Sulakshana Pandit Love Life: सुलक्षणा पंडित को मिली थी एक तरफा प्यार की सजा, इस एक्टर ने किया शादी से इंकार तो हो गईं पागल!

Sulakshana Pandit Love Life: सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं.एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया. लेकिन एक गलती ने उनकी किस्मत बदल कर रख दी. वो गलती थी एक बड़े एक्टर से दिल लगाना. इसी वजह से सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) को बदकिस्मत एक्ट्रेस का टैग मिला.

सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि सिंगिंग में भी माहिर थीं. 1975 में संजीव कुमार संग एक फिल्म में काम करने के दौरान एक्ट्रेस उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं.बता दें संजीव कुमार के संग सुलक्षणा उलझन फिल्म में नजर आई थीं.इसी दौरान उन्हें संजीव से प्यार हो गया.

एक्टर के निधन से सुलक्षणा का हुआ बुरा हाल

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन एक्टर ने इंकार कर दिया था. संजीव कुमार के इंकार से सुलक्षणा (Sulakshana Pandit) का दिल टूट गया था. मालूम हो 47 की उम्र में संजीव कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.संजीव कुमार के निधन की खबर सुन सुलक्षणा बुरी तरह से टूट गई थीं और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

सुलक्षणा डिप्रेशन में चली गईं

सुलक्षणा डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने कसम खा ली कि कभी शादी नहीं करेंगी. सुलक्षणा (Sulakshana Pandit) एक दिन अपने बाथरूम में गिर गईं और उनका हिप टूट गया. जिसके बाद एक्ट्रेस की चार सर्जरी करवाई गई, फिलहाल सुलक्षणा चौकाचौंध की दुनिया से दूर रहती हैं.
ये भी पढ़ें:Prabhas Actress: कभी खर्च चलाने के लिए योगा सिखाती थी Prabhas की ये एक्ट्रेस, अब बन चुकी हैं करोड़ों की मालकिन, पहचाना कौन?

Leave a Comment