Rakhi Sawant on Saif Ali Khan: राखी सावंत ने मांगी सैफ अली खान के लिए दुआ, वीडियो में हुईं इमोशनल

Rakhi Sawant on Saif Ali Khan

Rakhi Sawant on Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे इंडस्ट्री को हिला दिया है। हाल ही में एक घटना में, सैफ को चाकू से हमलाकर घायल किया गया था, जिस पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने चिंता जताई है। इनमें राखी सावंत भी शामिल हैं, जिन्होंने इस हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की। राखी ने एक वीडियो शेयर कर अपनी चिंता जाहिर की और सैफ की सलामती की कामना की।

राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत चिंताजनक है और सैफ अली खान को लेकर वह काफी परेशान हैं। राखी ने कहा कि सैफ को इस प्रकार के हमले से बचाना बहुत जरूरी है, और इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि वह सैफ की सलामती की दुआ करती हैं और आशा करती हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।

सैफ अली खान के लिए राखी सावंत ने मांगी दुआ (Rakhi Sawant on Saif Ali Khan)

सैफ अली खान पर हमले के बाद से उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। इस हमले की वजह से सैफ को गंभीर चोटें आई थीं, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, सैफ की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इस हमले ने न केवल सैफ के परिवार और फैंस को बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरे आघात में डाल दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ansar Akram (@ansarakramuae)

राखी सावंत का यह वीडियो कई लोगों के दिलों को छू गया। उन्होंने इस घटना के बाद अपनी चिंता और समर्थन व्यक्त किया। राखी ने अपने वीडियो में कहा कि सैफ अली खान एक सशक्त और प्रभावशाली अभिनेता हैं, जिनकी हर फिल्म में एक अलग ही ऊर्जा होती है। उनके लिए यह समय कठिन है, लेकिन वह विश्वास करती हैं कि सैफ इस मुश्किल घड़ी से जल्द बाहर निकलेंगे।

इस घटना पर बॉलीवुड के अन्य सितारे भी अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। सैफ अली खान के फैंस और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सदस्य भी इस हमले को लेकर गहरी चिंता जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं भेजी जा रही हैं।

सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, और राखी सावंत जैसे सितारे इस घटना पर गहरी चिंता जता रहे हैं। यह घटना यह दिखाती है कि सेलिब्रिटीज को भी कभी-कभी अनावश्यक हिंसा का शिकार होना पड़ता है। सैफ की सलामती के लिए हर कोई दुआ कर रहा है, और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और अपना काम जारी रखेंगे।

कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला?

15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर एक चोर घुस आया था. रात में 1.30 के आस-पास उस चोर को सैफ की मेड ने देखा और वो चिल्लाई तो सैफ उठकर आए। चोर करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह अली खान के कमरे में जाने लगा तो सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन चोर ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया जो गले, पीठ और शरीर में दूसरी जगह लगी लेकिन गंभीर चोट पीठ और गले में लगी। रात में ही सैफ को लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए हैं और अगले दिन सैफ की दो सर्जरी हुई जिसके बाद वो खते से बाहर हैं। अब पुलिस चोर की तलाश कर रही है और कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Saif Ali Khan Family Tree: सैफ अली खान के परिवार में कौन-कौन हैं? जानें पटौदी खानदान से बॉलीवुड तक, सबकुछ

Saif Ali Khan Family Tree

Saif Ali Khan Family Tree: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का नाम इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित और रॉयल परिवारों में लिया जाता है। उनका परिवार एक तरफ बॉलीवुड की चकाचौंध से जुड़ा है, तो दूसरी तरफ पटौदी के नवाबों की शाही विरासत भी उनके साथ जुड़ी हुई है। सैफ का परिवार हमेशा से ही मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।

सैफ अली खान के परिवार में कौन-कौन है? (Saif Ali Khan Family Tree)

पटौदी खानदान का इतिहास बहुत पुराना है जो अफगानिस्तान से शुरू हुआ। यहां से सैफ के पूर्वज आए और फिर क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक पूरा खानदान फैल गया। चलिए आपको सैफ अली खान की फैमिली ट्री के बारे में बताते हैं।

सैफ अली खान के पिता: मंसूर अली खान पटौदी

सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक थे। उन्हें ‘टाइगर पटौदी’ के नाम से भी जाना जाता था। 1962 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली और 21 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा कप्तान बने। उनकी कप्तानी में भारत ने कई यादगार जीत दर्ज की। मंसूर अली खान पटौदी का क्रिकेट के प्रति समर्पण और शाही अंदाज़ ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

