Sofia Ansari Video Photo: सोफिया अंसारी ने कपड़े उतार और ब्रालेस हो दिए ऐसे-ऐसे पोज, सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल

Sofia Ansari Video Photo:

Sofia Ansari Video Photo: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) आए दिन अपनी फोटो और वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं. सोफिया सबसे ज्यादा अपने रिवीलिंग लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोफिया के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और सीजलिंग तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिल जाएंगी.

सोफिया (Sofia Ansari) ब्रालेस तस्वीरें और वीडियोज हों या फिर बिना कपड़ों के तस्वीरों और वीडियोज हों शेयर करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकती हैं. यही, कारण है कि लोग उनके दीवाने हुए रहते हैं. आए दिन सोफिया अपने हुस्न के जादू से लोगों को अपना कायल बनाती रहती हैं. सोफिया जो भी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वो सेकेंड में वायरल हो जाती है.

इंटरनेट सेंसेशन हैं सोफिया

इसके पीछे की वजह है उनका सेक्सी अंदाज.अपने ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज की वजह से ही सोफिया बहुत कम वक्त में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. सोफिया (Sofia Ansari) के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो 14.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं, एक्ट्रेस के ये फॉलोवर्स आए दिन बढ़ ही रहे हैं. सोफिया के हर पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसाते हैं.

 

गुजरात की रहने वाली हैं सोफिया

सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) एक मॉडल हैं जो वैसे तो गुजरात में रहती हैं लेकिन काम के सिलसिले में मुंबई आती-जाती रहती हैं.सोफिया की कमसिन अदाओं की झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. सोफिया अपने फैंस को निराश भी नहीं करती हैं, बल्कि आए दिन तस्वीरें और वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस इंटरनेट का पारा बढ़ाती ही रहती हैं.

 

बिकिनी तस्वीरों की है भरमार

हाल ही में सोफिया (Sofia Ansari) ने ब्रालेस होकर वीौडियो शेयर की थी, उनकी इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया था. सोफिया अक्सर बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाकर शेयर करती रहती हैं.सोफिया के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो उनकी एक से बढ़कर एक बिकिनी तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी.

 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं फेल

सोफिया (Sofia Ansari) का परफेक्ट फिगर है, ऐसे में वो कोई भी आउटफिट पहनती हैं तो कहर बरपाती हुई नजर आती हैं. सोफिया की अदाएं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से बिल्कुल भी कम नहीं है. सोफिया अपने बोल्ड अंदाज की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस को फेल करती हुई ही नजर आती हैं.

 

साड़ी में लगती हैं हसीन

सोफिया (Sofia Ansari) कोई भी तस्वीरे या वीडियो शेयर करती हैं तो उनके फैंस उस पर जमकर लाइक्स की भी बरसात करते हुए नजर आते हैं. वैसे, सोफिया के इंस्टाग्राम पर साड़ी में भी उनकी कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगे, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिखाई देती हैं.

 

टिक टॉक से चर्चा में आई थीं

बता दें सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) सबसे पहले टिक टॉक की वजह से चर्चा में आई थीं. टिक टॉक पर इनके रील्स को खूब पसंद किय़ा जाता था. टिक टॉक बैन होने के बाद सोफिया ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते काफी पॉपुलर हो गईं. इंस्टाग्राम के जरिए सोफिया खूब मोटी कमाई करती हैं.

 

सोशल मीडिया से कमाती हैं मोटा पैसा

सोशल मीडिया के जरिए मोटा पैसा कमा सोफिया (Sofia Ansari) बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं, इसका नजारा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं. सोफिया अक्सर वेकेशन मनाती हुई नजर आती हैं.

 

ये भी पढ़ें:- Tharmomether Song : नम्रता मल्ला ने अश्लीलता की सारी हदें की पार,’Thermometer’ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, हेडफोन लगा कर अकेले में देखें ये वीडियो

Shivangi Joshi Kushal Tandon Wedding: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने लिए सात फेरे, शादी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें हैं बेहद खूबसूरत

Shivangi Joshi Kushal Tandon Wedding

Shivangi Joshi Kushal Tandon Wedding: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाकर घर घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.पिछले कुछ महीनों से शिवांगी (Shivangi Joshi)अपनी पर्सनल लाइफ से ज़्यादा प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाई हुईं है. दरअसल खबरें आ रहीं थीं कि एक्ट्रेस अपने बरसाते को-एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं.

