Raj Kapoor: राज कपूर (Raj Kapoor) को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो नग्नता के पुजारी थे. उनकी फिल्मों में उस दौर में भी भर-भरकर न्यूडिटी परोसी जाती थी. उनकी फिल्मों में कई हसीनाओं ने खूब बोल्ड सीन दिए थे. फिर चाहे वो मेरा नाम जोकर में सिमी ग्रेवाल की बात हो या फिर सत्यम शिवम सुंदर में जीनत अमान और राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की बात हो.
इन हसीनाओं ने पहली बार राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्मों में बेहद ही बोल्ड सीन देकर हंगामा मचा दिया था. इसकी वजह से कहीं न कहीं उनकी छवि पर भी काभी असर पड़ा था.आखिर उनकी फिल्मों में ऐसे एरोटिक सीन क्यों दिखाए जाते थे और इसका विचार उन्हें कैसे आया करता था. इस बारे में उनकी ऑटोबायोग्राफी में जिक्र किया गया था.
मां को देखता था नहाते
एक्टर के अनुसार वो अपनी मां को नहाते हुए देखा करते थे, उनके मन पर उन पलों गहरी छाप छोड़ी थी.उन्होंने इसके बारे में और ज्यादा बात करते हुए लिखा था- मैं तो बहुत ही जल्द बड़ा हो गया था और न्यूडिटी का पुजारी था. उन्होंने कहा कि ऐसा शायद इसलिए था क्योंकि मैं अपनी मां के बेहद करीब था.

मन पर छोड़ा कामुख छाप
वो जवान थी और सुंदर पठान महिला थी. उनके नैन-नक्श काफी तीखे थे. बायोग्राफी में उन्होंने आगे लिखा था- ज्यादातर हम लोग साथ में नहाया करते थे, मैं उन्हें उस अवस्था में देखा करता था, जिसने मेरे मन पर एक कामुख छाप छोड़ दी थी. मालूम हो राज कपूर (Raj Kapoor) की ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस को नहाते हुए दिखाया जाता था या फिर कपड़े बदलते हुए दिखाया जाता था.
मंदाकिनी ने दिया बोल्ड सीन
राज कपूर (Raj Kapoor) ने इस बारे में कहा था कि बचपन की वो यादें उनके मन में बस चुकी हैं, जहां अपनी मां को वो नहाते हुए देखा करते थे. राम तेरी गंगा मैली फिल्म में मंदाकिनी ने नहाते हुए सीन दिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. एक्ट्रेस की ये डेब्यू फिल्म थी. राजकपूर ने पहली ही फिल्म में मंदाकिनी के सामने काफी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी.
फिल्म में मंदाकिनी को सफेद साड़ी पहनकर झरने के नीचे नहाते हुए देखा गया था,फिल्म का ये सीन उस दौरान काफी विवादों में रहा था. वहीं, जीनत अमान को सत्यम शिवम सुंदर में भीगी हुई साड़ी में दिखाया गया था. इस फिल्म के लिए जीनत को काफी ट्रोल किया गया था. फिल्म में जीनत ने शशि कपूर संग भर-भरके इंटीमेट सीन्स दिए थे.
वैजयंती माला ने पहनी बिकिनी
संगम फिल्म में राज कपूर ने वैजयंती माला को लिया था, इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी थी. फिल्म में पानी के अंदर वाला सीन उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था और ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
सिमी ग्रेवाल बनी थीं टीचर
सिमी ग्रेवाल को राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर की टीचर की भूमिका में देखा गया था. एक सीन में सिमी कपड़े बदलती नजर आई थीं और उन्हें ऋषि कपूर चुपचाप देखते हुए दिखाई दिए थे. इस सीन पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी.
ये भी पढ़ें:-Bollywood Actress: पैसों के लिए अलग-अलग मर्दों के संग सेक्स किया करती थी ये हसीना, खुद किया खुलासा