Mamta Kulkarni Story: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कैसे हो गई थीं अचानक गुम?

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni Story: 90 के दशक में ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) बॉलीवुड की सबसे मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनकी फिल्मों में रोमांस और ड्रामा की शानदार झलक थी, लेकिन फिर अचानक उनका करियर खत्म हो गया और वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं। एक्ट्रेस ने उस दौर में अपनी खूबसूरती को लेकर खूब चर्चा बटोरी और फिल्मों में भी ममता कुलकर्णी हिट हो चुकी थीं।

वैसे तो 90 के दशक की कई हीरोइन आईं और काफी लोकप्रिय होने के बाद गुम हो गईं. कई एक्ट्रेसेस ने एक्टिंग करियर छोड़ अपना-अपना घर बसा लिया। लेकिन ममता कुलकर्णी आज भी सिंगल हैं, हालांकि इनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ा। आज हम आपको ममता कुलकर्णी की सफलता, संघर्ष और अचानक गायब होने की कहानी बताएंगे।

ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर (Mamta Kulkarni Bollywood Career)

ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था। वह एक मिडिल क्लास मराठी ब्राह्मण परिवार से आती थीं। ममता का फिल्मी करियर एकदम साधारण नहीं था। शुरुआत में कई बार उन्हें ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर 1991 में उन्हें अपनी पहली तमिल फिल्म नन बर्गल मिली, जो सफल रही। इसके बाद ममता को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने का मौका मिला।

‘आशिक आवारा’ (1993) में ममता को सैफ अली खान के साथ लीड रोल मिला और इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाया। ममता ने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं, जैसे ‘करण अर्जुन’, ‘नसीब’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘क्रांतिवीर’, और ‘घातक’। ममता के करियर की ऊंचाई पर उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की तारीफ हो रही थी।

अचानक क्यों गायब हो गईं ममता?

ममता कुलकर्णी का करियर अचानक खत्म हो गया। उनकी आखिरी हिट फिल्म ‘छुपा रुस्तम’ (2001) थी और इसके बाद वह फिल्मों से पूरी तरह से गायब हो गईं। इसके बाद उन्हें कभी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिला।

दुबई में कैसी थी ममता कुलकर्णी की लाइफ?

ममता ने बॉलीवुड छोड़ने के बाद दुबई का रुख किया। वहां उन्होंने स्टेज शोज किए और उनकी मुलाकात विक्की गोस्वामी से हुई, जो एक होटल चलाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की का असली काम ड्रग्स और स्मगलिंग का था। ममता और विक्की का रिश्ता गहरा हो गया और दोनों लिव-इन में रहने लगे।

विक्की जेल में थे, लेकिन ममता ने आठ सालों तक उसके बिजनेस को संभाला और अंत में विक्की को जेल से बाहर निकलवाया। हालांकि, 2016 में ममता और विक्की के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और ममता के बैंक अकाउंट और घर सील कर दिए गए।

क्यों खत्म हुआ ममता कुलकर्णी का करियर?

ममता कुलकर्णी का करियर खत्म होने की वजह उनके विवादों को माना जाता है। 1994 में ममता ने एक टॉपलेस फोटोशूट कराया था, जिससे वह विवादों में घिर गईं। इसके बाद ममता को कुछ फिल्मों से बाहर किया गया और उनके खिलाफ अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन की अफवाहें भी फैलने लगीं। ये सब वजहें थीं जिनकी वजह से उनका करियर खत्म हो गया।

साध्वी बन गई हैं ममता कुलकर्णी?

आज ममता कुलकर्णी साध्वी बन चुकी हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद अपना जीवन भक्ति में बिताने का फैसला लिया। उनका एक वीडियो भी आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अब किसी से जुड़ी नहीं हैं और अपना बाकी जीवन साधना में बिताना चाहती हैं। ममता कुलकर्णी की कहानी यह सिखाती है कि किसी भी इंसान का जीवन कभी भी बदल सकता है, और कैसे वह अपनी गलतियों से सीखकर एक नया रास्ता चुन सकता है।

4 दिसंबर को ममता कुलकर्णी भारत के मुंबई में वापस आई हैं और इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए दी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो कुंभ मेला 2025 के लिए भारत आई हैं और यहां आते ही काफी भावुक हो गईं।

Karan Arjun Re-Release:- जब Shah Rukh Khan पर Salman Khan ने चलाई थी गोली, जमीन पर गिरे थे किंग खान, डायरेक्टर का खुलासा

Karan Arjun Re-Release

 Karan Arjun Re-Release:- सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जोड़ी वाली बेहद ही शानदार फिल्म करण अर्जुन 29 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की री-रिलीज से पहले डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अब फिल्म के सेट से जुड़ी एक मजेदार और चौंकाने वाली कहानी शेयर की है, जिसे सुनकर शायद दर्शक हैरान हो जाएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है.

राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी करण-अर्जुन में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा काजोल (Kajol), ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) और राखी (Rakhi) अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में जिस खूबसूरती से भाई-भाई के प्यार को दिखाया गया था, वो आज भी दर्शकों के दिलों में बखूबी जिंदा है. अब जब फिल्म 29 साल बाद फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है तो दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. बता दें 22 नवंबर को करण-अर्जुन दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है.

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने हाल ही में Galatta India को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को एक दिन सलमान खान ने गन से शूट कर दिया था. हालांकि, वो गन असली नहीं थी, बल्कि नकली गन थी. दरअसल, फिल्म के एक्शन डायरेक्टर से सलमान खान ने गन ली और सेट पर सभी के संग प्रैंक किया था.

इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख (Shah Rukh Khan) और सलमान (Salman Khan) ने फिल्म के सेट पर लड़ाई का भी प्रैंक किया जिसमें सलमान ने शाहरुख को गन से शूट किया और शाहरुख सोमरसॉल्ट करते हुए जमीन पर गिरने की एक्टिंग करने लगे. इस प्रैंक को देख राकेश रोशन की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी और वो हद से ज्यादा घबरा गए थे.

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बताया कि उन्होंने सलमान (Salman Khan) और शाहरुख (Shah Rukh Khan) से कहा कि प्लीज ऐसा मत किया करो यार, ये कोई मजाक नहीं होता है, बहुत ही ज्यादा गंभीर बात है ये. इससे किसी को शॉक लग सकता है, सेट पर गंभीर हादसा भी हो सकता है.राकेश रोशन ने कहा कि उस वक्त सलमान और शाहरुख काफी युवा थे तो इन सब बातों को मजाक में लिया करते थे.

ये भी पढ़ें:- Kriti Sanon Affair: MS Dhoni के साले को डेट कर रही हैं कृति सेनन, बर्थडे पर लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लगा दी रिलेशनशिप पर मुहर?