Kareena Kapoor Opened Up: करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत रिफ्यूजी से की थी. आज की तारीख में करीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने अभी तक के करियर में करीना (Kareena Kapoor) ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में करीना (Kareena Kapoor) ने सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक के संग काम किया. करीना ने एक बार अपने को स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर बड़ा खुलासा किया था.करीना ने ये भी कहा था कि जब भी वो अक्षय कुमार के संग रोमांस करती हैं तो उन्हें बहुत अजीब महसूस होता है. जानिए इसके पीछे की वजह क्या है…
करीना को अक्षय कुमार संग रोमांस करने में महसूस होता है अजीब
दरअसल,अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के संग करीना कपूर (Kareena Kapoor) दोस्ती, टशन, अजनबी और ऐतराज जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन करीना ने एक बार ये भी कहा था कि जब वो अक्षय कुमार के संग रोमांटिक सीन देती हैं तो उन्हें बहुत ही ज्यादा अजीब महसूस होता है.
View this post on Instagram
”
करिश्मा संग काम कर चुके हैं अक्षय
इसके पीछे की वजह को बताते हुए करीना (Kareena Kapoor) ने कहा कि उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अक्षय कुमार संग कई फिल्मों में रोमांस किया है. अब वो अक्षय के साथ फिल्मों में रोमांटिक होती है.
View this post on Instagram
”
अक्षय संग खेलती थीं करीना
करीना ने ये भी कहा था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के संग जब करिश्मा फिल्मों में काम करती थीं तब वो स्कूल में थीं. करीना ने आगे कहा कि जब वो स्कूल से करिश्मा के सेट पर जाती थीं तो अक्षय के संग खेला करती थीं.
View this post on Instagram
”
करीना ने बताई वजह
करीना (Kareena Kapoor) कहती हैं कि कभी वो मेरी बहन के को-स्टार हुआ करते थे और आज मैं उनके संग रोमांस करती हूं. यही वजह है कि अक्षय संग काम करने में मुझे बहुत ही ज्यादा अजीब महसूस होता है.
View this post on Instagram
”
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अजय देवगन की फिल्म सिंघन अगेन रिलीज हुई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आए हैं. हालांकि सिंघम अगेन में करीना को अजय देवगन की पत्नी के कैरेक्टर में देखा गया.
ये भी पढ़ें:–Tabu Physically Molest: नशे में धूत इस एक्टर ने बचपन में तब्बू संग की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल