क्यों जिंदगी भर प्यार के लिए तरहसी रही ये एक्टेस?

मधुबाला का जन्म सन 1933 की 14 फरवरी को हुआ

मधुबाला की शादी किशोर कुमार के साथ हुई थी, जो उस दौर के चर्चित सिंगर थे

कहते हैं कि अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए मधुबाला लंदन जा रहीं थीं,लंदन जाने से ठीक पहले किशोर कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था

इसके बाद किशोर कुमार और मधुबाला शादी करके साथ-साथ लंदन गए थे. हालांकि, लंदन में डॉक्टर ने मधुबाला का चेकअप करते ही बता दिया था कि उनके पास हद से हद 2 साल का समय है

किशोर कुमार अपने काम के सिलसिले में बेहद व्यस्त रहते थे और उनके पास इतना समय भी नहीं होता था कि वे मधुबाला से मिल पाएं

मधुबाला का ज़्यादातर वक्त अकेलेपन में आंसू बहाते हुए बीता था

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर कुमार से पहले मधुबाला का नाम दिलीप कुमार के साथ भी जुड़ चुका था.

एक समय दिलीप साहब और मधुबाला जिनका असल नाम बेगम मुमताज जेहन देहलवी था काफी सीरियस रिलेशन में थे

हालांकि, किन्हीं कारणों से इनकी शादी नहीं हो सकी थी