सैफ की मां: शर्मिला टैगोर

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फिल्मों से की और फिर हिंदी सिनेमा में कदम रखा। शर्मिला टैगोर ने अपने जमाने में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें “अराधना” और “अमर प्रेम” जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी अदाकारी और खूबसूरती ने उन्हें हिंदी सिनेमा में एक खास पहचान दिलाई। शर्मिला टैगोर भारतीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं।

सैफ की पहली पत्नी: अमृता सिंह

सैफ अली खान की पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी। अमृता ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं। सैफ और अमृता की शादी काफी चर्चा में रही, क्योंकि अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं। हालांकि, 13 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया। इस शादी से सैफ को दो बच्चे हैं – सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।

सैफ और अमृता के बच्चे: सारा अली खान और इब्राहिम अली खान

सारा अली खान, सैफ और अमृता की बेटी, आज बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस में से एक हैं। सारा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “केदारनाथ” से की और अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित किया। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी सादगी और नटखट अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं।

इब्राहिम अली खान, सैफ और अमृता के बेटे, अभी फिल्मों में नहीं आए हैं, लेकिन वे अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। उनकी लुक्स की तुलना सैफ के युवा दिनों से की जाती है, और फैंस को उम्मीद है कि वे भी जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

सैफ की दूसरी पत्नी: करीना कपूर खान

2004 में अमृता से तलाक के बाद, सैफ अली खान ने 2012 में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की। करीना बॉलीवुड की सबसे सफल और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे “जब वी मेट”, “3 इडियट्स”, और “बजरंगी भाईजान”। सैफ और करीना की जोड़ी को ‘सैफीना’ के नाम से जाना जाता है, और यह जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस जोड़ी मानी जाती है।

सैफ और करीना के बच्चे: तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान

सैफ और करीना के दो बेटे हैं – तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था और वह अपनी क्यूटनेस और मीडिया में पॉपुलैरिटी के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया और फैंस तैमूर की हर गतिविधि पर नज़र रखते हैं, और वह छोटी उम्र में ही एक सेलेब्रिटी बन चुके हैं।

2021 में सैफ और करीना के दूसरे बेटे जहांगीर अली खान का जन्म हुआ। हालांकि, जहांगीर को तैमूर जितना मीडिया अटेंशन नहीं मिला, लेकिन धीरे-धीरे वह भी अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

सैफ अली खान का बॉलीवुड करियर

सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में फिल्म “परंपरा” से की, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म “दिल चाहता है” और “हम तुम” से। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। सैफ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे “ओमकारा”, “लव आज कल”, और “तान्हाजी”। वह अपने अलग अंदाज और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और इंडस्ट्री में खुद को एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित कर चुके हैं।

सैफ अली खान का परिवार सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनकी शाही पृष्ठभूमि और क्रिकेट के इतिहास से भी उनका गहरा नाता है। उनका परिवार हमेशा से ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है। चाहे वह उनके माता-पिता हों, उनकी पत्नियाँ हों, या उनके बच्चे, सैफ का परिवार हमेशा से सुर्खियों में रहा है।

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान ने अमृता सिंह पर कितने रुपये दिए थे? जानें शादी से तलाक तक की कहानी

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बॉलीवुड में कई सितारों के तलाक हुए हैं लेकिन पटौदी खानदान का एक ऐसा तलाक जिसके चर्चे आज भी होते हैं। वो तलाक था सैफ अली खान और अमृता सिंह का जो 2004 में हुआ था। अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ को करोड़ों रुपये एलिमनी के तौर पर देने पड़े थे। सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी, जो उम्र के अंतर और असामान्य मेल के कारण चर्चा का विषय बनी रही। अमृता, सैफ से 12 साल बड़ी थीं, और दोनों ने इंडस्ट्री को चौंकाते हुए शादी का फैसला लिया। इस शादी से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी-तलाक (Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce)

