Samantha Ruth Prabhu Relationship: इस शख्स के संग रिलेशनशिप में हैं सामंथा रुथ प्रभु, पब्लिक किया रिलेशनशिप?

Samantha Ruth Prabhu Relationship: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि फिल्ममेककर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) को सामंथा (Samantha Ruth Prabhu)डेट कर रही हैं. अब एक बार फिर से इनके अफेयर की खबरों ने चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है.

सामंथा बनीं प्रोड्यूसर

दरअसल, सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) अब एक्ट्रेस से फिल्म शुभम के जरिए फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर राज (Raj Nidimoru) के संग अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसकी वजह से दोनों के डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. एक फोटो में गौर करें तो सामंथा और राज एक दूसरे के काफी क्लोज दिख रहे हैं, वहीं टीम के बाकी मेंबर फिल्म बैनर के संग दिखाई दे रहे हैं.

कोजी हुए राज-सामंथा

वहीं दूसरी फोटो जो सेल्फी है उसमें सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने राज (Raj Nidimoru) के कंधे पर सिर रखा है, इस कोजी तस्वीरे में दोनों के बीच की बॉन्ड साफ दिखाई दे रही है. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेय़र करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा- थैक्यू फिल्म देखने के लिए और हमारे साथ शुभम सेलिब्रेट करने के लिए. पहले स्टेप में ही हमारा दिल भर आया है.

 

सामंथा-राज एक साथ तिरुपति बालाजी में हुए स्पॉट

आपको बता दें कि सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) और राज (Raj Nidimoru) को पिछले महीने एक साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में स्पॉट किया गया था. इस दौरान सामंथा और राज दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे. मालूम हो सामंथा और राज की मुलाकात द फैमिली मैन सीजन 2 के दौरान हुई. फैमिली मैन सीजन 2 में सामंथा के कैरेक्टर राजी को काफी पसंद किया गया था. इस शो के बाद सामंथा को सिटाडेल हनी बनी में राज के साथ काम करते हुए देखा गया.

इन प्रोजेक्ट्स में राज संग करेंगी सामंथा काम

अब जल्द ही सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में राज के साथ काम करती दिखेंगी. सामंथा के फैंस वैसे तो इस खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं कि एक्ट्रेस की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई है. लेकिन,इसमें सच्चाई क्या है ये तो सिर्फ सामंथा ही बता सकती हैं. अभी तक सामंथा और राज (Raj Nidimoru) ने कभी भी इस बारे में ना तो कोई बात की और ना ऑफिशियल तौर पर रिश्ते पर मुहर लगाई.

नागा चैतन्य संग टूट चुकी है शादी

बता दें सामंथा ने पहले साउथ एक्टर नागा चैतन्य के संग शादी की थी. हालांकि, 4 साल में ही ये रिश्ता बिखर गया. शादी टूटने के बाद सामंथा पूरी तरह से टूट गई थीं, उन्हें कई इवेंट्स में रोते हुए भी देखा गया. वैसे, एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और हिम्मत के साथ एक बार फिर से प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर वापसी की. सामंथा से शादी टूटने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी कर ली.

ये भी पढ़ें:-Korea Tourism Ambassador: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्मे पर चमकी हिना खान की किस्मत, बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर

Leave a Comment