शिवांगी (Shivangi Joshi)और कुशाल ने अपने रिश्ते पर कभी ऑफिशियल तरीक़े मुहर नहीं लगाई लेकिन अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है इसी बीच अब कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शिवांगी और कुशाल की शादी की तस्वीरें देख फैन्स चौंक गए हैं. फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या शिवांगी और कुशाल ने गुपचुप शादी कर ली है.अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें कि दोनों ने शादी नहीं की है बल्कि वायरल हो रही तस्वीरें AI जनरेटेड है.

 

View this post on Instagram

A post shared by ZARA 💌 (@shivi.gem)

कुशाल टंडन-शिवांगी जोशी की शादी (Shivangi Joshi Kushal Tandon Wedding)
तस्वीरों में शिवांगी (Shivangi Joshi) और कुशाल काफ़ी ख़ूबसूरत लग रहे हैं. AI ने हल्दी सी लेकर मेहंदी तक की तस्वीरें बनाई हैं. ख़ैर शिवांगी और कुशाल के फैन्स को उनके ऑरिजनल वेडिंग के लिए थोड़ा वेट करना पड़ेगा,क्योंकि हाल फ़िलहाल में कपल का शादी का इरादा नज़र नहीं आ रहा है. कुशाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जब भी शादी करेंगे दुनिया को बता कर करेंगे, गुपचुप तरीक़े से वो कुछ भी नहीं करेंगे.
View this post on Instagram

A post shared by ZARA 💌 (@shivi.gem)

शिवांगी का मोहसिन खान संग था अफेयर

मालूम हो कुशाल टंडन से पहले शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नाम मोहसिन ख़ान के साथ जुड़ा था. शिवांगी और मोहसिन ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था. हालांकि दोनों का रिश्ता अचानक टूट गया. शिवांगी और मोहसिन के ब्रेकअप से फैंस को गहरा झटका लगा था. क्योंकि इन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद ही पसंद आया करती थी. आज भी शिवांगी और मोहसिन के फैंस उन्हें साथ देखने की गुहार लगाते हुए नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

A post shared by ZARA 💌 (@shivi.gem)

दोनों की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी, इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. इसके बाद शिवांगी और मोहसिन को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा. यहां तक कि मोहसिन ने अपनी लेडी लव के लिए बर्थडे के मौके पर काफी शानदार अरेंजमेंट किया था. शिवांगी के बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

बरसातें के सेट पर हुई थी शिवांगी-कुशाल की मुलाकात

अब शिवांगी (Shivangi Joshi) और मोहसिन दोनों ही अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ चुके हैं. ये रिश्ता के बाद मोहसिन जहां किसी शो में नजर नहीं आए, वहीं शिवांगी बालिका वधू 2 और बरसातें जैसे सीरियल में दिखाई दीं. बरसाते सीरियल के सेट पर ही शिवांगी की मुलाकात कुशाल टंडन से हुई. फिर धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया.

 

View this post on Instagram

A post shared by ZARA 💌 (@shivi.gem)

यही वजह है कि फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो रियल लाइफ में कुशाल टंडन से शिवांगी जोशी 13 साल छोटी हैं. लेकिन वो कहते हैं ना प्यार में उम्र और धर्म की सीमा नहीं होती. शिवांगी और कुशाल एक साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं और उन्हें छोटे पर्दे के हॉट कपल के तौर पर देखा जाता है. फिलहाल शिवांगी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं और कुशाल भी अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Upcoming 2025 Bhojpuri Movies: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल तक, इस साल ये 5 स्टार्स मचाएंगे धमाल

Thukra Ke Mera Pyar Review: इस सीरीज को ठुकरा ही दीजिए, कब तक दर्शकों से लिया जाएगा ऐसा कंटेंट दिखाकर इंतकाम

Thukra Ke Mera Pyar Review

Thukra Ke Mera Pyar Review: ठुकरा के मेरे प्यार (Thukra Ke Mera Pyar) मेरा इंतकाम देखेगी, 7 साल पहले राजकुमार राव की फिल्म आई थी शादी में जरूर आना, उसमें ये गाना था, मतलब अगर इस सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar)  को उसी कहानी पर बनाना भी था तो कम से कम नाम कुछ और रख लेते ताकि धोखे में ही सही दर्शक ये सीरीज शायद देखने की गुस्ताखी कर लेते, लेकिन यहां तो नाम भी ऐसा रख दिया कि नाम से ही पता चल गया कि क्या बनाया होगा और बनाया भी वही जो हम 34234234234 बार देख चुके हैं.