सैफ अली खान, पटौदी के नवाब, बॉलीवुड के शाही खानदान से आते हैं, जबकि अमृता सिंह पहले से ही एक सफल एक्ट्रेस थीं। उम्र का अंतर इस रिश्ते का हमेशा चर्चित पहलू रहा, लेकिन दोनों ने समाज की परवाह किए बिना शादी की। उनकी शादी ने कई लोगों को चौंकाया, खासकर इस बात को लेकर कि अमृता बॉलीवुड की बड़ी अदाकाराओं में से थीं और सैफ उस समय नए थे। दोनों की केमिस्ट्री और उनके जीवन में अनुकूलता ने कुछ सालों तक सबको हैरान किया।

करीब 13 साल तक साथ रहने के बाद, सैफ और अमृता का रिश्ता धीरे-धीरे टूटने लगा और 2004 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। सैफ के करियर की बढ़ती चुनौतियाँ और व्यक्तिगत तनाव दोनों के रिश्ते पर असर डालने लगे थे। कहा जाता है कि सैफ की बढ़ती फिल्मी व्यस्तताएँ और उनके जीवन में आने वाली अन्य जटिलताएं इस तलाक का मुख्य कारण थीं।

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce

सैफ अली खान की अमृता सिंह को एलिमनी

सैफ अली खान ने तलाक के बाद अमृता को भारी एलिमनी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने अमृता को करीब 5 करोड़ रुपये की राशि एलिमनी के रूप में दी। साथ ही, उन्होंने अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी भी निभाई। यह तलाक सैफ के जीवन का कठिन दौर था, क्योंकि उन्हें अपनी आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपने करियर पर भी ध्यान देना था।

तलाक के बाद सैफ-अमृता की लाइफ कैसी है?

तलाक के बाद, सैफ और अमृता दोनों ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया। सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की, जो खुद एक सफल एक्ट्रेस हैं। उनके दो बेटे हैं – तैमूर अली खान और जेह अली खान। सैफ और करीना की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ों में से एक है। दूसरी तरफ, अमृता ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए खुद को समर्पित कर दिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद किया। अमृता ने सारा और इब्राहिम की अकेले परवरिश की और उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार किया।

सैफ के इब्राहिम और सारा से रिश्ते

सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक होने के बावजूद, दोनों ने अपने बच्चों के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखे हैं। सारा अली खान, जो अब बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं, अपने माता-पिता दोनों के साथ गहरे संबंध रखती हैं। सैफ और सारा अक्सर एक साथ समय बिताते देखे जाते हैं, और अमृता सिंह भी सारा की हर फिल्म और करियर के फैसलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी और तलाक की कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है। उम्र के अंतर और समाज की अपेक्षाओं के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को एक समय तक सफल बनाया। हालांकि उनका तलाक हुआ, लेकिन दोनों ने अपने बच्चों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़े।

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Movies: करीना और सैफ की इन फिल्मों को एक बार जरूर देखें, मजा आ जाएगा

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Movies

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Movies: सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी सिर्फ असल जिंदगी में ही नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर भी कमाल की मानी जाती है। ये दोनों न केवल बॉलीवुड के स्टार कपल हैं, बल्कि उनकी फिल्मों में केमिस्ट्री ने भी ऑडियंस का दिल जीता है। हालांकि उन्होंने कुछ ही फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन इन फिल्मों में उनकी जोड़ी ने हमेशा प्रभाव डाला है। इनकी जोड़ी रियल लाइफ में जितनी पसंद की जाती है, रील लाइफ में भी खूब जमती है।

सैफ अली खान और करीना की फिल्में (Saif Ali Khan Kareena Kapoor Movies)

सैफ अली खान और करीना कैफ ने पहली बार 2008 में आई एक फिल्म में काम किया था। इसके बाद इन्होंने साथ में कई फिल्में कीं। चलिए आपको बताते हैं उन 5 फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें सैफ और करीना ने अपने अभिनय और केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया।

1. टशन (2008)

सैफ और करीना की जोड़ी को सबसे पहले “टशन” में देखा गया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं रही, लेकिन दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने ऑडियंस का ध्यान खींचा। इस फिल्म के दौरान सैफ और करीना के बीच असल जिंदगी में भी प्यार पनपा, और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। “टशन” में करीना के ग्लैमरस अवतार और सैफ के चुलबुले किरदार ने सभी का ध्यान खींचा था।

2. कुर्बान (2009)

