Salman Khan Actress: बॉलीवुड को यूं ही नहीं मायानगरी कहा जाता है. यहां आने के सपने लाखों-करोड़ों लोग अपनी आंखों में संयोज के रखते हैं.हालांकि, उनमें से कुछ लोग ही सक्सेसफुल हो पाते हैं और कुछ लोग जिंदगी भर मेहनत करते रह जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग एक आधी फिल्म के बाद गायब हो जाते हैं.उन्हीं में से एक हैं नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma). जी हां जो साल 1991 में सुपरहिट फिल्म में नजर आई और स्टार बन गई.
इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने अपने स्क्रीन नेम को ही रियल नेम बना लिया. फिलहाल एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर है और अमेरिका के ऑरलैंडो में डांस सिखाकर गुजारा कर रही हैं. बता दें नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) दिल्ली की रहने वाली थीं और उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. नवोदिता जब पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्हें एक ऐड के जरिए पता चला कि डायरेक्टर सावन कुमार अपनी नई फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं.
यहीं से नवोदिता (Navodita Sharma) की किस्मत ने करवट ली.अगर अब भी आप नहीं समझ पाए तो आपको बता दें सलमान खान (Salman Khan) के संग 1991 में फिल्म सनम बेवफा में नजर आई एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) ही थीं, जिन्हें चांदनी के नाम से जाना जाता है. नवोदिता को एक ऐड के जरिए ही फिल्म में काम करने का मौका मिला. एक्ट्रेस बहुत कम वक्त तक ग्लैमरस वर्ल्ड में एक्टिव रहीं और उसके बाद हमेशा के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
View this post on Instagram
”
विज्ञापन के जरिए जब नवोदिता को पता चला कि सावन कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के लिए एक्ट्रेस तलाश रहे हैं, तो उन्होंने डायरेक्टर के पास अपनी फोटो भेज दी. सावन कुमार को नवोदिता पसंद आई गईं और उन्हें ऑडिशन के लिए उन्होंने अपने ऑफिस बुला लिया. यहीं से शुरू हुई नवोदिता के चांदनी बनने की जर्नी.सनम बेवफा से बॉलीवुड में में डेब्यू करने के बाद नवोदिता ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वो इंडस्ट्री में अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना पाईं.
नवोदिता (Navodita Sharma)बॉलीवुड इंडस्ट्री में महज पांच साल ही एक्टिव रहीं.आखिरी बार नवोदिता को 1996 में रिलीज हुई फिल्म हाहाकार में देखा गया था, हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.रिपोर्ट की माने तो सावन कुमार के संग साइन किए हुए एक बॉन्ड की वजह से नवोदिता का करियर बर्बाद हो गया, जिसकी वजह से वो अच्छी फिल्में साइन नहीं कर पाई थीं.
अपने पांच साल के करियर में नवोदिता (Navodita Sharma) ने करीब 10 फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें डेब्यू जैसा स्टारडम फिर कभी नहीं मिला. 1996 में नवोदिता ने अमेरिका में रहने वाले सतीश शर्मा संग शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह वो विदेश में जा बसीं.फिलहाल, अमेरिका के ऑरलैंडो में चांदनी एक डांस एकेडमी चलाती हैं, जो काफी पॉपुलर है. नवोदिता अपनी एकेडमी में लोगों को इंडियन डांस सिखाती हैं.
ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….