Zeba Bakhtiar love Life: फ़िल्म ‘हिना’ से पॉपुलर एक्ट्रेस जेबा बख़्तियार (Zeba Bakhtiar) ने 4 शादी की हैं। जेबा ने हाल ही में अपने पति संग तलाक होने के बाद अपने बच्चे की कस्टडी पाने के किए की हुई मशक्कत के बारे में बताया है। आइए जानते हैं की क्या है मामला?
एक्ट्रेस ज़ेबा बख़्तियार (Zeba Bakhtiar) ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश में खूब पॉपुलर हुई थी। जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ने हाल ही में अपने पूर्व पति अदनाम सामी से हुआ तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जेबा ने बताया है कि उन्हें अपने बच्चें की कस्टडी पाने के लिए कई सारी दिक्कतों से झूझना पड़ा है। उन्होंने फिल्मी जगत में खूब नाम कमाया है लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में उन्हें काफ़ी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। जेबा बख्तियार ने 4 शादी की है।
जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) अपने बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले ही थी मैरिड
1965 में जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) का जन्म पाकिस्तान की एक बेहद प्रभावशाली परिवार में हुआ था। जेबा बख्तियार ने अपने ही शहर में रहने वाले सलमान गिलानी से 1982 में शादी कर ली थी। उस समय जेबा की उम्र केवल 17 साल की थी। हालांकि दोनों का रिश्ता जायदा दिनों तक टिक ना सका। शादी के 5 साल बाद ही जेबा बख्तियार ने तलाक ले लिया। जिसके बाद 1980 में जेबा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात की।
View this post on Instagram
”
कपूर परिवार ने जेबा (Zeba Bakhtiar) को अनारकली में देख बनाया ऋषि कपूर की हीरोइन
जेबा पाकिस्तानी थी उन्होंने अपने करियर की शुरुवात पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘अनारकली’ से डेब्यू किया। इस सीरियल में उनको बहुत पसंद किया गया। इससे उन्होंने काफ़ी नाम और सोहरत पाई। कपूर परिवार ने जब जेबा बख्तियार को उनके पाकिस्तानी सीरियल में देखा तो वो उनसे भौत प्रभावित हुए और जेबा बख्तियार को बॉलीवुड फिल्मी करियर में ले आयें। कपूर परिवार ने जेबा बख्तियार को फ़िल्म ‘हिना’ में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अपनी जबरदस्त ऑनस्क्रीन परफॉर्मेस से सबको अपना दीवाना बना लेने वाले एक्टर ऋषि कपूर की फ़िल्म में हीरोइन का ऑफर दे दिया। जिसके बाद यह फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई। जिसने जेबा को पाकिस्तान के साथ सत्य भारत में भी फेमस कर दिया।
जावेद जाफरी संग जेबा ने रचाई छुपकर शादी (Zeba Bakhtiar love Life)
जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) की मुलाकात अभिनेता और डांसर जावेद जाफरी से मुंबई में हुई। जिसके बाद दोनों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली। जेबा और जावेद की ये गुपचुप वाली शादी एक साल से जायदा नहीं टिक सकी। जेबा जावेद ने 1989 में शादी की और 1990 में दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग कर ली।
View this post on Instagram
”
पूर्व पाकिस्तानी और भारतीय सिंगर अदनान सामी संग रचाई तीसरी शादी
जावेद जाफरी से अलग होने के बाद जेबा बख्तियार के जीवन में पूर्व पाकिस्तानी और भारतीय सिंगर अदनान सामी ने दस्तक दी। जेबा ने फिर से 1993 में अदनान सामी स्व शादी की और ये रिश्ता भी जायदा समय टिक ना सका। जेबा ने अदनान से 1997 में तलाक ले लिया। दोनों का रिश्ता वीएस हद तक खराब हो गया था की दोनों के बीच काफ़ी लंबे समय तक मुक़दमबाज़ी चली थी।
काम ना मिल पाने पर लौटी आपके मुल्क पाकिस्तान
जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) का बॉलीवुड करियर भी बहुत ही जल्द खत्म हो गया। उन्होंने बॉलीवुड में काम की तलाश की। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला। जिसके बाद जेबा वापस अपने देश पाकिस्तान में जाकर सेटल हो गई। पाकिस्तान में ही जेबा में टीवी सीरियल में कम कर्मा शुरू किया। साथ ही कई फिल्मों में चोट किरदार निभायें। बाद में जेबा ने सोहेल लगरी से 2008 में शादी कर ली। हालाँकि सोहेल ने जेबा संग अपने रिश्ते को लेकर पब्लिकली कभी बात नहीं की है।
View this post on Instagram
”
जेबा के दो पति है पाकिस्तानी और दो है हिंदुस्तानी
जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ने सलमान और सोहेल से शादी की। ये दोनों ही पाकिस्तान में हैं। जेबा ने सलमान से शादी अपने एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले की और सोहेल से शादी उन्होंने तब की जब उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला तो वो वापस पाकिस्तान में चली गई। वहीं जेबा के दो पति अदनान सामी और जावेद जाफरी भारत में रहते हैं।