Shah Rukh Khan Gauri Love Story: 19 की उम्र में 14 की गौरी पर दिल हार बैठे थे शाहरुख, फिर तीन बार की शादी

Shah Rukh Khan Gauri Love Story

Shah Rukh Khan Gauri Love Story: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन करने वाली हैं. इस जश्न में शामिल होने के लिए गौरी खान (Gauri Khan) ने रिपोर्ट की मानें तो 250 लोगों को न्योता भेजा है. अब जब मौका शाहरुख के जन्मदिन का है और गौरी इतने शिद्दत से अपने पति के बर्थडे की तैयारी कर रही हैं, ऐसे में कपल की लव स्टोरी जानना भी बेहद जरूरी है.

14 साल की गौरी पर फिदा हो गए थे शाहरुख

मालूम हो 19 की उम्र में 14 साल की गौरी (Gauri) को देखते ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिदा हो गए थे.लेकिन गौरी को पाना इतना आसान नहीं थे और उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े थे. पहली बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी की मुलाकात 1984 में एक बार में चल रही पार्टी में हुई थी. इस पार्टी में गौरी अपनी फ्रेंड के संग डांस कर रही थीं.

 

गौरी संग डांस करना चाहते थे शाहरुख

इस दौरान गौरी से शाहरुख (Shah Rukh Khan) डांस के लिए पूछना चाहते थे लेकिन उन्हें शर्म आ रही थी. लेकिन हिम्मत जुटा जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गौरी से डांस के लिए पूछा तो उन्होंने बहाना बनाकर टाल दिया था. हालांकि डेस्टिनी ने तो कुछ और ही प्लान किया था.एक तरफ जहां शाहरुख खान गौरी के दीवाने हो गए थे वहीं गौरी भी शाहरुख के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी थीं.

 

गौरी ने ले लिया था रिश्ते से ब्रेक

एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख (Shah Rukh Khan) एक दोस्त बनकर गौरी के घर पर फोन किया करते थे. गौरी को लेकर शाहरुख काफी पोजेसिव हो चुके थे. वहीं गौरी अपने और शाहरुख को रिश्ते को लेकर थोड़ी कंफ्यूज थीं, ऐसे में उन्होंने इस रिश्ते से ब्रेक लेना ठीक समझा. लेकिन गौरी से जुदाई शाहरुख बर्दास्त नहीं कर पाए और अपनी मां से 10 हजार रुपए लेकर अपनी लेडी लव को ढूंढने मुंबई पहुंच गए.

 

गौरी ने किया था शादी के लिए मना

शाहरुख (Shah Rukh Khan) ज्यादा कुछ तो नहीं जानते थे लेकिन उन्हें पता था कि गौरी को समुंदर काफी पसंद है और वो उन्हें वहीं मिल सकती हैं. शाहरुख ने जो सोचा था वो सच हुआ, गौरी के मिलते ही किंग खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. हालांकि गौरी ने शुरू में शाहरुख के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो गौरी को काफी बुरा लगा था, ऐसे में उन्होंने उनसे शादी के लिए हामी भर दी.

 

गौरी-शाहरुख के प्यार में धर्म बनी थी दीवार

शाहरुख (Shah Rukh Khan) की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई थी, क्योंकि गौरी एक हिंदू फैमिली से ताल्लुक रखती थीं. ऐसे में गौरी के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी इटर रिलीजन मैरिज करे. हालांकि, शाहरुख उनके दिल में अपने प्रति प्यार जगाया और उन्हें मना लिया. इसके बाद 1991 में 25 अक्टूबर को कपल ने धूमधाम से शादी की. सबसे मजेदार बात तो ये है कि शाहरुख ने एक ही दिन में तीन ट्रेडिशन- हिंदू, मुस्लिम और रजिस्टर तरीके से शादी की थी.

शाहरुख-गौरी के हैं तीन बच्चे

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की शादी को अब 33 साल हो चुके हैं. इस कपल के तीन बच्चे हैं- सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान.

 

ये भी पढ़ें:- Namrata Malla Bold Photo: भोजपुरी इंडस्ट्री की उर्फी जावेद है ये एक्ट्रेस, बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाती हैं इंटरनेट का टेंपरेचर