Rekha Opened up: क्या रेखा हैं समलैंगिक, खुद कहा मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं, अपने आप को बताया वासना से भरी हुई

Rekha Opened up: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपने बेबाक अंदाज और बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. आए दिन रेखा को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन रेखा (Rekha) को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी जिंदगी अपने स्टाइल में जीना पसंद करती हैं.यूं ही रेखा नहीं लाखों दिलों की धड़कन हैं. रेखा अब बहुत कम ही फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

रेखा (Rekha) जिस इवेंट और पार्टी में नजर आती हैं सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं. रेखा (Rekha) सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रेखा का अमिताभ बच्चन के संग अफेयर था ये तो हर कोई जानता है और उनकी दो शादियों के बारे में भी बहुत लोग जानते होंगे. एक बार रेखा ने अपनी दूसरी शादी को लेकर ऐसा बयान दिया था कि हर कोई शॉक्ड रह गया था.

 

तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने आखिर क्या कहा था. दरअसल, एक बार सिमी गरेवाल के शो में रेखा पहुंची थीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज का खुलासा किया था. रेखा (Rekha) का प्रोफेशनल करियर काफी शानदार रहा है लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी मुश्किलों का सामना किया.रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी की थी.

शादी के 6 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने रेखा (Rekha) के दुपट्टे से लटकर फांसी लगा ली थी. रिपोर्ट के अनुसार रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा संग भी शादी की थी, हालांकि, एक्टर की मां ने उन्हें स्वीकार नहीं किया.जब अपने शो में सिमी गरेवाल ने रेखा से दूसरी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से इस बारे जवाब दिया था. रेखा ने दोबारा शादी के सवाल पर सामने से काउंटर किया और कहा कि तुम्हारा क्या मतलब है आदमी से? सिमी गरेवाल ने इस पर कहा- जाहिर सी बात है महिला नहीं.

 

“\

रेखा (Rekha) ने फिर कहा कि क्यों? मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं?सिमी गरेवाल ने जब रेखा की इन बातों को सुना तो वो हक्का-बक्का रह गईं.रेखा ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि अपने मन में वो खुद से और अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से शादी कर चुकी हैं.इस इंटरव्यू में रेखा ने अपनी लाइफ में काई राज खोले थे. इस दौरान रेखा से शराब और ड्रेग्स को लेकर भी सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कबूल किया था.

रेखा (Rekha) ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने ड्रग्स भी लिया है और शराब भी पी है.रेखा ने कहा था कि वो बहुत ही ज्यादा इम्प्योर यानी की अशुद्ध हैं.रेखा ने कहा था कि वो वासना से भरी हुई हैं. इसी इंटरव्यू के दैरान रेखा ने अमिताभ बच्चन से प्यार की बात को भी कबूल किया था. इंटरव्यू में सिमी गरेवाल ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है?

 

एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब भी बेझिझक होकर दिया था और हामी भरी थी. हालांकि, रेखा ने कहा था कि ये एक मूर्खतापूर्ण सवाल है. रेखा ने अपने जवाब को बदलते हुए कहा था कि आज तक उन्हें कोई ऐसा बच्चा, आदमी, औरत और बूढ़ा नहीं मिला जो उन्हें दीवानों की तरह ना प्यार करता हो तो वो कैसे इससे बच सकती हैं. रेखा का ये इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें:Salman Khan Actress: सलमान खान संग डेब्यू कर बनी स्टार, एक गलती ने तबाह कर दिया करियर, अब डांस सिखाकर कर रहीं गुजारा

Leave a Comment