Ranveer Allahbadia Net Worth: रणवीर इलाहाबादिया की यूट्यूब से कितनी होती है कमाई? जानें नेटवर्थ

Ranveer Allahbadia Net Worth

Ranveer Allahbadia Net Worth: डिजिटल क्रिएटर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह उनकी कही कुछ ऐसी बातें हैं जो लोगों को पसंद नहीं आई और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक कंटेस्टेंट से रणवीर ने पैरेंट्स को लेकर यौन संबंध का सवाल कर दिया था। इसके कारण उनके पॉडकास्ट पर बैन लगाने की मांग उठ गई है।

रणवीर इलाहाबादिया सेलिब्रिटीज के पॉडकास्ट वीडियो खूब पसंद किए जाते थे, लेकिन अब उन्हें बैन करने की बात कही जा रही है। रणवीर को लेकर अब लोग सबकुछ जानना चाहते हैं। रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं, उनकी संपत्ति कितनी है, तो अगर आपको ये सब जानना है तो चलिए आपको बताते हैं।

रणवीर इलाहाबादिया की संपत्ति कितनी है? (Ranveer Allahbadia Net Worth)

1 जून 1993 को मुंबई में जन्में रणवीर अरोड़ा इलाहाबादिया के पापा गौतम अरोड़ा एक आईवीएफ विशेषज्ञ हैं। वहीं रणवीर की मां स्वाति अरोड़ा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। रणवीर के पिता गौतम का IVF सेंटर है जो 1996 से चल रहा है। बताया जाता है कि गौतम अरोड़ा ने एलजीबीटी (LGBT) के लिए फ्रेंडली क्लिनिक शुरू किया जहां उनके लिए ओपेनली काम किया जाता है। रणवीर ने धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और बाद में इंजीनियरिंग भी की है। 22 साल की उम्र में रणवीर ने यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज की तारीख में उनके 7 यूट्यूब चैनल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

रणवीर ‘बीयरबाइसेप्स मीडिया वर्ल्ड’ के फाउंडर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता बहुत है, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं वहीं यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं। हाल ही में डिजिटल क्रिएटर के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कॉलेज के बाद सालों उन्होंने डिजिटल पर मेहनत की और बाद में धीरे-धीरे उनकी प्रोग्रेस हुई और यूट्यूब पर उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया की नेटवर्थ 60 करोड़ की बताई जाती है।

यूट्यूब पर 7 चैनल के मालिक हैं रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia Youtube Channel)

रणवीर इलाहाबादिया के पास ‘द रणवीर शो’ और BeerBiceps नाम के पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स हैं। रणवीर मॉन्क एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर होने के साथ कई ब्रांड्स लॉन्च किए हैं। रणवीर इलाहाबादिया की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट, पार्टनरशिप और उनके फेमस पॉडकास्ट चैनल हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी रणवीर की अच्छी कमाई होती है। रणवीर को सिंपल सा लाइफस्टाइल पसंद है, उनके पास 34 लाख की एक स्कोडा कोडिएक कार भी है। रणवीर के यूट्यूब चैनल्स पर अरब से ज्यादा व्यूज हो चुके है, लेकिन उनके कई बयानों के कारण उन्हें विवादों का सामना करना पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

क्या है रणवीर इलाहाबादिया से जुड़ा विवाद? (Ranveer Allahbadia Controversy)

पिछले दिनों रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के यूट्यूब चैनल पर आने वाले शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर पहुंचे थे। यहां उनके साथ आशीष चंचलानी समेत कई यूट्यूबर्स आए थे। यहां आई एक कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया ने कह दिया कि वो अपने पैरेंट्स को संभोग करते देखना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करना अच्छा लगेगा। इस वीडियो की क्लिप जब सोशल मीडिया पर आई तो वायरल हो गई और रणवीर बुरी तरह ट्रोल हो गए। साथ ही समय रैना को अपना इस यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट करने पड़े और पुलिस ने उन्हें भी समन भेजा था। रणवीर ने इस मामले में माफी मांगी थी लेकिन लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया है। अब आगे क्या होगा ये मुंबई पुलिस बता सकती है लेकिन फिलहाल रणवीर पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।