Youtuber Jyoti Malhotra: पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में छा गई हैं. दरअसल, ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. ज्योति का ताल्लुक हरियाणा के हिसार से है. ज्योति एक पॉपुलर ट्रैवल यूट्यूबर हैं,जिनका यूट्यूबर पर ट्रैवल विद जो के नाम से चैनल है. ज्योति (Jyoti Malhotra) के यूट्यूबर पर 377,000 सब्सक्राइबर हैं.जबसे ज्योति का पाकिस्तान से कनेक्शन निकल कर सामने आया है अब वो इंडिया में संचालित होने वाले कथित पाकिस्तान से जुड़े जासूस नेटवर्क की चल रही जांच में अहम मुद्दा बन चुकी हैं.
हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार
ज्योति (Jyoti Malhotra) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत की संवेदनशील जानकारी देती हैं, इसी मामले में उन्हें हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.ज्योति की गरफ्तारी होने और उनके कबूलनामे के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की आगे जांच करेगी.
दानिश से ऐसे किया था कॉन्टैक्ट
2023 में ज्योति (Jyoti Malhotra) नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के कॉन्टैक्ट में आई थीं. इस पूरे मामले में दानिश हैंडलर के रूप में काम करता रहा. दानिश ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया गुर्गों से मिलवाया.साथ ही एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार कॉन्टैक्ट में रहा.ज्योति 2023 में दो बार पाकिस्तान गईं. इस दौरान ज्योति की मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज जैसे लोगों से हुई.
View this post on Instagram
”
एजेंट के संग गई थी बाली
इतना ही नहीं बल्कि ज्योति (Jyoti Malhotra) इंडोनेशिया के बाली शहर में खुफिया एजेंट के संग यात्रा पर भी गई थीं.अधिकारियों के अनुसार ज्योति हरियाणा में चल रहे एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हैं. ज्योति के साथ-साथ छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें ज्योति पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को सोशल मीडिया पर दिखाने का प्रेशर था.
पाकिस्तान में की थी गुर्गों से मुलाकात
ज्योति (Jyoti Malhotra) जब पाकिस्तान गई थीं तो उन्होंने दानिश के कहने पर अली अहसान नामक एक दूसरे शख्स से मुलाकात की थी. जिसने ज्योति को रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के खुफिया नेटवर्क के लोगों से मिलवाया.पुलिस ने बताया कि उन लोगों के संग संवेदनशील जानकारी शेयर करने और पहचान से बचने के लिए ज्योति ने अपने फोन में उनके नंबर को फर्जी नाम से सेव किया.
राम मंदिर का किया था दर्शन
ज्योति (Jyoti Malhotra) जब पाकिस्तान गई थीं तो उन्होंने वहां स्थित 5000 साल पुराने मंदिर के भी दर्शन किए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ज्योति ने लिखा 5000 साल पुराने इतिहास वाले सबसे बड़े हिंदू मंदिर में भारतीय लड़की.आंसुओं के इस पवित्र तालाब में स्नान करें, आपके सभी पाप धुल जाएंगे!.
View this post on Instagram
”
ज्योति (Jyoti Malhotra) ने आगे बताया कि कटाक्ष राज के अंदर स्थित इस तालाब के बारे में यही मान्यता है. मान्यता के अनुसार कटाक्ष राज मंदिर में जो तालाब है वो भगवान शिव द्वारा अपनी पत्नी सती की मृत्यु के बाद बहाए गए आंसुओं से बना था. कहा जाता है कि इस मंदिर परिसर का नाम संस्कृत शब्द कटाक्ष से लिया गया है, जिसका मतलब होता है आंसू भरी आंखें.
ये भी पढ़ें:-Samantha Ruth Prabhu Relationship: इस शख्स के संग रिलेशनशिप में हैं सामंथा रुथ प्रभु, पब्लिक किया रिलेशनशिप?