Casting Couch: टीवी की दुनिया में एक वक्त ऐसा था जब निकी अनेजा वालिया (Niki Aneja Walia) राज किया करती थीं. निकी की गिनती छोटे पर्दे की दिग्गज एक्ट्रेसेस में हुआ करती थीं. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस अनिल कपूर संग एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, पिछले काफी सालों से निकी (Niki Aneja Walia) ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना रखी है.अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के काले राज से पर्दा उठाया है.
हाल ही में निकी अनेजा (Niki Aneja Walia) ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए. निकी ने मिस्टर आजाद के निर्माता रह चुके पहलाज निहलानी पर भी कई आरोप लगा डाले.एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस फिल्म के सेट पर उन्हें काफी परेशान किया गया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ बहुत ही बुरा बिहेव भी किया गया. निकी इन सब बातों से इतनी परेशान हो चुकी थीं कि उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म तक छोड़ दी.
View this post on Instagram
”
मिस्टर आजाद से की थी करियर की शुरुआत
1994 में आई मिस्टर आजाद से निकी अनेजा (Niki Aneja Walia) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस की ये डेब्यू फिल्म थी, उस दौरान फिल्म में निकी के संग उस दौर के सुपरस्टार एक्टर अनिल कपूर नजर आए थे. वहीं निकी ने फिल्म में इंस्पेक्टर शालू का रोल प्ले किया था. पहलाज निहलानी के बेटे विशाल ने इस फिल्म का निर्माण किया था. ऐसे में पहलाज निहलानी भी फिल्म से जुड़े हुए थे.
पहलाज निहलानी ने दिया था ऑफर
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में निकी ने बताया कि फिल्म के सेट पर पहलाज निहलानी ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ डिनर करने के लिए कहा था. इतना ही नहीं निकी (Niki Aneja Walia) ने कहा कि उन्हें समझौता करने के लिए मजबूर तक किया गया था.निकी ने ये भी खुलासा किया कि उस दौरान उन्हें महिला के तौर पर एक वस्तु की तरह देखा जा रहा था.
निकी हो गई थीं बदनाम
निकी (Niki Aneja Walia)ने डिनर की बात पर आपत्ति जता दी, तो निहलानी ने एक्ट्रेस से कहा कि निकी पिक्चर नहीं बेचना है क्या.निकी ने मेकर्स से कहा कि अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार हैं फिल्म में फिर भी आप फिल्म नहीं बेच सकते हैं, तो फिर क्या ही फायदा है. सेट पर उसके बाद मुझे बदनाम कर दिया गया, कहा जाने लगा कि पहलाज जी को ऐसे कैसे कह दिया. उसके बाद निकी ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया.
View this post on Instagram
”
शाहरुख खान संग फिल्म किया था रिजेक्ट
निकी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे भी उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली. इस फिल्म के बाद निकी को शाहरुख खान के संग यस बॉस फिल्म करने का ऑफर भी मिला था. लेकिन निकी के पिता की उस दौरान मौत हो गई थी. निकी उस दौरान सोचने लगीं कि उनके पिता बिल्कुल सही कहा करते थे कि इंडस्ट्री उनके लिए नहीं बनी है.
ऐसे में निकी ने प्रोड्यूसर के पास जाकर फिल्म के जो पेमेंट मिली थी उसे वापस कर दिया. फिर क्या ही था इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और अपने पति के संग यूके में शिफ्ट हो गईं. मालूम हो, निकी अनेजा वालिया द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह की ननद हैं.जी हां, एक्ट्रेस परमीत सेठी की बहन हैं.
ये भी पढ़ें:-Shahid Kapoor Movie Deva Release Date: शाहिद कपूर ने ऐलान की ‘देवा’ की रिलीज डेट, जानें इससे जुड़ी अहम जानकारी