Pushpa 2 Trailer: पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, साल की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी अल्लू अर्जुन की फिल्म!

Pushpa 2 Trailer: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. पुष्पा 2 (Pushpa 2) का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया गया, इस दौरान फैंस ने शानदार तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी. ट्रेलर रिलीज इवेंट के दौरान फैंस के जोश को देख ऐसा लगा कि पुष्पा 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने वाला है.

अब पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने रिलीज से पहले एक एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 24 घंटे में 102 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में पुष्पा 2 (Pushpa 2) का ट्रेलर 100 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाला तीसरा भारतीय ट्रेलर बन चुका है, जो देखा जाए तो अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. बता दें हिंदी भाषा में इस फिल्म के ट्रेलर को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं. 24 घंटे में इसे 49 मिलियन व्यूज मिले हैं, जिससे एक बड़ा रिकॉर्ड कायम हो चुका है.

तेलुगु ट्रेलर को 44 मिलियन और तमिल ट्रेलर को 5.2 मिलियन व्यूज मिले हैं, वहीं कन्नड़ और मलयालम ट्रेलर ने 1.49 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं. पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर 5 दिसंबर को दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो कि नॉन-हॉलिडे है. इसके बाद भी फिल्म सोलो रिलीज, प्रीमियम प्राइसिंग और आईमैक्स रिलीज की वजह से कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है. रिपोर्ट की माने तो हिंदी भाषा में पहले दिन पुष्पा 2 का ओपनिंग कलेक्शन 55-60 करोड़ के बीच हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-  Karan Arjun Re-Release:- जब Shah Rukh Khan पर Salman Khan ने चलाई थी गोली, जमीन पर गिरे थे किंग खान, डायरेक्टर का खुलासा

Leave a Comment