Thukra Ke Mera Pyar Review: इस सीरीज को ठुकरा ही दीजिए, कब तक दर्शकों से लिया जाएगा ऐसा कंटेंट दिखाकर इंतकाम

Thukra Ke Mera Pyar Review

Thukra Ke Mera Pyar Review: ठुकरा के मेरे प्यार (Thukra Ke Mera Pyar) मेरा इंतकाम देखेगी, 7 साल पहले राजकुमार राव की फिल्म आई थी शादी में जरूर आना, उसमें ये गाना था, मतलब अगर इस सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar)  को उसी कहानी पर बनाना भी था तो कम से कम नाम कुछ और रख लेते ताकि धोखे में ही सही दर्शक ये सीरीज शायद देखने की गुस्ताखी कर लेते, लेकिन यहां तो नाम भी ऐसा रख दिया कि नाम से ही पता चल गया कि क्या बनाया होगा और बनाया भी वही जो हम 34234234234 बार देख चुके हैं.

कहानी (Thukra Ke Mera Pyar) – एक अमीर लड़की है, उसका बाप बड़ा आदमी है, अब जाहिर है बड़ा आदमी है तो पुलिस से लेकर मंत्री तक सब उसके आगे झुकते हैं और बेटी भी जो चाहती है वो करती है, बेटी को एक गरीब लड़का पसंद आ जाता है, बेटी उससे कह देती है कि मुझसे दोस्ती कर लो, इश्क शुरू होता है, पिता को पता चलता है, बेटी पिता के सामने इश्क से इनकार करती है और फिर दबंग पिता गरीब लड़के के परिवार का जीना मुश्किल कर देता है, कितनी क्रिएटिव कहानी है ना, और फिर वो गरीब लड़का आईएएस बनकर उसी गांव में लौटता है, ऐसी कहानी आपने पहले सुनी है, कभी नहीं सुनी होगी, अब भी सुननी हो तो हॉटस्टार पर 7 एपिसोड की ये सीरीज देख लीजिएगा.

 

कैसी है ये सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) – क्या बताया जाए कि ये सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) कैसी है, ये कहानी हम कितनी बार सुन चुके हैं, जहां लड़का और लड़की में एक अमीर होता है एक गरीब, एक ऊंची जाति का होता है और एक नीची, और फिर वही सब ड्रामा, और ये आईएएस वाला एंगल तो राजकुमार राव 7 साल पहले दिखा चुके हैं, इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं है जिसे नया कहा जाए, ये सीरीज क्यों बनाई गई, किसी मजबूरी में बनाई गई और हॉटस्टार जैसा प्लेटफॉर्म इसे क्यों मिला, ये समझ से परे है, इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं है कि आज का दर्शक इसे देखेगा, ये दर्शकों से इंतकाम ही कहा जाएगा.

 

एक्टिंग- इस सीरीज (Thukra Ke Mera Pyar) से एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के भाई धवल ठाकुर ने डेब्यू किया है, धवल की एक्टिंग में प्रोमिस दिखता है लेकिन सीरीज का सेलेक्शन काफी गलत है, हो सकता है हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने नहीं छोड़ा लेकिन कहानी काफी कॉमन है और इस सीरीज में कुछ ऐसा नया नहीं है जो धवल कर पाते , संचिता बासु इस सीरीज की हीरोइन हैं और उनका काम भी ठीक है, उनमें एक संभावना दिखती है लेकिन फिर वही बात, ये सीरीज गलत सेलेक्शन हो गया , इस सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर में रोल मे अनिरुद्ध दवे भी हैं, अब बाकी लोग कुछ नहीं कर पाए तो वो क्या कर लेते , गोविंद पांडे बाहुबली पिता बने हैं और वो जो कर रहे हैं वो हम हजारों बार देख चुके हैं.

डायरेक्शन – इस सीरीज को श्रद्धा पासी जयरथ ने डायरेक्ट किया है, वो आर्य जैसी सीरीज से जुड़ी रही हैं, अब उन्होंने ये सीरीज क्यों बनाई ये उन्हें पता होगा लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है, कहानी इतनी बासी है कि बाकी चीजों पर बात करना ही बेकार हो जाता है.

कुल मिलाकर ये सीरीज आपके साथ इंतकाम है, किसी को मत लेने लीजिए

रेटिंग -1 स्टार

ये भी पढ़ें:-Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन का जब टूटा था दिल, इस वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन का जब टूटा था दिल, इस वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

Kartik Aaryan Birthday

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन मना रहें है आज अपना 34वां जन्मदिन (Kartik Aaryan Birthday)। आइए इस मौके पर जानते हैं उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ राज और उनके हार्टब्रेक का किस्सा और किन किन बॉलीवुड हीरोइन के दिलों के साथ खेल चुकें है कार्तिक।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फ़िल्म भूल-भुलैया को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही आज करोड़ो फैन्स के दिलों पर राज करने वाले चर्चित अभिनेता आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं।

इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में, जिनका खुलासा ख़ुद कार्तिक(Kartik Aaryan)  में अपने ही जुबानी की है। जिसमें उन्होंने बताया है की अब तक उन्होंने कितनों को डेट किया हैं और कैसे हुआ उनका हार्टब्रेक? यहाँ तक की उन्होंने ये भी कहा है की वो दो दोस्तों तक को कर चुके है डेट।