“कुर्बान” एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सैफ और करीना ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में आतंकवाद और धोखे की कहानी को दिखाया गया था। सैफ और करीना की गंभीर भूमिकाओं ने इस फिल्म को और प्रभावशाली बना दिया था। “कुर्बान” में दोनों के इमोशनल और इंटेंस सीन्स को काफी सराहा गया था। ऑडियंस ने उनके रोमांस के साथ-साथ गंभीर अदायगी की भी तारीफ की।

3. एजेंट विनोद (2012)

“एजेंट विनोद” एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सैफ ने एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया था, जबकि करीना उनकी साथी बनी थीं। फिल्म में दोनों के बीच का रोमांस और एक्शन सीक्वेंस ऑडियंस को पसंद आया। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं हो पाई, लेकिन सैफ और करीना की जोड़ी ने इसे देखने लायक बना दिया था। करीना का ग्लैमरस अंदाज और सैफ का एक्शन अवतार फिल्म की खासियत थे।

4. ओमकारा (2006)

हालांकि इस फिल्म में सैफ और करीना ने रोमांटिक जोड़ी नहीं निभाई थी, लेकिन दोनों के किरदार काफी महत्वपूर्ण थे। “ओमकारा” एक शेक्सपियरियन ड्रामा पर आधारित फिल्म थी, जिसमें सैफ ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था, जो उनके करियर के सबसे चर्चित और सराहे गए किरदारों में से एक है। करीना ने डॉली मिश्रा का किरदार निभाया, जो फिल्म के मुख्य पात्रों में से एक था। दोनों की अदाकारी ने इस फिल्म को यादगार बना दिया।

5. हैप्पी एंडिंग (2014)

इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ करीना का स्पेशल अपीयरेंस था, लेकिन उनकी छोटी-सी भूमिका ने भी ऑडियंस पर गहरा प्रभाव छोड़ा। फिल्म में करीना का किरदार हल्का-फुल्का और मजेदार था, जो सैफ के कैरेक्टर के जीवन में एक नया मोड़ लाता है। इस फिल्म में सैफ का मजेदार अंदाज और करीना की छोटी लेकिन यादगार उपस्थिति ने इसे खास बना दिया।

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी ने हर बार पर्दे पर कुछ नया और दिलचस्प पेश किया है। उनकी फिल्मों में केमिस्ट्री और किरदार ऑडियंस को हमेशा याद रहते हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि भविष्य में भी यह जोड़ी कुछ और बेहतरीन फिल्मों में साथ नजर आएगी, जो सिनेमा के इस शाही जोड़े की विरासत को और आगे बढ़ाएगी।

Taimur Name Controversy: ‘तैमूर’ नाम पर आखिर कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कहा? जिसपर वायरल हुआ करीना और सैफ ने का पुराना बयान

Taimur Name Controversy

Taimur Name Controversy: करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा तैमूर अली खान जब से पैदा हुआ है, तब से ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहा है। तैमूर के नाम को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखने की अनाउंसमेंट की। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस नाम को लेकर नाराजगी जाहिर की, क्योंकि इतिहास में तैमूर लंग एक क्रूर आक्रमणकारी के रूप में जाना जाता है। इस विवाद में अब कुमार विश्वास की टिप्पणी ने फिर से आग में घी डालने का काम किया है।

तैमूर नाम को लेकर विवाद की शुरुआत (Taimur Name Controversy)

2016 में करीना कपूर खान ने जब बेटे को जन्म दिया और सैफ ने बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखा, तभी से सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। लोगों का कहना था कि तैमूर नाम एक ऐतिहासिक आक्रमणकारी का था, जिसने भारत पर हमला किया था और कई निर्दोष लोगों की जान ली थी। इस वजह से बहुत से लोग इस नाम को लेकर नाराज थे। कई लोगों ने इसे भारतीय इतिहास और संस्कृति का अपमान बताया और सोशल मीडिया पर सैफ और करीना को जमकर ट्रोल किया गया।

सैफ और करीना ने क्या दिया था जवाब?

सैफ अली खान और करीना कपूर ने इस विवाद पर पहले भी अपने विचार शेयर किए थे। सैफ ने कहा था कि उनके बेटे का नाम तैमूर रखने का मतलब यह नहीं है कि वह किसी आक्रमणकारी का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें तैमूर नाम का अर्थ पसंद आया, जो ‘लोहा’ या ‘मजबूत’ होता है। यह नाम उनकी पसंद थी, और उन्होंने इसे किसी ऐतिहासिक संदर्भ से जोड़कर नहीं देखा।

करीना कपूर ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि जब तैमूर का जन्म हुआ था, तब यह विवाद बहुत अप्रत्याशित था। उन्होंने कहा कि तैमूर नाम एक सुंदर और ताकतवर नाम है, और वह इस विवाद से बहुत आहत हुई थीं। करीना ने यह भी कहा कि एक मां के लिए यह देखना बहुत मुश्किल था कि लोग उनके बच्चे के नाम पर इतने नाराज हो रहे थे।

कुमार विश्वास ने क्या कहा था?

हाल ही में, मशहूर कवि कुमार विश्वास ने तैमूर नाम के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला दिया। उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान मजाकिया लहजे में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि लोग अपने बच्चों के नाम सोच-समझकर रखें, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह के विवादों का सामना न करना पड़े। उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर भी मिली-जुली रिएक्शंस देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया, जबकि कुछ ने इसे तैमूर नाम के विवाद को फिर से हवा देने का प्रयास माना।

करीना और सैफ ने साधी रही चुप्पी

इस बार करीना और सैफ ने विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और उन्होंने कहा कि वे इस विवाद को लेकर अब ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उनके लिए तैमूर का नाम सिर्फ उनके बेटे का नाम है, और वह इसे ऐतिहासिक विवाद से नहीं जोड़ते। उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन उनके लिए सबसे अहम बात यह है कि उनका बेटा खुश और स्वस्थ है।

तैमूर नाम को लेकर विवाद भले ही सालों से चलता आ रहा हो, लेकिन सैफ और करीना के लिए यह अब कोई मुद्दा नहीं है। उनके लिए तैमूर एक प्यारा नाम है, जिसका मतलब उनके परिवार के लिए खास है। सोशल मीडिया पर उठने वाले इस तरह के विवादों को वे अब गंभीरता से नहीं लेते और अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं।

Kareena Kapoor Bedroom Secret: रात में बेड पर करीना संग होती हैं ये तीन चीजें, एक्ट्रेस ने खोले बेडरूम सीक्रेट

Kareena Kapoor Bedroom Secret

Kareena Kapoor Bedroom Secret: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के पावल कपल में से एक माने जाते हैं. करीना और सैफ अब तो दो बच्चों के माता-पिता भी बन चुके हैं. मालूम हो करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान की शादी पर भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी और ये शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक बन गई थी. इसी बीच करीना का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें करीना ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स शेयर किए थे, इस दौरान एक्ट्रेस ने कई बड़े खुलासे कर डाले थे.

करीना कपूर ने किया बेडरूम सीक्रेट का खुलासा (Kareena Kapoor Bedroom Secret)

दरअसल स्टार वर्सेस फूड की शूटिंग के दौरान अपनी दोस्त तानिया घावरी और अन्य लोगों के साथ करीना (Kareena Kapoor) ने खुलकर बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने दोस्तों ने उनसे सवाल किया था कि वो अपने बेड पर कौन सी तीन चीजें लेकर सोती हैं. करीना ने इस दौरान जवाब देते हुए कहा था कि वो वाइन क बोतल, पजामा और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बेड पर लेकर सोती हैं.

सैफ अली खान से इतनी छोटी हैं करीना

इस दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) संग 11 साल की ऐज गैप को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस बात से उन्हें कभी कोई प्रॉब्लम नहीं रही है. करीना ने इस दौरान कहा था कि सैफ अली खान बेशक उनसे उम्र में बड़े हैं और उनके पहले से दो बच्चे हैं. लेकिन उन्होंने मुझे ठीक होने में काफी मदद की, इतना ही नहीं सैफ ने मुझे खुद से प्यार करना सिखाया.

सैफ के बारे में करीना ने किया ये खुलासा

करीना (Kareena) ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि सैफ अली खान बहुत ही ज्यादा प्राइवेट पर्सन हैं, जिन्हें शो ऑफ करना पसंद नहीं है.करीना ने ये भी बताया कि डेटिंग के दौरान सैफ ने उनसे कहा था कि वो 25 साल के नहीं हैं और वो उन्हें हर रात घर ड्रॉप नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Sridevi Boney Kapoor Love Story:जिसे बांधी इस एक्ट्रेस ने राखी प्रेग्नेंट हो फिर उसी प्रोड्यूसर संग ले लिए साथ फेरे