Daaku Maharaaj OTT Release Date: कब रिलीज होगी फिल्म डाकू महाराज? हो गया ऐलान

Daaku Maharaaj OTT Release Date

Daaku Maharaaj OTT Release Date: साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म डाकू महाराज ने थिएटर्स में खूब धमाल मचाया है। इस फिल्म में कई कलाकार नजर आए लेकिन साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण लीड रोल में थे और इस फिल्म में उन्होंने कमाल का काम किया है। फिल्म डाकू महाराज थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

फिल्म डाकू महाराज ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ समय पहले मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज का हिंट सोशल मीडिया पर दिया था। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज कब और कहां होने वाली है इसके बारे में ऑफिशियली ऐलान हो चुका है।

ओटीटी पर कब आएगी फिल्म डाकू महाराज? (Daaku Maharaaj OTT Release Date)

नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया है जो फिल्म महाराज डाकू का ही है। इस के कैप्शन में लिखा गया, हम सिर्फ कहना चाहेंगे प्रणाम महाराज, देखें डाकू महाराज 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर.’ इसके पोस्टर में मेन नंदमुरी बालाकृष्ण दिख रहे हैं, इनके अलावा बॉबी देओल की तस्वीर भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

लंबे समय से फिल्म डाकू महाराज के ओटीटी रिलीज का इंतजार फैंस कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हुआ और मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान भी कर दिया है। एक्शन, ड्रामा से भरपूर ये थ्रिलर फिल्म का मजा अब आप वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ घर बैठे ले सकते हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस फिल्म को 21 फरवरी से स्ट्रीम कराया जाएगा। फिल्म डाकू महाराज तेलुगू भाषा में बनी है लेकिन इसे आप हिंदी में भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

फिल्म डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Daaku Maharaj Box Office)

12 जनवरी को फिल्म डाकू महाराज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की और फर्स्ट वीकेंड पर कमाल का कलेक्शन किया था। बाद में 24 जनवरी को फिल्म डाकू महाराज हिंदी में भी रिलीज किया गया और इसमें भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डाकू महाराज ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था और अब इसको लेकर ओटीटी से भी अच्छी उम्मीद की जा रही है।

फिल्म में नंदमुरी बालाकृष्ण लीड रोल में हैं, वहीं उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल भी मुख्य कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं। अगर आप भी फिल्म डाकू महाराज को देखना चाहते हैं तो 21 फरवरी से पहले नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिप्शन ले लीजिएगा और फिर इसे घर बैठे परिवार के साथ ये फिल्म देख सकते हैं। के एस रविंद्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सूर्यदेवरा नागा वामसी और साई सॉजन्या ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में थमन एस का म्यूजिक है। इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीन तो देखने को मिलेंगे ही साथ में इसकी कहानी भी दिल को छू जाएगी। इसके एक्शन सीन काफी नए हैं लेकिन इसकी कहानी से हर आम आदमी कनेक्ट कर सकता है।