Korea Tourism Ambassador: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्मे पर चमकी हिना खान की किस्मत, बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर

Korea Tourism Ambassador:

Korea Tourism Ambassador: टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिना ने ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे तक पर अपना सिक्का जमाया है. एक्ट्रेस अब एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में हिना खान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिखाई है.

हिना बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

हिना (Hina Khan) ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनके लिए बेहद ही गर्व की बात है. इन सबके साथ ही सोशल मीडिया पर हिना ने कई तस्वीरों को भी शेयर किय़ा है.जी हां, पोस्ट शेयर करते हुए हिना ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के संग भी साझा किया है.

हिना ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

हिना (Hina Khan) ने पोस्ट में लिखा कि मेरे लिए कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनना बहुत ही गर्व की बात है. एक्ट्रेस ने साथ ही ये भी बताया कि कोरिया उन्हें हमेशा से काफी आकर्षित करता रहा है. हिना को वहां की खूबसूरत वादियां, समृद्ध संस्कृति और K-ड्रामा और K-पॉप की ग्लोबल पॉपुलैरिटी काफी पसंद आती है.

 

साउथ कोरिया विजिट पर गई थीं हिना

हिना (Hina Khan) ने कहा कि मैं इसके लिए बेहद ही एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैं कोरिया की खूबसूरत जर्नी को ऑडियंस के संग शेयर कर पा रही हूं.बता दें ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद हिना खान हाल ही में साउथ कोरिया विजिट करने भी गईं. साउथ कोरिया जाकर हिना ने वहां की विरासत पॉपुलर जगहों, लोकल खाने और मॉडर्न लाइफस्टाइल का एक्सपीरिएंस किया.

सोशल मीडिया पर शेयर की ट्रिप की वीडियो-फोटो

सोशल मीडिया पर हिना (Hina Khan) ने अपने ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. हिना के फैंस उनकी इन तस्वीरों और वीडियो को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं.कोरिया टूरिज्म का मानना है कि हिना की जो पॉपुलैरिटी है साथ ही सोशल मीडिया पर उनका जो प्रभावशाली कनेक्शन है उसके जरिए भारतीयों के बीच साउथ कोरिया को एक ट्रैवल डेस्टिनेशन के तौर पर पॉपुलर किया जा सकता है.

हिना खान को है स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर

मालूम हो पिछले काफी वक्त से हिना खान (Hina Khan) स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाती हुई दिखाई देती हैं. साथ ही हिना खान अपने फैंस से अक्सर ये अपील करती हुई दिखती हैं कि हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है.

इन सबके बाद भी हिना खान (Hina Khan) हार नहीं मान रही हैं, बल्कि वो लगातार काम कर रही हैं. हिना के इस जज्बे को हर कोई सलाम करता था, साथ ही उनके लिए देश भर के लोग दुआएं भी करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें:Cornel Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का है बॉलीवुड से गहरा कलेक्शन, कहलाती हैं वंडर वुमेन, मिल चुका है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड