अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि दिलजीत का कॉन्सर्ट मुंबई में कहा होने वाला है। लेकिन ख़बर है कि 24 नवंबर को दिलजीत पुणे में अपनी दमदार परफॉर्मेस देने वाले हैं। जिसके बाद वो बेंगलरू, कोलकाता, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी परफॉर्म करेंगे। खबर ये भी है कि दिलजीत को आपके अहमदाबाद कॉन्सर्ट करने से पहले उन्हें वहाँ की सरकार द्वारा नोटिस मिला था। जिसमें कहा गया था कि दिलजीत अपने शो में ऐसे कोई गाने ना गायें, जिससे शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा मिलें। साथ हो उन्हें चेतावनी भी मिली है कि वो किसी बच्चे को अपने शो का हिस्सा ना बनायें। इससे बच्चे को नुक़सान ही सकता है।
View this post on Instagram
”