Raj Kapoor: ‘मैं अपनी मां को नहाते हुए देखता था’ न्यूडिटी का हूं पुजारी, कपूर खानदान के इस एक्टर ने किया था खुलासा

Raj Kapoor

Raj Kapoor: राज कपूर (Raj Kapoor) को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो नग्नता के पुजारी थे. उनकी फिल्मों में उस दौर में भी भर-भरकर न्यूडिटी परोसी जाती थी. उनकी फिल्मों में कई हसीनाओं ने खूब बोल्ड सीन दिए थे. फिर चाहे वो मेरा नाम जोकर में सिमी ग्रेवाल की बात हो या फिर सत्यम शिवम सुंदर में जीनत अमान और राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की बात हो.

इन हसीनाओं ने पहली बार राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्मों में बेहद ही बोल्ड सीन देकर हंगामा मचा दिया था. इसकी वजह से कहीं न कहीं उनकी छवि पर भी काभी असर पड़ा था.आखिर उनकी फिल्मों में ऐसे एरोटिक सीन क्यों दिखाए जाते थे और इसका विचार उन्हें कैसे आया करता था. इस बारे में उनकी ऑटोबायोग्राफी में जिक्र किया गया था.

मां को देखता था नहाते

एक्टर के अनुसार वो अपनी मां को नहाते हुए देखा करते थे, उनके मन पर उन पलों गहरी छाप छोड़ी थी.उन्होंने इसके बारे में और ज्यादा बात करते हुए लिखा था- मैं तो बहुत ही जल्द बड़ा हो गया था और न्यूडिटी का पुजारी था. उन्होंने कहा कि ऐसा शायद इसलिए था क्योंकि मैं अपनी मां के बेहद करीब था.

मन पर छोड़ा कामुख छाप

वो जवान थी और सुंदर पठान महिला थी. उनके नैन-नक्श काफी तीखे थे. बायोग्राफी में उन्होंने आगे लिखा था- ज्यादातर हम लोग साथ में नहाया करते थे, मैं उन्हें उस अवस्था में देखा करता था, जिसने मेरे मन पर एक कामुख छाप छोड़ दी थी. मालूम हो राज कपूर (Raj Kapoor) की ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस को नहाते हुए दिखाया जाता था या फिर कपड़े बदलते हुए दिखाया जाता था.

मंदाकिनी ने दिया बोल्ड सीन

राज कपूर (Raj Kapoor) ने इस बारे में कहा था कि बचपन की वो यादें उनके मन में बस चुकी हैं, जहां अपनी मां को वो नहाते हुए देखा करते थे. राम तेरी गंगा मैली फिल्म में मंदाकिनी ने नहाते हुए सीन दिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. एक्ट्रेस की ये डेब्यू फिल्म थी. राजकपूर ने पहली ही फिल्म में मंदाकिनी के सामने काफी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी.

फिल्म में मंदाकिनी को सफेद साड़ी पहनकर झरने के नीचे नहाते हुए देखा गया था,फिल्म का ये सीन उस दौरान काफी विवादों में रहा था. वहीं, जीनत अमान को सत्यम शिवम सुंदर में भीगी हुई साड़ी में दिखाया गया था. इस फिल्म के लिए जीनत को काफी ट्रोल किया गया था. फिल्म में जीनत ने शशि कपूर संग भर-भरके इंटीमेट सीन्स दिए थे.

वैजयंती माला ने पहनी बिकिनी

संगम फिल्म में राज कपूर ने वैजयंती माला को लिया था, इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी थी. फिल्म में पानी के अंदर वाला सीन उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था और ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

सिमी ग्रेवाल बनी थीं टीचर

सिमी ग्रेवाल को राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर की टीचर की भूमिका में देखा गया था. एक सीन में सिमी कपड़े बदलती नजर आई थीं और उन्हें ऋषि कपूर चुपचाप देखते हुए दिखाई दिए थे. इस सीन पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी.