कहानी (Thukra Ke Mera Pyar) – एक अमीर लड़की है, उसका बाप बड़ा आदमी है, अब जाहिर है बड़ा आदमी है तो पुलिस से लेकर मंत्री तक सब उसके आगे झुकते हैं और बेटी भी जो चाहती है वो करती है, बेटी को एक गरीब लड़का पसंद आ जाता है, बेटी उससे कह देती है कि मुझसे दोस्ती कर लो, इश्क शुरू होता है, पिता को पता चलता है, बेटी पिता के सामने इश्क से इनकार करती है और फिर दबंग पिता गरीब लड़के के परिवार का जीना मुश्किल कर देता है, कितनी क्रिएटिव कहानी है ना, और फिर वो गरीब लड़का आईएएस बनकर उसी गांव में लौटता है, ऐसी कहानी आपने पहले सुनी है, कभी नहीं सुनी होगी, अब भी सुननी हो तो हॉटस्टार पर 7 एपिसोड की ये सीरीज देख लीजिएगा.

 

कैसी है ये सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) – क्या बताया जाए कि ये सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) कैसी है, ये कहानी हम कितनी बार सुन चुके हैं, जहां लड़का और लड़की में एक अमीर होता है एक गरीब, एक ऊंची जाति का होता है और एक नीची, और फिर वही सब ड्रामा, और ये आईएएस वाला एंगल तो राजकुमार राव 7 साल पहले दिखा चुके हैं, इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं है जिसे नया कहा जाए, ये सीरीज क्यों बनाई गई, किसी मजबूरी में बनाई गई और हॉटस्टार जैसा प्लेटफॉर्म इसे क्यों मिला, ये समझ से परे है, इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं है कि आज का दर्शक इसे देखेगा, ये दर्शकों से इंतकाम ही कहा जाएगा.

 

एक्टिंग- इस सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) से एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के भाई धवल ठाकुर ने डेब्यू किया है, धवल की एक्टिंग में प्रोमिस दिखता है लेकिन सीरीज का सेलेक्शन काफी गलत है, हो सकता है हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने नहीं छोड़ा लेकिन कहानी काफी कॉमन है और इस सीरीज में कुछ ऐसा नया नहीं है जो धवल कर पाते , संचिता बासु इस सीरीज की हीरोइन हैं और उनका काम भी ठीक है, उनमें एक संभावना दिखती है लेकिन फिर वही बात, ये सीरीज गलत सेलेक्शन हो गया , इस सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर में रोल मे अनिरुद्ध दवे भी हैं, अब बाकी लोग कुछ नहीं कर पाए तो वो क्या कर लेते , गोविंद पांडे बाहुबली पिता बने हैं और वो जो कर रहे हैं वो हम हजारों बार देख चुके हैं.

डायरेक्शन – इस सीरीज को श्रद्धा पासी जयरथ ने डायरेक्ट किया है, वो आर्य जैसी सीरीज से जुड़ी रही हैं, अब उन्होंने ये सीरीज क्यों बनाई ये उन्हें पता होगा लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है, कहानी इतनी बासी है कि बाकी चीजों पर बात करना ही बेकार हो जाता है.

कुल मिलाकर ये सीरीज आपके साथ इंतकाम है, किसी को मत लेने लीजिए

रेटिंग -1 स्टार

ये भी पढ़ें:-Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन का जब टूटा था दिल, इस वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन का जब टूटा था दिल, इस वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

Kartik Aaryan Birthday

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन मना रहें है आज अपना 34वां जन्मदिन (Kartik Aaryan Birthday)। आइए इस मौके पर जानते हैं उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ राज और उनके हार्टब्रेक का किस्सा और किन किन बॉलीवुड हीरोइन के दिलों के साथ खेल चुकें है कार्तिक।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फ़िल्म भूल-भुलैया को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही आज करोड़ो फैन्स के दिलों पर राज करने वाले चर्चित अभिनेता आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं।

इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में, जिनका खुलासा ख़ुद कार्तिक(Kartik Aaryan)  में अपने ही जुबानी की है। जिसमें उन्होंने बताया है की अब तक उन्होंने कितनों को डेट किया हैं और कैसे हुआ उनका हार्टब्रेक? यहाँ तक की उन्होंने ये भी कहा है की वो दो दोस्तों तक को कर चुके है डेट।

कार्तिक का हुआ हार्टब्रेक गर्लफ्रेंड ने कहीं ऐसी बात

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अभी हाल में ब्रुट को अपना एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें कहीं। ऐसी दौरान एक्टर ने अपने हार्टब्रेक का एक किस्सा भी साझा किया। जब वो डेट कर रहें थे, उस दौरान ही उन्होंने अपने लिए डिसीज़न लिया की वो एक एक्टर बनना चाहते है। लेकिन ये सुनकर उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे कहा कि वो एक अभिनेता के साथ डील नहीं कर पाएगी, एक्टर्स की लाइफ थोड़ी अलग है, जिसके साथ अभिनेता (Kartik Aaryan) की गर्लफ्रेंड डील नहीं कर पाएंगी।

 

ये सुनकर कार्तिक (Kartik Aaryan) का हार्टब्रेक हुआ और उस समय वो बहुत डिस्ट्रैक्ट और कंफ्यूज हो गए की वो उन्होंने डिसाइड तो कर लिया है कि उन्हें एक्टर बनना है पर करियर तो कुछ था नहीं उस समय, जो वो अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लें। बाद में एक्टर लो लगा कि शायद उनकी गर्लफ्रेंड को रियालाइज़ हो लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थी।

एक्टर ने किया दो दोस्तों को डेट?

नेहा धूपिया के शो में इंटरव्यू के दौरान कार्तिक (Kartik Aaryan) ने बताया की उन्होंने दो दोस्तों को डेट किया था। लेकिन एक साथ नहीं बल्कि कार्तिक की दोनों गर्लफ्रेंड बाद में दोस्त बन गई।इसलिए उन्होंने ख़ुद को दो दोस्तों को डेट करने का दोषी माना।

 

 

यें अदाकाराएं कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन के दिलों पर राज

कार्तिक (Kartik Aaryan)  अपनी फ़िल्मों से तो अपने फैन्स का दिल जीत लेते हैं। जिससे बॉलीवुड की कई अभिनेत्री भी कार्तिक पर अपना दिल हार बैठी हैं।अभिनेत्री सारा अली ख़ान से लेकर अनन्या पांडे तक कई अभिनतरी से जुड़ चुका है कार्तिक का नाम।

कृति सेनन (Kriti Sanon)

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी फ़िल्म ‘लुका छुपी’ को लेकर काफ़ी सुर्खियों में रहें हैं। जिसके साथ ही इनके अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी। लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को अफवाह बताया।

सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan)

सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) लव बर्ड्स रह चुके हैं। हालांकि इनका ये रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चल सका। लेकिन दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।

नुसरत भरूचा

‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर कई फ़िल्मों में कार्तिक (Kartik Aaryan) और नुसरत साथ में काम कर चुके हैं।इस दौरान दोनों के डेट करने की भी खबरें सामने आई। जिसे दोनों ने ही बेबुनियाद बताया है।

अनन्या पांडे

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे की डेट की खबरें उनकी फ़िल्म ‘पति पत्नी और वो’ के दौरान सुर्खियों में रही। जिसका खुलासा कई मीडिया रिपोर्ट्स करती है कि दोनों एक रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर और कार्तिक (Kartik Aaryan) के रिलेशनशिप ने भी सुर्खियों बटोरी है। जिस पर आज तक दोनों में से किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है।

पश्मीना रोशन

खबर है कि कार्तिक(Kartik Aaryan) , ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को भी डेट कर चुके हैं। कार्तिक ने इस खबर को अपवाह बताया है।

निहारिका ठाकुर

निहारिका ठाकुर संग कार्तिक आर्यन की एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके साथ ही दोनों के डेट करने की खबरें भी उड़ने लगीं। हालांकि इस खबर की सच्चाई का खुलासा आज तक नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- Karan Arjun Re-Release:- जब Shah Rukh Khan पर Salman Khan ने चलाई थी गोली, जमीन पर गिरे थे किंग खान, डायरेक्टर का खुलासा

Karan Arjun Re-Release:- जब Shah Rukh Khan पर Salman Khan ने चलाई थी गोली, जमीन पर गिरे थे किंग खान, डायरेक्टर का खुलासा

Karan Arjun Re-Release

 Karan Arjun Re-Release:- सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जोड़ी वाली बेहद ही शानदार फिल्म करण अर्जुन 29 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की री-रिलीज से पहले डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अब फिल्म के सेट से जुड़ी एक मजेदार और चौंकाने वाली कहानी शेयर की है, जिसे सुनकर शायद दर्शक हैरान हो जाएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है.

राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी करण-अर्जुन में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा काजोल (Kajol), ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) और राखी (Rakhi) अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में जिस खूबसूरती से भाई-भाई के प्यार को दिखाया गया था, वो आज भी दर्शकों के दिलों में बखूबी जिंदा है. अब जब फिल्म 29 साल बाद फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है तो दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. बता दें 22 नवंबर को करण-अर्जुन दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है.

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने हाल ही में Galatta India को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को एक दिन सलमान खान ने गन से शूट कर दिया था. हालांकि, वो गन असली नहीं थी, बल्कि नकली गन थी. दरअसल, फिल्म के एक्शन डायरेक्टर से सलमान खान ने गन ली और सेट पर सभी के संग प्रैंक किया था.

इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख (Shah Rukh Khan) और सलमान (Salman Khan) ने फिल्म के सेट पर लड़ाई का भी प्रैंक किया जिसमें सलमान ने शाहरुख को गन से शूट किया और शाहरुख सोमरसॉल्ट करते हुए जमीन पर गिरने की एक्टिंग करने लगे. इस प्रैंक को देख राकेश रोशन की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी और वो हद से ज्यादा घबरा गए थे.

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बताया कि उन्होंने सलमान (Salman Khan) और शाहरुख (Shah Rukh Khan) से कहा कि प्लीज ऐसा मत किया करो यार, ये कोई मजाक नहीं होता है, बहुत ही ज्यादा गंभीर बात है ये. इससे किसी को शॉक लग सकता है, सेट पर गंभीर हादसा भी हो सकता है.राकेश रोशन ने कहा कि उस वक्त सलमान और शाहरुख काफी युवा थे तो इन सब बातों को मजाक में लिया करते थे.

ये भी पढ़ें:- Kriti Sanon Affair: MS Dhoni के साले को डेट कर रही हैं कृति सेनन, बर्थडे पर लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लगा दी रिलेशनशिप पर मुहर?

 

RanveerDeepika Daughter Name: अपनी लाडली का दुआ नाम रख बुरे फंसे Ranveer Singh-Deepika Padukone, कपल के धर्म पर उठे सवाल

Ranveerdeepikadaughter name

RanveerDeepika Daughter Name: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पेरेंट्स बनकर काफी खुश हैं. पिछले महीने ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बेटी को जन्म दिया है. दीवाली के खास मौके पर कपल ने बेटी का नाम रिवील किया है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी लाडली का नााम दुआ पादुकोण सिंह (Dua Padukone Singh) रखा है. दीपिका और रणवीर ने जबसे बेटी के नाम का खुलासा किया है लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रणवीर-दीपिका की बेटी के नाम पर मचा बवाल

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने दिवाली के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी नन्ही परी की एक झलक दिखाई. फोटो में कपल की बेटी का सिर्फ पैर नजर आ रहा था, साथ ही उन्होंने बेटी का नाम और उसका मतलब भी बताया था. कैप्शन में कपल ने लिखा था- दुआ पादुकोण सिंह. दुआ जिसका मतलब होता है प्रार्थना. क्योंकि हमारी प्रार्थनाओं का वो जवाब है. प्यार और ग्रेटिट्यूड से हमारा दिल भरा हुआ है.

 

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह हुए ट्रोल

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की लाडली का नाम बहुत लोगों को पसंद नहीं आया है. सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे में कपल के पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं. दरअसल, यूजर्स का कहना है कि दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) ने अपनी बेटी का जो नाम रखा है वो मुस्लिम नाम है.जबकि कपल हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में दीपिका-रणवीर के धर्म पर ही सवाल उठ रहे हैं.

 

धर्म पर मचा बवाल

एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा- दुआ नहीं, प्रार्थना. दूसरे ने लिखा- ये अरबी या मुस्लिम शब्द है, आप लोग कैसे हिंदू हैं. एक शख्स ने कहा- दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं सूझा क्या? दुआ? दुआ क्यों? प्रार्थना क्यों नहीं? आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?

 

इसके अलावा एक ने कॉमेंट किया- हिंदू नामों की कमी हो गई थी क्या? एक यूजर ने कहा- इसकी जगह तो प्रार्थना नाम होता तो अच्छा होता, हिंदू होकर मुस्लिम नाम.

ये भी पढें:-Tabu Physically Molest: नशे में धूत इस एक्टर ने बचपन में तब्बू संग की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल