Shivangi Joshi Kushal Tandon Wedding: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाकर घर घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.पिछले कुछ महीनों से शिवांगी (Shivangi Joshi)अपनी पर्सनल लाइफ से ज़्यादा प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाई हुईं है. दरअसल खबरें आ रहीं थीं कि एक्ट्रेस अपने बरसाते को-एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं.
शिवांगी (Shivangi Joshi)और कुशाल ने अपने रिश्ते पर कभी ऑफिशियल तरीक़े मुहर नहीं लगाई लेकिन अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है इसी बीच अब कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शिवांगी और कुशाल की शादी की तस्वीरें देख फैन्स चौंक गए हैं. फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या शिवांगी और कुशाल ने गुपचुप शादी कर ली है.अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें कि दोनों ने शादी नहीं की है बल्कि वायरल हो रही तस्वीरें AI जनरेटेड है.
View this post on Instagram
”
कुशाल टंडन-शिवांगी जोशी की शादी (Shivangi Joshi Kushal Tandon Wedding)
तस्वीरों में शिवांगी (Shivangi Joshi) और कुशाल काफ़ी ख़ूबसूरत लग रहे हैं. AI ने हल्दी सी लेकर मेहंदी तक की तस्वीरें बनाई हैं. ख़ैर शिवांगी और कुशाल के फैन्स को उनके ऑरिजनल वेडिंग के लिए थोड़ा वेट करना पड़ेगा,क्योंकि हाल फ़िलहाल में कपल का शादी का इरादा नज़र नहीं आ रहा है. कुशाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जब भी शादी करेंगे दुनिया को बता कर करेंगे, गुपचुप तरीक़े से वो कुछ भी नहीं करेंगे.
View this post on Instagram
”
शिवांगी का मोहसिन खान संग था अफेयर
मालूम हो कुशाल टंडन से पहले शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नाम मोहसिन ख़ान के साथ जुड़ा था. शिवांगी और मोहसिन ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था. हालांकि दोनों का रिश्ता अचानक टूट गया. शिवांगी और मोहसिन के ब्रेकअप से फैंस को गहरा झटका लगा था. क्योंकि इन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद ही पसंद आया करती थी. आज भी शिवांगी और मोहसिन के फैंस उन्हें साथ देखने की गुहार लगाते हुए नजर आते हैं.
View this post on Instagram
”
दोनों की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी, इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. इसके बाद शिवांगी और मोहसिन को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा. यहां तक कि मोहसिन ने अपनी लेडी लव के लिए बर्थडे के मौके पर काफी शानदार अरेंजमेंट किया था. शिवांगी के बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
बरसातें के सेट पर हुई थी शिवांगी-कुशाल की मुलाकात
अब शिवांगी (Shivangi Joshi) और मोहसिन दोनों ही अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ चुके हैं. ये रिश्ता के बाद मोहसिन जहां किसी शो में नजर नहीं आए, वहीं शिवांगी बालिका वधू 2 और बरसातें जैसे सीरियल में दिखाई दीं. बरसाते सीरियल के सेट पर ही शिवांगी की मुलाकात कुशाल टंडन से हुई. फिर धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया.
View this post on Instagram
”
यही वजह है कि फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो रियल लाइफ में कुशाल टंडन से शिवांगी जोशी 13 साल छोटी हैं. लेकिन वो कहते हैं ना प्यार में उम्र और धर्म की सीमा नहीं होती. शिवांगी और कुशाल एक साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं और उन्हें छोटे पर्दे के हॉट कपल के तौर पर देखा जाता है. फिलहाल शिवांगी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं और कुशाल भी अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Upcoming 2025 Bhojpuri Movies: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल तक, इस साल ये 5 स्टार्स मचाएंगे धमाल