Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie: ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने जा रही फिल्म? इसको लेकर आया बड़ा अपडेट

Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie: टीवी का पॉपुलर रोमांटिक-कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं पिछले 9 सालों से एंड टीवी की शान बना हुआ है। इस सीरियल में दो पड़ोसियों की कहानी दिखाई गई है जिसमें दो आदमी एक-दूसरे की वाइफ को पसंद करते हैं। शो में जितने भी कैरेक्टर्स हैं सभी का अपना काम है और लोगों को ये सीरियल काफी पसंद भी आता है। ‘भाभी जी घर पर हैं’ में दो लीड एक्टर्स रोहितांश गौर और आशिफ शेख हैं जो तिवारी जी और विभूति नारायण मिश्रा का रोल प्ले करते हैं।

अब खबर आ रही है कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल पर फिल्म बनने वाली है। इस शो में कई बार कास्ट बदली जा चुकी है लेकिन फिर भी लोग इस सीरयिल को खूब पसंद करते हैं और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ही इसपर फिल्म बनाने के बारे में मेकर्स सोच रहे हैं। इसके बारे में जो भी अपडेट आई है चलिए आपको बताते हैं।

‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने वाली है फिल्म (Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie)

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी का रोल प्ले करने वाले रोहितांश गौर ने इस बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘शो पर फिल्म बनाए जाने की खबर जो आपने सुनी है वो सच है। हम सभी बहुत खुश हैं और उत्साहित हैं कि हमारा सीरियल अब फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर दस्तक देगा। बतौर एक्टर हम खुद को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से देखना चाहते हैं और ये किसी सपने के सच होने जैसा ही है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AndTV Official (@andtvofficial)

रोहितांश के अलावा इस बारे में शो में अनीता मिश्रा का रोल करने वाली विदिशा श्रीवास्तव ने भी हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा, ‘ये हमारे दर्शकों का प्यार ही है जो हम इतने बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने जा रहे हैं। मैंने इस शो को बहुत देर से ज्वाइन किया लेकिन अब ये मेरे परिवार की तरह है। फिल्म में शो जैसा ही मजा आएगा और हम वादा करते हैं कि फैंस को कई धमाल भी देखने को मिलेगा।’

‘भाभी जी घर पर हैं’ फिल्म की कास्ट (Bhabi Ji Ghar Par Hai Cast)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भाभी जी घर पर हैं में रोहितांश गौर, शुभांगी अत्रे, आशिफ शेख और विदिशा श्रीवास्तव तो रहेंगे ही। लेकिन कौन सा कलाकार कौन सा रोल प्ले करेगा इसके बारे मे समय आने पर पता चल जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को शशांक बली निर्देशित करेंगे जो अभी सीरियल को भी डायरेक्ट करते हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 15 मार्च यानी होली के बाद फिल्म भाभी जी घर पर हैं की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले भी टीवी सीरियल खिचड़ी पर फिल्म बनी थी लेकिन उसे खास लोकप्रियता नहीं मिली। अब देखना ये है कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनने वाली फिल्म को दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AndTV Official (@andtvofficial)

10 साल पहले शुरु हुआ था ‘भाभी जी घर पर हैं’

मार्च 2015 को ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शुरुआत हुई थी। रोहितांश गौर और आशिफ शेख शुरू से शो का हिस्सा हैं लेकिन शो में अंगूरी भाभी का रोल पहले शिल्पा शिंदे ने निभाया था लेकिन बाद में शुभांगी अत्रे आईं और अभी तक वो ही इस किरदार को निभा रही हैं। वहीं अनीता मिश्रा का रोल सबसे पहले सौम्या टंडन ने प्ले किया था लेकिन बाद में इसे नेहा पेंडसे ने निभाया और अब विदिशा श्रीवास्तव निभाती हैं। सीरियल में योगेश त्रिपाठी, सोमा राठौड़, सानंद वर्मा, वैभव माथुर, अनूप उपाध्याय, विश्वजीत सोनी जैसे कलाकार नजर आते हैं।

Leave a Comment