YRKKH Serial Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द आएगा लीप, अभिरा और अरमान के संग होगी ये घटना!

YRKKH Serial Leap: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.शो में हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से दर्शकों का इंट्रेस्ट और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अभिरा और अरमान ने पौद्दार हाउस छोड़ दिया है और एक गरीब मोहल्ले में जाकर छोटे से घर में जाकर शिफ्ट हो गए हैं. मां शिवानी पत्नी अभिरा के संग अरमान ने अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी है, अब अपना पूरा फोकस अरमान अपनी बीवी और मां पर रख रहा है.

लेकिन इतनी आसानी से अरमान का अतीत उसका पीछा भी छोड़ने वाला नहीं है. इसी बीच अभिरा के पास विद्या पहुंचेगी और अरमान से एक मुलाकात करवाने की सिफारिश करेगी. शो में देखने को मिलेगा कि विद्या अपने अहंकार को छोड़ अरमान से माफी मांगने जा ही रही होगी, तभी कावेरी इस बीच में टांग अड़ा देगी.

कावेरी कसेगी अभिरा पर तंज (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

इतना ही नहीं अभिरा पर कावेरी तंज कसते हुए कहेगी कि वो कभी मां नहीं बन सकती है, इतना ही नहीं वो विद्या को भी खरी-खोटी सुनाएगी. इसका मतलब ये है कि जब सबकुछ ठीक होने वाला होगा कावेरी एक बार फिर से जहर घोल देगी और सबकुछ बर्बाद हो जाएगा.इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही ये रिश्ता के मेकर्स शो में 3 महीने का लीप लाने वाले हैं, जिसके बाद देखा जा सकता है कि मां बनने के लिए अभिरा अस्पताल के चक्कर काटती हुई नजर आने वाली है.

 

अरमान-अभिरा को होगा बच्चा खोने का दुख (YRKKH Serial Leap)

शो में देखने को मिलेगा कि अपने इमोशन्स को अभिरा कंट्रोल नहीं कर पाएगी और वो अरमान के सामने अपने दिल की बात कहेगा और बताएगी कि बच्चा खो देने का उसको कितना दुख है. अभिरा और अरमान दोनों को इस बात का एहसास होते हुए नजर आएगा कि बच्चे के बिना उनका परिवार बिल्कुल अधूरा है.लीप के बाद शो में दिखाया जाएगा कि आईवीएफ के जरिए अभिरा और अरमान माता-पिता बनने की कोशिश करेंगे. लेकिन य़े ट्रीटमेंट भी दुर्भाग्य से फेल हो जाएगा और उन्हें एक बार फिर से निराश होना पड़ेगा.

पेरेंट्स बनने के लिए अरमान-अभिरा उठाएंगे ये कदम

ऐसे में डॉक्टर अरमान और अभिरा को सरोगेसी की सलाह देगा और कहेगा कि अब यही विकल्प बचा हुआ है.डॉक्टर की बात सुनकर अरमान और अभिरा शॉक्ड हो जाएंगे, उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आएगा कि आखिर क्या करना चाहिए.ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में और क्या ट्विस्ट एंड टर्न आएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. या फिर अरमान और अभिरा की खुशियों में कावेरी पौद्दार आग लगाने का कोई नया तरीका सोचती हुई नजर आएंगी..ये जानने के लिए बने रहें पॉपकर्न मूड के साथ…

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor On Sex Scene: करीना कपूर फिल्मों में करना चाहती हैं सेक्स सीन? एक्ट्रेस ने कहा-कहानी के लिए ये सब….

 

Leave a Comment