Keerthy Suresh Wedding: कीर्ति सुरेश ( Keerthy Suresh) तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसी बची खबरें आ रही हैं कि जल्द ही कीर्ति शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. रिपोर्ट की माने तो कीर्ति ( Keerthy Suresh) जिससे शादी करने वाली हैं उसके साथ वो पिछले 15 साल से रिलेशनशिप में हैं. 2000 में कीर्ति ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी.हालांकि, 2015 में पहली बार कीर्ति को बतौर एक्ट्रेस तमिल फिल्म इट्टू एना मय्यम में देखा गया था.
कीर्ति ( Keerthy Suresh) ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है. जल्द ही कीर्ति अब बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं, एक्ट्रेस थेरी के हिंदी रीमेक बेबी जॉन में दिखाई देंगी. इसी बीच कीर्ति ( Keerthy Suresh) की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है, लेकिन अभी तक एक्ट्रेस और उनके परिवार की तरफ से किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
View this post on Instagram
”
रिपोर्ट की माने तो 11 और 12 दिसंबर को कीर्ति ( Keerthy Suresh) गोवा में शादी करने वाली हैं. वहीं कीर्ति के होने वाले दूल्हे को लेकर भी खबरें सामने आई हैं. एक्ट्रेस के दूल्हे का नाम है एंथनी थैटल, जो दुबई में रहते हैं लेकिन वो केरल के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार कीर्ति और एंथनी एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं.
View this post on Instagram
”
दोनों 15 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन कीर्ति ( Keerthy Suresh) अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट करना पसंद नहीं करती हैं इसलिए रिश्ते को अब तक छुपा कर रखा. रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस की शादी में केवर परिवार के सदस्य, दोस्त और करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया जाएगा. हालांकि, अभी तक कीर्ति ने भी इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें:-Rani mukerji Cried: इस शख्स की वजह से जब आमिर खान के सामने फूट-फूट कर रोई थीं रानी मुखर्जी, हुआ बड़ा खुलासा