ये भी पढ़ें:-Bollywood Actress: पैसों के लिए अलग-अलग मर्दों के संग सेक्स किया करती थी ये हसीना, खुद किया खुलासा

Raj Kapoor Nargis Love Story: नरगिस की जुदाई में राज कपूर ने खुद को सिगरेट से क्यों जलाया?

Raj Kapoor Nargis Love Story

Raj Kapoor Nargis Love Story: बॉलीवुड के मशहूर शोमैन राज कपूर और अदाकारा नरगिस की प्रेम कहानी आज भी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है। इन दोनों की जोड़ी न सिर्फ परदे पर जादू बिखेरती थी, बल्कि असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे। लेकिन इस प्यार की कहानी का अंत दुखद रहा, और इसका गहरा असर राज कपूर पर पड़ा। उनकी जुदाई ने उन्हें ऐसा दर्द दिया कि वह खुद को सिगरेट से
जलाने लगे थे।

राज कपूर और नरगिस की मुलाकात (Raj Kapoor Nargis Love Story)

राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी की शुरुआत उनकी फिल्मों के सेट से शुरू हुई थी।राजकपूर एक निर्देशक और अभिनेता के तौर पर पहले ही एक बड़ा नाम बन चुके थे, जबकि नरगिस भी अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही थीं। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें ‘आवारा’, ‘श्री 420’, और ‘बरसात’ जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उनकी
जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी सजीव हो गई। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके थे।

शादीशुदा थे राज कपूर

हालांकि, इस रिश्ते की सबसे बड़ी चुनौती थी राज कपूर की पहले से शादीशुदा जिंदगी। राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर के साथ उनका परिवार भी था, जिससे वह खुद को अलग नहीं कर सकते थे। नरगिस चाहती थीं कि राज कपूर अपने परिवार को छोड़कर उनके साथ नई जिंदगी की शुरुआत करें,लेकिन राज कपूर ऐसा नहीं कर सके। इसी दुविधा और कशमकश के कारण धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं।

जुदाई का दर्द और खुद को जलाने की घटना

जब नरगिस ने राज कपूर से अलग होने का फैसला किया, तो यह राज कपूर के लिए बेहद कठिन समय था। नरगिस के जाने के बाद राज कपूर इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर ने एक बार कहा था कि वह नरगिस से जुदाई के बाद खुद को सिगरेट से जलाने लगे थे।नरगिस से अलग होने का दर्द उनके लिए असहनीय था, और उन्होंने कई बार खुद को सिगरेट से जला डाला।

नरगिस की नई शुरुआत

नरगिस ने अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए अभिनेता सुनील दत्त से शादी कर ली। सुनील दत्त ने नरगिस को एक नया जीवन दिया, और दोनों का रिश्ता काफी मजबूत और प्यार भरा था। नरगिस ने सुनील दत्त के साथ अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया, जिसमें उन्हें एक खुशहाल जीवन मिला। दूसरी ओर, राज कपूर अपनी जुदाई के दर्द को अपने अंदर दबाए हुए आगे बढ़ते रहे।

राज कपूर का जीवन और अधूरी मोहब्बत

राज कपूर ने अपनी फिल्मों के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, लेकिन नरगिस के बिना उनकी जिंदगी में एक खालीपन हमेशा बना रहा। वह अपने करियर में सफलता की बुलंदियों तक पहुंचे, लेकिन नरगिस से जुदाई का दर्द कभी खत्म नहीं हुआ। उनकी प्रेम कहानी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है, और राज कपूर और नरगिस की यह अधूरी मोहब्बत हमेशा बॉलीवुड की सबसे दुखद और यादगार कहानियों में गिनी जाएगी। राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी ने यह साबित किया कि सच्चा प्यार कभी आसान नहीं होता, और कभी-कभी हालात हमें अपनों से दूर कर देते हैं।