Jhanak Shukla Struggle Story: 2000’s की शुरुआत में टीवी पर रोबोट पर आधारित एक सीरियल आता था जिसका नाम ‘करिश्मा का करिश्मा’ था। इस शो में रोबोट बनी बच्ची का नाम करिश्मा था जिस किरदार को झनक शुक्ला ने निभाया था। झनक शुक्ला ने इस शो से घर-घर में पहचान बनाई और उससे पहले झनक फिल्म कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho) में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी थीं तो इनकी लोकप्रियता काफी रही। कुछ समय एक्टिंग करने के बाद झनक एक्टिंग से दूर जाकर बिजनेस में करियर बनाने की तैयारी करने लगीं।
शो में रोबोट बच्ची के किरदार से मशहूर हुईं झनक शुक्ला ने कम उम्र में अपनी पहचान बनाई। लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाकर एक अलग रास्ता चुना। उनका जीवन संघर्ष और नए अवसरों का उदाहरण है। झनक शुक्ला के अब तक के सफर की कहानी आपको जरूर जाननी चाहिए।
झनक शुक्ला का शुरुआती सफर (Jhanak Shukla Struggle Story)
24 जनवरी 1996 को मुंबई में जन्मीं झनक शुक्ला का पूरा परिवार फिल्म और टीवी से जुड़ा हुआ है। उनके पिता हरिल शुक्ला एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता हैं और माँ सुप्रिया शुक्ला टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। अभिनय की दुनिया में झनक ने बहुत ही छोटी उम्र में कदम रखा, औरअपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। ‘करिश्मा का करिश्मा’ में उनकी अदाकारी ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इसके साथ ही, शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कल हो ना हो’ में भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।
झनक ने अपनी शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया। उन्होंने Archaeology में पढ़ाई की और लॉकडाउन के दौरान MBA भी किया। इसके बाद, उनका झुकाव एक्टिंग से हटकर अन्य फील्ड की ओर बढ़ा।
View this post on Instagram
इंडस्ट्री से दूरी क्यों बनाई?
झनक ने जानबूझकर इंडस्ट्री नहीं छोड़ी, बल्कि यह खुद-ब-खुद हुआ। उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग में उतना इंट्रेस नहीं रखती थीं, जीतना फोकस उनका एजुकेशन पर था। उनका कहना है कि वह सिर्फ चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना चाहती थीं, लेकिन बड़े होने के साथ उन्होंने अपने अन्य शौक और करियर के बारे में सोचना शुरू कर दिया।
बढ़े हुए वजन की वजह से हुईं ट्रोल
इंडस्ट्री छोड़ने के बाद झनक को अपने वजन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने इन ट्रोल्स को नजरअंदाज करते हुए अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को इंपॉर्टेंस दी। उनका मानना है कि स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है, और किसी के शरीर के आधार पर उसे जज करना गलत है। ट्रोल्स की परवाह किए बिना, झनक अपने जीवन में पॉजिटिवीटी बनाए रखने की कोशिश करती हैं।
साबुन बिजनेस की शुरुआत
झनक अब टीवी और फिल्मों से दूर अपने नए बिजनेस में बीजी हैं। उन्होंने साबुन बनाने का बिजनेस शुरू किया है और उनका पूरा फोकस अब इस बिजनेस पर है। झनक का कहना है कि अगर उनका यह बिजनेस सफल होता है, तो वह पहाड़ों में जाकर बसने का सपना पूरा करेंगी। उनके लिए यह नया अध्याय अपने पैशन को फॉलो करने और खुद को खुश रखने का जरिया है।
View this post on Instagram
क्या झनक फिर से एक्टिंग करेंगी?
झनक ने यह भी कहा है कि वह पूरी तरह से एक्टिंग से दूर नहीं हुई हैं। अगर भविष्य में उन्हें कोई अच्छा रोल मिलता है, तो वह उसे जरूर निभाएंगी। लेकिन वह फुल-टाइम एक्ट्रेस बनने की सोच नहीं रखतीं।
झनक शुक्ला की यह यात्रा बताती है कि कैसे एक इंसान अपनी रुचियों के अनुसार जीवन के रास्ते बदल सकता है। जहां एक ओर उन्होंने टीवी और फिल्मों में सफलता पाई, वहीं दूसरी ओर वह अब एक सफल बिजनेस वुमन बनने की राह पर हैं। उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में प्रेरणादायक है।
झनक शुक्ला की शादी किससे हुई?
12 दिसंबर 2024 यानी इसी साल झनक शुक्ला ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूर्यवंशी के साथ शादी कर ली। इस शादी में उनकी मां एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला (Supriya Shikla) ने चार चांद लगाए। झनक ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और फैंस ने उन्हें जमकर बधाईयां दीं।