Jai Hanuman Film: जय हनुमान में ये एक्टर निभाएगा बजरंगबली का किरदार, फर्स्ट लुक सामने आते फैंस ने किया ये रिएक्शन

Jai Hanuman Film: जय हुनमान ( Jai Hanuman Film) प्रशांत वर्मा की मचअवेटेड मूवी में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म की जबसे घोषणा हुई है, सुर्खियां बटोर रही है. क्योंकि ये फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है. साथ ही हनुमान को जो सफलता मिली है उसने इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बना दिया है. ऐसे में दर्शकों की निगाहें अब जय हनुमान पर टिक गई है.

Jai Hanuman Film का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

इस फिल्म (Jai Hanuman Film) में सबसे पवित्र और प्रसिद्ध पौराणिक सुपरहीरो को दिखाया जाने वाला है. ऐसे में मेकर्स एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं. अब हाल ही में फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को रिलीज किया गया है, जिसमें आप कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को बजरंगबली के कैरेक्टर में देख सकते हैं.

 

Jai Hanuman Film के पोस्टर को देख फैंस हुए एक्साइटेड

जय हनुमान ( Jai Hanuman Film) का फर्स्ट पोस्टर जैसे ही रिलीज हुआ है, दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. फिल्म के पोस्टर में भगवान हनुमान को उनकी पूरी ताकत में दिखाया गया है, नए पोस्टर को देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं. मेकर्स ने भी दीवाली के मौके को भुनाते हुए फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज कर दिया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) बजरंगबली के रूप में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने शानदार कैप्शन भी लिखा है- वचनपालनं धर्मस्य मूलम्.

Jai Hanuman Film बनेगा नया सुपरहीरो यूनिवर्स

फिल्म ( Jai Hanuman Film) के फर्स्ट लुक पोस्टर के जरिए नए इंडियन सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत का हिंट मिल चुका है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो यूनिवर्स बनकर ऊभर सकता है, जो इंडियन माइथोलॉजिकल कहानियों से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है.

 

हनुमान के लुक में फैंस को पसंद आए ऋषभ शेट्टी 

पोस्टर में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) भगवान हनुमान के गेटअप में काफी जंच रहे हैं. उनके माथे पर चंदन तिलक लगा हुआ है. साथ ही अपने हाथों में उन्होंने प्रभु श्रीराम की मूर्ति को पकड़ रखा हैं. ऋषभ को हनुमान के गेटअप में फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. पोस्टर देखने के बाद यूजर्स जय हुनमान और श्री राम के जयकारे लगाते हुए दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan Gauri Love Story: 19 की उम्र में 14 की गौरी पर दिल हार बैठे थे शाहरुख, फिर तीन बार की शादी

Leave a Comment