Kajal Raghwani Controversy:शादीशुदा Khesari Lal Yadav संग 5 साल तक बिन ब्याही पत्नी बन रहीं Kajal Raghwani, इस वजह से आई रिश्ते में दरार?

Kajal Raghwani Controversy

Kajal Raghwani Controversy: भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं राजल राघवानी (Kajal Raghwani). लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हुई दिखाई दे रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने 5 साल तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव को डेट किया. लेकिन अब इनके रिश्ते में दरार आ चुकी है. अब ब्रेकअप के बाद काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर कई तरह के आरोप लगाते हुए देखा जा रहा है, जिसमें से एक है कि काजल एक्टर के संग पांच साल तक पत्नी बनकर रही थीं.

खेसारी संग रिश्ते पर काजल ने तोड़ी चुप्पी

इन दिनों काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को कई यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वो बेबाक अंदाज में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे करती हुई नजर आ रही हैं. इन्हीं इंटरव्यूज के दौरान काजल ने खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

खेसारी संग 5 साल तक रिलेशनशिप में रहीं काजल

काजल राघवनी (Kajal Raghwani) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि पांच सालों तक खेसारी के संग वो पत्नी बनकर रही थीं. इस इंटरव्यू में काजल ने आकांक्षा पुरी का भी नाम लिया था. काजल ने आगे कहा कि मैंने 5 साल उस इंसान के साथ बिताए हैं, जो मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगी. क्योंकि उस इंसान की मैंने इतनी सेवा की है जितनी उनकी पत्नी ने भी नहीं की होगी.

 

खेसारी कहते थे- मैं पति हूं तुम्हारा

काजल (Kajal Raghwani) ने कहा कि जब खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) थकते थे तो वो खुद उनके पैर दबाया करती थीं. इसके पीछे की वजह ये थी कि खेसारी उनसे बोला करते थे कि वो उनकी पत्नी हैं. काजल ने बताया कि खेसारी ने कहा था मैं तुम्हारा पति हूं, उसके सभी साथी मुझे भाभी जी कहा करते थे. काजल ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि कोई नई आई हैं, जिसका मुझे पता चला है. क्योंकि मेरे इंटरव्यूज देखने के बाद खेसारी ने मेरे स्टाफ को फोन किया था.

 

स्टाफ को आया था फोन

काजल (Kajal Raghwani) ने कहा कि मेरे स्टाफ ने मुझसे पूछा कि क्या आपने आकांक्षा को कोई वीडियो भेजी है? मैंने कहा कौन हैं आकांक्षा…मैं नहीं जानती और उनको मैं क्यों भेजूंगी कोई वीडियो? क्या मेरी लाइफ में बस यही सब बचा है, मैं क्या यही करूंगी.काजल ने इंटरव्यू में आगे कहा कि अगर वो अपनी वाइफ के लिए फोन करते, तो मुझे समझ में आता. मुझे लगा वो बोलेंगे कि घर में दिक्कत हो रही है, लेकिन वो तो अलग ही थे…’

 

आकांक्षा पुरी बनीं ब्रेकअप की वजह!

बता दें आकांक्षा पुरी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल ही में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) संग एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री को म्यूजिक वीडियो में फैंस ने खूब पसंद किया. अब काजल के इंटरव्यूज के बाद से आकांक्षा को ही दोनों के ब्रेकअप की वजह बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान के 59वें बर्थडे का काउंटडाउन शुरू, Gauri Khan ने की खास तैयारी, होगा बड़ा ऐलान!