Cornel Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का है बॉलीवुड से गहरा कलेक्शन, कहलाती हैं वंडर वुमेन, मिल चुका है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

Cornel Sofiya Qureshi:

Cornel Sofiya Qureshi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देशभर में कर्नल सोफिया कुरैशी (Cornel Sofiya Qureshi) की खूब चर्चा हो रही है.सोफिया भारतीय सेना की सिग्नल कोर से जुड़ी उन दो महिलाओं में से एक अधिकारी हैं, जिन्होंने इंडिया को सफल सैन्य अभियान के बारे में 7 मई को जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार सोफिया कुरैशी(Cornel Sofiya Qureshi) नाम ट्रेंड कर रहा है. हर कोई सोफिया की बहादुरी की तारीफ करने में लगा हुए हा. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सोफिया कुरैशी की एक ट्वीन सिस्टर भी है. इतना ही नहीं बल्कि सोफिया की ट्वीन सिस्टर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

कर्नल सोफिया कुरैशी की है जुड़वां बहन

जी हां सोफिया कुरैशी (Cornel Sofiya Qureshi) की जुड़वां बहन का नाम है शायना सुनसारा. इस आर्टिकल में हम आपको शायना सुनसारा (Shyna Sunsara) के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं. ऐसे में आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें.

 

शायना सुनारासा (Shyna Sunsara) करती हैं ये काम

गुजरात के वडोदरा के एक सैन्य परिवार में कर्नल सोफिया कुरैशी (Cornel Sofiya Qureshi) और शायना सुनारासा (Shyna Sunsara) का जन्म हुआ था. सोफिया की बहन शायना एक मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं. शायना (Shyna Sunsara) को 2018 में दादा साहेब फालके अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. सोशल मीडिया पर शायना (Shyna Sunsara) अक्सर फिटनेस और मॉडलिंग से जुड़ी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

शायना सुनारासा (Shyna Sunsara) रह चुकी हैं मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस

शायना के इंस्टाग्राम पर 31 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. शायना (Shyna Sunsara) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन सोफिया कर्नल की वीडियो को शेयर किया था.इतना ही नहीं बल्कि गुजरात में 100,000 पेड़ लगाकर शायना राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति हासिल कर चुकी हैं. शायना मिस यूनाइटेड नेशंस 2018, मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस भी रह चुकी हैं.

शायना सुनारासा इस चीज में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

इतना ही नहीं बल्कि शायना (Shyna Sunsara) मिस गुजरात का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं और राइफल शूटिंग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं.शायना को वडोदरा की वंडर वुमन कहा जाता है. कर्नल सोफिया कुरैशी सबसे पहले सुर्खियों में तब आई थीं जब वो 2016 में किसी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व करने वाली पहिला महिला अधिकारी बनी थीं. सोफिया भारतीय सेना के सिग्नल कोर में 1999 में शामिल हुई थीं.

अब वो उनकी गिनती ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में प्रमुख महिला अधिकारियों में हो रही है. 1997 में कर्नल कुरैशी ने महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल की थी. अब कर्नल कुरैशी भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में अपने पति के संग अधिकारी हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो किसी सेना का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी भी बन चुकी हैं.

पिता और दादा भी सशस्त्र बलों में से एक थे

बता दें सोफिया और शायना (Shyna Sunsara) के पिता और दादा भी सशस्त्र बलों में से एक थे. शायना ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके चाचा भी बीएसएफ में थे. उससे पहले एक इंटरव्यू में कर्नल कुरैशी ने बताया कि उनकी परदादी रानी लक्ष्मी बाई के साथ थीं. शायना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी बहन कर्नल कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ब्रीफिंग दे रही थीं तो न तो उन्हें और उनके परिवार को इसके बारे में जानकारी थी.

 

उन्होंने (Shyna Sunsara) बताया कि एक रिश्तेदार ने फोन करके उन्हें टीवी चालू करने के लिए कहा तब उन लोगों को इस बारे में पता चला. शायना ने कहा कि हमारे लिए ही नहीं बल्कि ये पूरे भारत के लिए गर्व का पल था. पीएम मोदी और हमारी सरकार ने पाकिस्तान को बहुत ही शानदार जवाब दिया.

ये भी पढे़ें:-Rekha Opened up: क्या रेखा हैं समलैंगिक, खुद कहा मैं किसी औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती हूं, अपने आप को बताया वासना से भरी हुई