कार्तिक का हुआ हार्टब्रेक गर्लफ्रेंड ने कहीं ऐसी बात

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अभी हाल में ब्रुट को अपना एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें कहीं। ऐसी दौरान एक्टर ने अपने हार्टब्रेक का एक किस्सा भी साझा किया। जब वो डेट कर रहें थे, उस दौरान ही उन्होंने अपने लिए डिसीज़न लिया की वो एक एक्टर बनना चाहते है। लेकिन ये सुनकर उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे कहा कि वो एक अभिनेता के साथ डील नहीं कर पाएगी, एक्टर्स की लाइफ थोड़ी अलग है, जिसके साथ अभिनेता (Kartik Aaryan) की गर्लफ्रेंड डील नहीं कर पाएंगी।

 

ये सुनकर कार्तिक (Kartik Aaryan) का हार्टब्रेक हुआ और उस समय वो बहुत डिस्ट्रैक्ट और कंफ्यूज हो गए की वो उन्होंने डिसाइड तो कर लिया है कि उन्हें एक्टर बनना है पर करियर तो कुछ था नहीं उस समय, जो वो अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लें। बाद में एक्टर लो लगा कि शायद उनकी गर्लफ्रेंड को रियालाइज़ हो लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थी।

एक्टर ने किया दो दोस्तों को डेट?

नेहा धूपिया के शो में इंटरव्यू के दौरान कार्तिक (Kartik Aaryan) ने बताया की उन्होंने दो दोस्तों को डेट किया था। लेकिन एक साथ नहीं बल्कि कार्तिक की दोनों गर्लफ्रेंड बाद में दोस्त बन गई।इसलिए उन्होंने ख़ुद को दो दोस्तों को डेट करने का दोषी माना।

 

 

यें अदाकाराएं कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन के दिलों पर राज

कार्तिक (Kartik Aaryan)  अपनी फ़िल्मों से तो अपने फैन्स का दिल जीत लेते हैं। जिससे बॉलीवुड की कई अभिनेत्री भी कार्तिक पर अपना दिल हार बैठी हैं।अभिनेत्री सारा अली ख़ान से लेकर अनन्या पांडे तक कई अभिनतरी से जुड़ चुका है कार्तिक का नाम।

कृति सेनन (Kriti Sanon)

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी फ़िल्म ‘लुका छुपी’ को लेकर काफ़ी सुर्खियों में रहें हैं। जिसके साथ ही इनके अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी। लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को अफवाह बताया।

सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan)

सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) लव बर्ड्स रह चुके हैं। हालांकि इनका ये रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चल सका। लेकिन दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।

नुसरत भरूचा

‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर कई फ़िल्मों में कार्तिक (Kartik Aaryan) और नुसरत साथ में काम कर चुके हैं।इस दौरान दोनों के डेट करने की भी खबरें सामने आई। जिसे दोनों ने ही बेबुनियाद बताया है।

अनन्या पांडे

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे की डेट की खबरें उनकी फ़िल्म ‘पति पत्नी और वो’ के दौरान सुर्खियों में रही। जिसका खुलासा कई मीडिया रिपोर्ट्स करती है कि दोनों एक रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर और कार्तिक (Kartik Aaryan) के रिलेशनशिप ने भी सुर्खियों बटोरी है। जिस पर आज तक दोनों में से किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है।

पश्मीना रोशन

खबर है कि कार्तिक(Kartik Aaryan) , ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को भी डेट कर चुके हैं। कार्तिक ने इस खबर को अपवाह बताया है।

निहारिका ठाकुर

निहारिका ठाकुर संग कार्तिक आर्यन की एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके साथ ही दोनों के डेट करने की खबरें भी उड़ने लगीं। हालांकि इस खबर की सच्चाई का खुलासा आज तक नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- Karan Arjun Re-Release:- जब Shah Rukh Khan पर Salman Khan ने चलाई थी गोली, जमीन पर गिरे थे किंग खान, डायरेक्टर का खुलासा

Sharda Sinha Died: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में निधन,छठ पर्व के पहले दिन दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Sharda Sinha Died

Sharda Sinha Died: बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा (Sharda Sinha Died) ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. लोक गायिका काफी समय से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित थीं. लंबे समय से बीमार होने के कारण शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. काफी समय से दिग्गज गायिकता वेंटिलेटर पर थीं,ऐसे में सेप्टीसीमिया की वजह से रिफ्रैक्टरी शॉक होने के बाद आज रात 9 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया है.

शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपनी मां के एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. अंशुमन ने मां की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेगा. छठी मईया ने मां को अपने पास बुला लिया है. शारीरिक रूप से अब मां हम सबके बीच में नहीं हैं.

 

शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) अपने छठ गीतों के लिए काफी मशहूर थीं. इतना ही नहीं बल्कि ओटीटी सीरीज महारानी सीजन 2 में भी शारदा सिन्हा ने निर्मोहिया सॉन्ग को अपनी आवाज दी थी. मालूम हो 1989 में रिलीज हुई सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया के गाने कहे तोसे सजना भी शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) ने ही गाया था. गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में भी तार बिजली से पहले हमारे पिया सॉन्ग को शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) ने अपनी आवाज दी थी. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में गाने गाए और अपनी मधुरा आवाज के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया.

 

ये भी पढ़ें:- RanveerDeepika Daughter Name: अपनी लाडली का दुआ नाम रख बुरे फंसे Ranveer Singh-Deepika Padukone, कपल के धर्म पर उठे सवाल