Tharmomether Song : नम्रता मल्ला ने अश्लीलता की सारी हदें की पार,’Thermometer’ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, हेडफोन लगा कर अकेले में देखें ये वीडियो

Tharmomether Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का हाल ही में नया सॉन्ग थर्मामीटर (Tharmomether) रिलीज हुआ है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. गाने में नम्रता (Namrata Malla) के सेक्सी मूव्स देखने को मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा ये सॉन्ग अपने अश्लील लिरिक्स को लेकर सुर्खियों में है.नम्रता मल्ला अक्सर ही अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.

बोल्ड अदाओं को देख छूटेंगे पसीने

अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो काफी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलेंगी. इसी बीच अपने नए गाने में नम्रता (Namrata Malla) ने लटको-झटकों से लोगों को दीवाना बना दिया था, इन सबके बावजूद इस गाने (Tharmomether)  का लिरिक्स इतना अश्लील है कि आप इसे हेडफोन लगाकर अकेले में ही सुने तो ज्यादा बेहदतर होगा. नम्रता मल्ला (Namrata Malla) के लेटेस्ट सॉन्ग थर्मामीटर (Tharmomether)  को यूट्यूब पर 15 मई को रिलीज किया गया था.

टीजर शेयर कर दी थी जानकारी

गाने को रिलीज हुए महज 6 दिन हुए हैं और व्यूज 21.6 मिलिनयन है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नम्रता के थर्मामीटर सॉन्ग को दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग की रिलीज से पहले नम्रता (Namrata Malla) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर शेयर कर जानकारी दी थी कि उनका नया गाना थर्मामीटर (Tharmomether)  रिलीज होने वाला है.

बढ़ गया है इंटरनेट का पारा

एक्ट्रेस ने लिखा था ये गाना नहीं तापमान है, थर्मामीटर (Tharmomether) से बढ़ेगा हर दिल का पारा. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि रिलीज के बाद इस गाने इंटरनेट का पारा हर तरह से बढ़ा दिया है. रिलीज होते ही ये गाना खूब वायरल होने लगा है. नम्रता (Namrata Malla) के लेटेस्ट सॉन्ग को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज के जादू से सजाया है.

नम्रता मल्ला है इंटरनेट संसेशन

वहीं इस गाने (Tharmomether)  के बोल लिखे और म्यूजिक को अजय सिंह ने कंपोज किया है. सूरज कोटच ने गाने को डायरेक्ट किया है और पुनीत कपूर ने प्रोड्यूस किया है. नम्रता (Namrata Malla) का ये कोई पहला गाना नहीं है जिसने सोशल मीडिया के तापमान को बढ़ा दिया है, उनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो सोशल मीडिया पर बवाल मच जाता है. वीडियो सॉन्ग के अलावा नम्रता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो भी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं वो पल भर में वायरल हो जाती है.

ये भी पढ़ें:-Youtuber Jyoti Malhotra: कौन है ज्योति मल्होत्रा? जिसने देश से की गद्दारी, पाकिस्तान जाकर किया था ये काम

Leave a Comment